
मुंबई। बाहुबली प्रभास (Prabhas) और साउथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) की अपकमिंग फिल्म राधे श्याम (Radhe shyam) का एक गाना 'आशिकी आ गई' (Aashiqui Aa Gayi) हाल ही में रिलीज हुआ है। इस गाने में प्रभास और पूजा की रोमांटिक जोड़ी लोगों को खूब पसंद आ रही है। ये रोमांटिक गाना सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रेंड कर रहा है। गाने को महज कुछ ही घंटों में 22 मिलियन (2 करोड़ 20 लाख) से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
इस गाने में प्रभास बेहद रोमांटिक अंदाज में पूजा (Pooja Hegde) को Kiss करते नजर आ रहे हैं। गाने को बेहद खूबसूरत लोकेशंस पर फिल्माया गया है। इस गाने को मिथुन और अरिजीत सिंह (Arijeet Singh) ने मिलकर गाया है। गाने के बोल मिथुन (Mithun) ने ही लिखे हैं। गाने में देखा जा सकता है कि प्रभास बारिश में भीगते हुए पूजा हेगड़े का इंतजार करते हैं और फिर दोनों बाइक पर बैठकर एक रोमांटिक ड्राइव पर निकल जाते हैं। अगले ही पल दोनों को समुंदर किनारे एक-दूसरे की बाहों में खोए हुए देखा जा सकता है।
14 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म :
वीडियो की शुरुआत में पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) प्रभास (Prabhas) से कहती हैं- अपने आप को रोमियो समझते हो? जवाब में प्रभास कहते हैं, उसने प्यार में जान दी थी मैं उस टाइप का नहीं हूं। फिर पूजा कहती हैं- लेकिन मैं जूलियट हूं…मुझसे प्यार करोगे तो मारे जाओगे। इसके बाद प्रभास कहते हैं- मैं सिर्फ Flirtation चाहता हूं। इस डायलॉग के बाद दोनों रोमांटिक हो जाते हैं। बता दें कि फिल्म का डायरेक्शन राधा कृष्ण कुमार ने किया है। भूषण कुमार, वामसी, प्रमोद और प्रसीधा इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। यह फिल्म 14 जनवरी, 2022 को रिलीज होगी। वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रभास जल्द ही डायरेक्टर ओम राउत की मोस्टअवेटेड फिल्म आदिपुरुष में राम का रोल प्ले करते नजर आएंगे। इस फिल्म में कृति सेनन सीता और सैफ अली खान लंकेश के किरदार में नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें -
14 बार की इस हीरोइन ने प्रेग्नेंट होने की कोशिश पर हर बार हुई फेल, फिर इनकी सलाह से ऐसे बनी मां
खुले बाल, हाथ में कप और स्वैग दिखाती नजर आई Kareena Kapoor तो बहनोई संग यहां दिखे Salman Khan
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।