
मुंबई. साउथ फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की फिल्म राधे श्याम (Radhe Shyam) इसी महीने के शुरुआत में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हालांकि, फिल्म को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। सिनेमाघरों में फ्लॉप साबित होने के बाद अब मेकर्स ने फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने का मन बनाया है। सामने आ रही खबरों की मानें तो फिल्म राधे श्याम को 1 अप्रैल को प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा। ये फिल्म तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज की आएगी। बता दें कि ये फिल्म सिनेमाघरों में महज 21 दिन ही चल पाई। फिल्म में प्रभास के साथ पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) लीड रोल में है। इस फिल्म के अलावा इस हफ्ते ओटीटी पर कुछ और फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने जा रही है।
मौत के 2 साल बाद रिलीज हो रही ऋषि कपूर की फिल्म
आपको बता दें कि ऋषि कपूर का आखिरी फिल्म शर्माजी नमकीन उनकी मौत के करीब 2 दो साल बाद रिलीज हो रही है। इस फिल्म का प्रीमियर 31 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर किया जाएगा। वैसे, इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही ऋषि कपूर का निधन हो गया था और उनके बाद इस फिल्म के बचे हुए हिस्से की शूटिंग परेश रावल ने पूरी की थी। फिल्म जूही चावला लीड रोल में है। वहीं, क्रिकेटर प्रवीण तांबे की बायोपिक कौन प्रवीण तांबे भी ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। ये फिल्म 1 अप्रैल को डिज्नी हॉट स्टार पर रिलीज होगी। इस फिल्म में प्रवीण का किरदार श्रेयश तलपड़े ने निभाया है। फिल्म के डायरेक्टर जयप्रदा देसाई है।
- इन फिल्मों के साथ कुछ वेब सीरीज भी अलग-अलग ओटीटी फ्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की जाएगी। आपको बता दें कि 30 मार्च को टेनेट वेब सीरीज स्ट्रीम की जाएगी। ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है। डिज्नी हॉट स्टार पर सुपर हीरो वेब सीरीज मून नाइट स्ट्रीम होने जा रही है। इसके अलावा 31 मार्च को डॉग्स वे होम देखने को मिलेगी। वहीं 1 अप्रैल को बैटल फ्रीस्टाइल देखी जा सकेगी।
कातिलाना अदाओं से मिथुन चक्रवर्ती की बहू ने हिला डाला सबको, TV शो अनुपमा में चला रही हुस्न का जादू
अगर ये जिद पर नहीं अड़ी होती तो करिश्मा कपूर के पति होते अक्षय खन्ना, 47 की उम्र में भी है कुंवारे
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।