नाम की जगह Nick Jonas की पत्नी लिखने पर भड़की Priyanka Chopra, गुस्से में कह डाली इतनी बड़ी बात

प्रियंका चोपड़ा हाल ही में एक बात को लेकर काफी नाराज नजर आई।  दरअसल, न्यूज रिपोर्ट्स में कुछ इस तरह से उनका नाम लिया गया कि उन्हें ये बात बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगी। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में इसका जिक्र भी किया है। 

मुंबई. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) हाल ही में एक बात को लेकर काफी नाराज नजर आई। दरअसल वे इन दिनों दूसरे कामों के साथ ही अपनी हॉलीवुड फिल्म द मैट्रिक्स रिसरेक्शंस (The Matrix Resurrection) प्रमोशन भी कर रही हैं। वहीं, न्यूज रिपोर्ट्स में कुछ इस तरह से उनका नाम लिया गया कि उन्हें ये बात बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगी। बता दें कि कुछ रिपोर्ट्स में उन्हें निक जोनस (Nick Jonas) की पत्नी कहा गया था, जिससे वे काफी अपसेट नजर आई। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में इसका जिक्र भी किया है। यही नहीं प्रियंका ने इस पर अपना रिएक्शन भी दिया है। उन्होंने लिखा- बहुत दिलचस्प है कि मैं अब तक कि सबसे मशहूर फिल्म फ्रेंचाइजी में से एक का प्रमोशन कर रही हूं, और मुझे अभी भी द वाइफ ऑफ.. कहा जाता है।


प्रियंका चोपड़ा ने ये भी कहा
प्रियंका चोपड़ा ने पूछा कि प्लीज मुझे बताएं कि ये अब भी महिलाओं के साथ कैसे होता है? क्या मुझे अपने बायो में अपना आईएमडीबी लिंक जोड़ना चाहिए? दिलचस्प ये है कि इस पोस्ट में प्रियंका ने पति को भी इसमें टैग किया है। आपको बता दें कि प्रियंका अपनी अपकमिंग फिल्म को कई प्लेफॉर्म पर प्रमोट कर रही है। द मैट्रिक्स रिसरेक्शंस में कीनू रीव्स, कैरी-ऐनी मॉस, जैडा, नील पैट्रिक हैरिस, याह्या अब्दुल-मतीन 2, जोनाथन ग्रॉफ़ नजर आएंगे। फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों और एचबीओ मैक्स पर रिलीज होगी।

Latest Videos


मोस्ट एडमायर्ड वुमन-2021 की लिस्ट में पीसी
प्रियंका चोपड़ा ने मोस्ट एडमायर्ड वुमन-2021 की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। इस साल टॉप 10 की इस लिस्ट में अपनी जगह बनाने वाली प्रियंका इकलौती इंडियन एक्ट्रेस हैं।  खबरों की मानें तो पिछले साल वे 15वें नंबर पर थीं। लेकिन साल अपनी रैंकिंग में बढ़ोतरी करते हुए उन्होंने 10वां स्थान हासिल किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस सर्वे में 38 देशों के कुल 42,000 लोगों को शामिल किया गया था। इस लिस्ट में ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) को 13वां स्ठान मिला है।


- वहीं, प्रियंका चोपड़ा ने भी हाल ही में अपनी मैरिज लाइफ के बारे में बात की थी। उन्होंने  लेडीज फर्स्ट विद लॉरा ब्राउन पॉडकास्ट में बताया था कि निक और मैं अपनी प्रोफेशनल जिंदगी अपने हिसाब से जीते हैं। कोई किसी के काम में इंटरफेयर नहीं करता है। क्योंकि हमें पता है कि हमारे करियर के लिए क्या सही है और क्या गलत। हम खुद ही इतनी दूरी तय करके आए हैं। हालांकि हम एक दूसरे के साथ चर्चा करते हैं। लेकिन फैसला खुद का होता है। 


-प्रियंका फिल्मों में एक्ट‍िंग के अलावा प्रोडक्शन भी करती हैं। पर्पल पेबल्स प‍िक्चर्स नाम से एक्ट्रेस का प्रोडक्शन हाउस है। इसके बैनर तले वो वेंट‍िलेटर, सर्वन, पाहुना, फायरबैंड, पानी, द स्काई इज प‍िंक, द व्हाइट टाइगर जैसी फिल्में प्रोड्यूस कर चुकी हैं।

 

ये भी पढ़ें-
Bigg Boss 15: पति की गोद में बैठ सरेआम रोमांस करने लगी Rakhi Sawant तो सकपका गए ये लोग, ऐसा था रिएक्शन

Suresh Oberoi Birthday: पाकिस्तान से आकर इस शख्स ने इंडस्ट्री में मचाया तहलका, आवाज के दम पर चला जादू

Bipasha Basu के साथ-साथ एक और लड़की को भी डेट कर रहे थे John Abraham, 1 गलती ने खोल दी थी सारी पोल

John Abraham Birthday:बचपन में ऐसे दिखते थे जॉन अब्राहम, कमाते हैं करोड़ों पर आज भी रिक्शा से चलते हैं मां बाप

दो चोटी में बेहद क्यूट लगी Anushka Sharma-Virat Kohli की लाडली, पलभर के लिए भी बेटी को नहीं किया खुद से दूर

17 साल पहले इस वजह से चली गई थी Salman Khan के इस को-एक्टर की जान, जानें अब कौन-कौन हैं फैमिली में

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh