प्रिंयका चोपड़ा ने पेरिस के स्विमिंग पूल में दिखाया बेहद हॉट अंदाज़, Swimsuit में शेयर किया वीडियो

प्रिंयका चोपड़ा ने वीडियो शेयरकिया है, वहीं वे   कैप्शन में कह रही हैं कि “यहां मैं  उन दोस्तों और परिवार के लिए आभार महसूस कर रही हूं, जो समझते हैं कि क्वालिटी टाइम में साइलेंट रहा जा सकता है। यह सब भी संभव है।"
 

एंटरटेनमेंट डेस्क। प्रिंयका चोपड़ा अपने बिंदास अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं। वे अपनी शर्तों पर ही जिंदगी जीती हैं। इस समय वे फ्रांस में मौजूद हैं, वहीं काम के साथ आरम के लम्हों को बेहद खुशनुमा अंदाज़ में बिता रही हैं। उन्होंनेअपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें  Priyanka  को छुट्टी पर पूल में चिल करते हुए देखा जा सकता है । 

वे कैप्शन में कह रही हैं कि “यहां मैं  उन दोस्तों और परिवार के लिए आभार महसूस कर रही हूं, जो समझते हैं कि क्वालिटी टाइम में साइलेंट रहा जा सकता है। यह सब भी संभव है।"

Latest Videos

ईडन द गार्डन ऑफ वंडर्स की कराई लॉन्चिंग
इस हफ्ते की शुरुआत में प्रियंका ने फ्रांस की राजधानी पेरिस से एक के बाद एक स्टाइलिश लुक में खुद को पेश किया है। एक्ट्रेस को हाल ही में बुलगारी के चार नए ब्रांड एंबेसडर में से एक के रूप में घोषित किया गया था। वह पिछले हफ्ते फ्रांस की राजधानी ज्वैलरी ब्रांड के नए कलेक्शन लॉन्च इवेंट 'ईडन द गार्डन ऑफ वंडर्स' में शामिल होने के लिए पहुंची थीं।

 

पहले इवेंट के लिए प्रियंका  बोल्ड आउटफिट पहना था। इसमें वे चमकीले सेफ्रॉन कलर  के प्लंज नेक सेक्विन इवनिंग गाउन पहने नज़र आई थी। उन्हें हॉलीवुड अभिनेता ऐनी हैथवे और गायिका लिसा के साथ तफरी करते देखा गया था।

 

दूसरे इवेंट में उन्होंने ब्लैक गाउन में जलवा बिखेरा था । ये गाउन तो क्रिटक्स को बेहद पसंद आया था। इसे लंदन स्थित कॉउचर डिजाइनर रॉबर्ट वुन ( couture designer Robert Wun) ने डिजाइन किया था।
 

 

वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका के कुछ हॉलीवुड के प्रोजेक्ट हैं। पिछले महीने तक वह अपनी वेब सीरीज़, सिटाडेल की शूटिंग में व्यस्त थीं, जिसे रूसो ब्रदर्स प्रोड्यूस कर रहे हैं। द्वारा निर्मित है। ये ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर हिट होगी। 'एंडिंग थिंग्स' और 'इट्स ऑल कमिंग बैक टू मी' भी पाइपलाइन में हैं। जहां तक ​​बॉलीवुड की बात है तो उन्हें फरहान अख्तर की 'जी ले जरा' के लिए साइन किया गया है।

 

ये भी पढ़ें
अब ऐसी दिखने लगी CID की टीम, इंस्पेक्टर दया-अभिजीत को पहचानना मुश्किल, श्रेया का बढ़ गया इतना वजन

जब मुंबई आई थी दिशा पाटनी तो खर्चा चलाना तक था मुश्किल, आज है करोड़ों की मालकिन, रहती है आलीशन घर में

कभी जिनके नाम पर ही चल जाती थीं फिल्मे, अब वही हैं सबसे फिसड्डी, शाहरुख-आमिर पर्दे से गायब, सलमान लगातार फेल

12 साल की बेटी के सामने ही मारता-पिटता था पति राजा चौधरी, फिर पुराने दिनों को याद कर रोई श्वेता तिवारी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts