हस्बैंड के साथ पीसी ने डाली रोमांटिक PHOTO, सास ने कह डाली ऐसी बात

Published : Jul 28, 2019, 01:25 PM IST
हस्बैंड के साथ पीसी ने डाली रोमांटिक PHOTO, सास ने कह डाली ऐसी बात

सार

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टा अकाउंट पर मियामी में बर्थडे की छुट्टियों की फोटोज पोस्ट की। इन तस्वीरों में प्रियंका अपने हस्बैंड निक के साथ काफी खुश नजर आ रही हैं। पिंक कलर की बिकिनी में पीसी की इन फोटोज को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। 

मियामी: प्रियंका की इन खूबसूरत तस्वीरों को पेरिस हिलटन से लेकर उनकी सास डेनिस जोनास ने भी लाइक किया है। इनमें से एक तस्वीर में प्रियंका निक के पैरों को पकड़ कर लेटी हैं। इसके कैप्शन में पीसी ने लिखा है- माई हार्ट। वहीं इस तस्वीर पर उनकी सास ने कमेंट करते हुए लिखा - माई फेवरिट। 


प्रियंका ने अपने पोस्ट में कलरफुल स्ट्रिपड ड्रेस में भी एक तस्वीर शेयर की। बता दें कि प्रियंका के इस बर्थडे बैश में उनकी मां मधु चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा भी शामिल हुए थे।  

 

इससे पहले सोशल मीडिया पर प्रियंका की केक कटिंग वीडियो भी वायरल हुई थी, जिसमें वो लाल सिन्दूर में काफी गॉर्जियस नजर आ रही थीं।  
 

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar ने दंगल को पछाड़ा, अक्षय खन्ना की मूवी ने 12 वें दिन तोड़ा 3 मूवी का रिकॉर्ड
आखिर कौन है Border 2 के टीजर में सिर्फ 4 सेकंड के लिए दिखी ये हीरोइन?