प्रियंका चोपड़ा ने आखिर क्यों शेयर की थी बेटी के अस्पताल में भर्ती होने की खबर? पति निक जोनस ने बताई वजह

प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस ने एक इंटरव्यू में मालती मैरी के पिता बनने का अनुभव साझा किया। साथ ही मालती के अस्पताल में भर्ती होने की खबर सार्वजानिक करने के पीछे की वजह भी बताई।

एंटरटेनमेंट डेस्क. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और उनके पति निक जोनस (Nick Jonas) इसी साल जनवरी में बेटी मालती मैरी चोपड़ा के पैरेंट्स बन गए थे। लेकिन उन्हें मालती को लगभग 100 दिन तक अस्पताल के एनआईसीयू में भर्ती रखना पड़ा था। खुद प्रियंका और निक ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी साझा की थी। अब निक जोनस ने इसके पीछे की वजह उजागर की है।

निक ने क्या कुछ बताया?

Latest Videos

निक ने भाई जो के साथ मिलकर एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में कहा, "मुझे लगता है कि हमने जो सोशल मीडिया पर साझा किया, वह एक तरह से हमारी भावनाएं थीं। जाहिर तौर पर हमारी बच्ची के घर आने पर आभार। लेकिन अस्पताल में रहते हुए उसकी यात्रा का हिस्सा बनने वाले हर शख्स के लिए कई तरीकों से यह आंख खोलने वाला अनुभव है और मुझे लगता है कि यह साझा करना बेहद जरूरी था। लोगों को यह सुनिश्चित कराना जरूरी था  कि उनकी यात्रा चाहे कुछ भी हो, चाहे डायबिटीज या कोई और चुनौती आ जाए, आप अकेले नहीं हैं। प्री (प्रियंका) को एक साथी के रूप में पाकर आभारी हूं, जो पूरे समय चट्टान की तरह साथ खड़ी रही और अब भी साथ है।"

पिता बनने के बाद का अनुभव साझा किया

पिता बनने के बाद की अपनी जिंदगी के बारे में निक कहते हैं, "हर दिन चुनौतियों और शानदार पलों से भरा होता है और चीजें दिमाग से परे होती हैं। मैं उसे बढ़ता देखने में वक्त दे रहा हूं। यह खूबसूरत राइड है। मैं इस कदर प्यार से भरा हूं, जिसके बारे में बता नहीं सकता।"इससे पहले एक इंटरव्यू में निक जोनस ने कहा था कि मालती उनके लिए भगवान के दिए हुए तोहफे की तरह है। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया था कि मालती के आ जाने के बाद उनके परिवार में चार बेटियां (तीन बाकी भाइयों की) हो गई हैं। 

मई में प्रियंका घर लाईं अपनी बेटी

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की बेटी का जन्म सेरोगेसी से हुआ है। यह डिलीवरी अप्रैल में होनी थी, लेकिन कुछ कॉम्प्लिकेशन के चलते जनवरी में ही करानी पड़ी। प्री-मैच्योर बेबी होने की वजह से उन्हें मालती को अस्पताल में ही रखना पड़ा था। मई में प्रियंका और निक लगभग 100 दिन बाद उसे घर लेकर आए।

और पढ़ें...

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शैलेश लोढ़ा ला रहे शो, जानिए 'तारक मेहता...' छोड़ने के सवाल पर क्या बोले?

डिजास्टर साबित हुई अक्षय कुमार की 'सम्राट पृथ्वीराज', 200 करोड़ के बजट में बनी बस इतने कलेक्शन पर सिमट गई

मां को याद कर रो पड़े अनिल कपूर, आर्थिक तंगी के दिनों की बात करते छलक आए आंसू

रणबीर कपूर ने किया करन जौहर के शो पर जाने से इनकार, उनके मुंह पर ही बोल दी इतनी बड़ी बात

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना