Prithviraj : मां को याद कर इमोशनल हुए अक्षय कुमार, आंखों में आंसू लिए बोले- काश आज मेरी मां इस दुनिया में होती

अपनी अपकमिंग फिल्म 'पृथ्वीराज' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान अक्षय कुमार को अपनी मां की बेहद याद आई। वे उन्हें याद कर भावुक हो गए और बोले कि काश उनकी मां आज इस दुनिया में होती तो उन पर बहुत गर्व महसूस करती।

मुंबई. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर बहुप्रतीक्षित फिल्म 'पृथ्वीराज' (Prithviraj) का ट्रेलर सोमवार को रिलीज हो गया है। ट्रेलर लॉन्चिंग के लिए रखे गए इवेंट के दौरान अक्षय अपनी मां अरुणा भाटिया को याद कर इमोशनल हो गए। अक्षय के मुताबिक, 'पृथ्वीराज' उनके करियर की बहुत जरूरी फिल्म है और ऐसे मौके पर उनकी मां का इस दुनिया में न होना उन्हें बहुत खल रहा है।

'काश मेरी मां आज यहां होती, उसे बहुत गर्व होता'

Latest Videos

अक्षय ने कहा, "सबसे पहले तो मैं यह कहना चाहूंगा कि अपने 30 साल के करियर में मैं पहली बार इतनी बड़ी हिस्टोरिकल फिल्म कर रहा हूं। यह मेरे लिए सम्मान की बात है। मेरा जीवन सफल हो गया, जो  मुझे यह मौक़ा मिला।" इसके आगे अक्षय ने इमोशनल होते हुए कहा, "इस फिल्म में काम कर मैं खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं। काश मेरी मां यहां होतीं, उन्हें भी बहुत गर्व होता।" गौरतलब है कि पिछले साल सितम्बर में अक्षय कुमार के जन्मदिन से एक दिन पहले उनकी मां का निधन हो गया था।

'दुनियाभर के बच्चों को देखनी चाहिए यह फिल्म'

अक्षय ने आगे कहा, "मुझे डायरेक्टर डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किताब 'पृथ्वीराज रासो' दी थी और मैं इसे पढ़कर काफी प्रभावित हुआ। मैं शक्तिशाली शासक को समझना शुरू किया। मैं वाकई चाहता हूं कि पूरी दुनिया इस योद्धा के बारे में जाने। न केवल भारत, बल्कि दुनियाभर के बच्चे यह फिल्म देखें। यह एक शिक्षा देने वाली फिल्म है। आप अपने बच्चों को दिखाएं कि पृथ्वीराज की कहानी क्या थी।

अक्षय ने इवेंट के दौरान कहा कि वे सरकार से निवेदन करेंगे कि स्कूलों में यह फिल्म दिखाना अनिवार्य किया जाए, ताकि बच्चे सम्राट पृथ्वीराज चौहान के बार में जान सकें। बकौल अक्षय, "फिल्म में दिखाई गई हर चीज सही है। यह हुआ है, लेकिन हम इसके बारे में नहीं जानते। मैं वाकई हैरत में हूं। डॉ. साहब (चंद्रप्रकाश द्विवेदी) ने 18 साल तक इस फिल्म पर रिसर्च की। यह उनकी मेहनत का ही परिणाम है।"

क्या प्रधानमंत्री मोदी को दिखाएंगे फिल्म?

जब अक्षय कुमार से पूछा गया कि क्या वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) को यह फिल्म दिखाना चाहेंगे तो उन्होंने कहा, "अगर वे फिल्म देखना चाहेंगे तो किसी भी वक्त देख सकते हैं। मैं क्या दिखाऊंगा।"

3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही इस फिल्म में अक्षय के अलावा मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar), संजय दत्त (Sanjay Dutt), सोनू सूद (Sonu Sood) और मानव विज  (Manav Vij)की भी महत्वपूर्ण भूमिका है।

धर्म के लिए जिया हूं, धर्म के लिए मरूंगा.. ऐसे धांसू डायलॉग्स से भरी पड़ी है अक्षय कुमार की 'पृथ्वीराज'

अक्षय कुमार ने मजबूरी में की थी 'द कश्मीर फाइल्स' की तारीफ़! फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने किया दावा

KGF Chapter 2: चौथे वीकेंड भी फिल्म ने की बंपर कमाई, इंडियन बॉक्स ऑफिस पर छुआ 950 करोड़ रु. के कलेक्शन का आंकड़ा

Prithviraj Trailer: एक्शन, इमोशन के साथ रोंगटे खड़े कर देने वाला है हर सीन, खूब जचे अक्षय कुमार

पृथ्वीराज: अक्षय कुमार बोले- जब मैंने पहली बार फिल्म की स्क्रिप्ट सुनी तो मेरे रौंगटे खड़े हो गए थे

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM