Priyanka Chopra के सिर पर चोट गहरी चोट, खून से लथपथ चेहरा होने के बाद भी नहीं छोड़ी अपनी आइसक्रीम

Published : May 19, 2022, 02:06 PM ISTUpdated : May 23, 2022, 04:20 PM IST
 Priyanka Chopra के सिर पर चोट गहरी चोट, खून से लथपथ चेहरा होने के बाद भी नहीं छोड़ी अपनी आइसक्रीम

सार

प्रियंका मौजूदा समय में अपनी अपकमिंग  हॉलीवुड डेब्यू वेब सीरीज सिटाडेल ( Hollywood debut web series Citadel) की शूटिंग में विजी हैं । उन्होंने इसकी एक झलक भी अपने फैंस के लिए शेयर की है। इसके बारे में बात करते हुए, एक्ट्रेस ने  अपने कटे हुए चेहरे की एक तस्वीर शेयर की है, वहीं वो सिर पर चोट, खून से लथपथ चेहरे के बावजूद आइसक्रीम खाना नहीं छोड़ रही हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Priyanka Chopra's passion for ice cream : प्रियंका चोपड़ा ( Priyanka Chopra) एक ऐसी ऐक्ट्रेस हैं जो डिफरेंट फील्ड में एक्टिव रहती हैं। प्रियंका वर्ल्ड सिनेमा में भी अब किसी परिचय की मोहताज नहीं है। वो सोशल मीडिया पर भी उतनी ही एक्टिव रहती हैं। उनके फैंस हर अदा पर मर मिटते हैं।  दोस्ताना मूवी की एक्ट्रेस समय-समय पर इंटरनेट यूजर्स को अपनी लाइफ के डिफरेंट शेडस से अपडेट करती रहती है। 

हॉलीवुड में वेब सीरीज में डेब्यूको तैयार प्रियंका

प्रियंका मौजूदा समय में अपनी अपकमिंग  हॉलीवुड डेब्यू वेब सीरीज सिटाडेल ( Hollywood debut web series Citadel) की शूटिंग में विजी हैं । उन्होंने इसकी एक झलक भी अपने फैंस के लिए शेयर की है। इसके बारे में बात करते हुए, एक्ट्रेस ने  अपने कटे हुए चेहरे की एक तस्वीर शेयर की है, वहीं वो सिर पर चोट, खून से लथपथ चेहरे के बावजूद आइसक्रीम खाना नहीं छोड़ रही हैं। 

चोटों और खून से लथपथ दिखा चेहरा
तस्वीर को अपनी इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए मिसेस निक जोनस लंच में आइसक्रीम खाते हुए लिखा, “दोपहर के भोजन के लिए आइसक्रीम। हॉलीवुड की इस वेब सीरीज के एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान प्रियंका का चेहरा नकली चोटों और खून से लथपथ दिखाई दे रहा है।

प्रियंका ने पूछा फैंस से सवाल

बुधवार को, उन्होंने अपने कटे हुए चेहरे की एक तस्वीर पोस्ट की थी, इसके बाद उन्होंने अपने फॉलोअर्स से सोशल मीडिया हैंडल पर पर पूछा था कि, "क्या आपके पास काम के दौरान ऐसे कठिन दिन आते हैं ?" इसमें उन्होंने एक स्माइल वाला इमोटिकॉन भी जोड़ा था। 

बेटी का वेलकम करके बेहद खुश है जोनस-चोपड़ा

हाल ही में, जनवरी में अपने हसबैंड और सिंगर निक जोनस के साथ अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनास का वेलकम किया है। इसके बाद वे फिर से अपने शो की शूटिंग व्यस्त हो गई हैं। उन्होंने इसके लिए भी एक पिक शेयर करके कहा है कि “Back to work. Citadel.” इस बीच, Citadel के बारे में बात करते हुए, उन्होंने बताया कि यह एवेंजर्स फेम के रूसो भाइयों द्वारा अभिनीत ( Russo brothers of the Avengers fame ) है। यह सबसे anticipated projects में से एक है । प्रियंका इंटरनल स्टार रिचर्ड मैडेन (Richard Madden) के साथ मिलकर काम करेंगी, इसका प्रीमियर अमेज़न प्राइम वीडियो पर होगा।
 

और पढ़ें...

14 साल बाद तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ रहे शैलेश लोढ़ा , ये 9 एक्टर्स भी कह चुके शो को अलविदा

10 PHOTOS में देखें नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी का किसान अवतार, आज भी गाँव जाकर खेतों में करने लगते हैं काम

पत्नी नम्रता शिरोड़कर से 4 साल छोटे हैं महेश बाबू, इन 10 एक्ट्रेसेस ने भी अपने लिए कम उम्र के पार्टनर चुने

6 साल छोटे बिजनेसमैन से हो गया राखी सावंत को प्यार, लेकिन एक वजह से लग रहा डर

'...महादेव' की पार्वती ने कर ली गुपचुप सगाई, देखें बीच पर हुई इस सेरेमनी की 5 रोमांटिक PHOTOS

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Border 2 ने किया Dhurandhar का खेल खत्म, 50 वें दिन की इतनी कमाई
Palak Muchal के भाई ने किया 40 लाख का फ्रॉड? Palaash Muchhal ने दी सफाई