सार

गृहमंत्री अमित शाह ने 13 साल के अंतराल के बाद परिवार के साथ सिनेमाघर जाकर फिल्म देखी। उन्होंने इसे स्पेशल दिन बताया है। अमित शाह ने फिल्म की तारीफ़ की है, जिस पर अक्षय कुमार ने इमोशनल नोट भी लिखा है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क.  अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर 'सम्राट पृथ्वीराज' (Samrat Prithviraj) की रिलीज से पहले बुधवार रात को नई दिल्ली में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) पत्नी सोनल शाह के साथ शामिल हुए। स्क्रीनिंग के दौरान अमित शाह पर फिल्म का रंग चढ़ा देखा गया। तभी तो वे ठीक उसी अंदाज में पत्नी सोनल को 'चलिए हुकुम' कहते दिखाई दिए, जिस अंदाज़ में फिल्म के कैरेक्टर्स एक-दूसरे से बात करते हैं। 

अमित शाह ने 13 साल बाद थिएटर में देखी फिल्म

अमित शाह ने फिल्म देखने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा, "मैंने अपनी फैमिली के साथ 13 साल बाद थिएटर में जाकर फिल्म देखी है। यह हमारे परिवार के लिए बहुत खास दिन था, क्योंकि हम थिएटर की आखिरी पंक्ति में स्टारकास्ट और प्रोड्यूसर्स के साथ बैठे हुए थे।"

अमित शाह ने की फिल्म की तारीफ़

फिल्म के बारे में बताते हुए अमित शाह ने कहा, "इतिहास का छात्र रहने के नाते मैंने न केवल भारत की सासंकृतिक विरासत को दर्शाती इस फिल्म का आनंद लिया, बल्कि भारतीयों के लिए इसके महत्व को भी समझा।"

अक्षय कुमार इमोशनल हुए

जब केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने फिल्म की तारीफ़ की तो अक्षय कुमार इमोशनल हो गए। उन्होंने अमित शाह के साथ वाली अपनी एक फोटो शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है, "मेरे लिए बहुत ही भावुक कर देने और गर्वित होने वाली शाम।  माननीय गृहमंत्री अमित शाह जी को 'सम्राट पृथ्वीराज दिखाने' का दुर्लभ सम्मान मिला। उनकी हमारी फिल्म के लिए प्रशंसा ने हमारी मेहनत सफल कर दी।"

क्या प्रधानमंत्री को फिल्म दिखाएंगे अक्षय?

इससे पहले फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान जब अक्षय से पूछा गया था कि क्या वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फिल्म दिखाना चाहेंगे तो उन्होंने कहा था, "मैं क्या दिखाना चाहूंगा। उनको देखना होगा तो वो अपने आप ही देख लेंगे। मैं कौन होता हूं दिखाने वाला।"

शुक्रवार को रिलीज हो रही फिल्म

शुक्रवार को रिलीज हो रही 'सम्राट पृथ्वीराज' का निर्देशन डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर हैं, जो बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। संजय दत्त, सोनू सूद और मानव विज की भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका है।

और पढ़ें...

KK के निधन पर शोक जताया तो बादशाह पर भड़क गया सोशल मीडिया यूजर, पूछा- तू कब मरेगा?

जॉनी डेप की सबसे गरीब,उम्र में सबसे छोटी पत्नी रहीं एम्बर हर्ड, संपत्ति बेचकर भी नहीं जुटा पाएगी मुआवजे की रकम

KK की मौत से चंद मिनट पहले का CCTV VIDEO वायरल, आखिरी समय में ऐसी हो रही थी सिंगर की हालत

Samrat Prithviraj : रिलीज से पहले ही दो जगह बैन हुई अक्षय कुमार की फिल्म