कंगना रनौत की 'धाकड़' फ्लॉप होने पर प्रोड्यूसर को बेचना पड़ा ऑफिस ! दीपक मुकुट ने बताई सच्चाई

धाकड़ के निर्माता दीपक मुकुट के बारे में ये कहा जा रहा है कि धाकड़ फिल्म के फ्लॉप होने के बाद उन्हें लोन चुकाने के लिए अपना ऑफिस छोड़ना पड़ा है। दीपक ने इन खबरों को बकवास और निराधार बताया  है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Dhaakad producer reacts to reports that he sold his office : कंगना रनौत की मूवी धाकड़ के प्रोड्यूसर ने फिल्म के फ्लॉप होने के बाद हो रही चर्चाओं पर अपना बयान दिया है।  निर्माता ने उन खबरों पर रिएक्शन दिया है, जिसमें कहा जा रहा है कि फिल्म फ्लॉप होने पर उन्हें अपना ऑफिस बेचना पड़ा है। धाकड़ निर्माता दीपक मुकुट ने बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के औंधे मुंह गिरने और इससे होने वाले आर्थिक नुकसान पर बड़ी ही साफगोई से अपनी बात रखी है। दीपक ने इन खबरों को बकवास और निराधार बताया  है। बता दें कि  कंगना रनौत के लीड रोल  वाली यह फिल्म मई 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

ओटीटी रिलीज पर भी अफवाहें गरम 
धाकड़ के निर्माता दीपक मुकुट के बारे में ये कहा जा रहा है कि धाकड़ फिल्म के फ्लॉप होने के बाद उन्हें लोन चुकाने के लिए अपना ऑफिस छोड़ना पड़ा है। एक नए इंटरव्यु में, दीपक ने  ये भी स्पष्ट किया है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन क्यों नहीं कर पाई। उन्होंने उन रिपोर्टों पर भी प्रतिक्रिया दी है जिसमें कहा जा रहा कि इसके  बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन के कारण धाकड़ को ओटीटी रिलीज में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।

Latest Videos

प्रोड्यूसर ने बताई सच्चाई
एक अखबार को दिए इंटरव्यु में दीपक ने लोन चुकाने लिए ऑफिसको बेचने की खबरों को बेसलैस बताया है। उन्होंने स्पष्ट किया, “ये निराधार अफवाहें हैं और बिल्कुल गलत हैं। मैंने पहले ही ज्यादातर नुकसान की वसूली कर ली है और जो कुछ भी बचा है उसकी भी जल्द वसूली हो जाएगी।” बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के प्रदर्शन के बारे में बोलते हुए, उन्होंने कहा, "हमने धाकड़ को बहुत विश्वास के साथ बनाया था ।  ये मूवी का प्रोडक्शन बहुत शानदार तरीके से किया गया ता। मुझे नहीं पता कि क्या गलत हुआ, लेकिन मैं यह भरोसा करता हूं कि यह लोगों की पसंद है, वे क्या देखना चाहते हैं, वे किस मुद्दे पर रिएक्ट करते हैं। लेकिन हमारे मुताबिक, हमने एक अच्छी, महिला प्रधान स्पाई एक्शन थ्रिलर मूवी बनाई थी। जिसपर हम गर्व महसूस करते हैं।

 बस इतनी कमाई कर पाई फिल्म 
रजनीश घई ( Razneesh Ghai) द्वारा निर्देशित एक्शन फिल्म धाकड़ इस साल 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में कंगना रनौत के साथ शाश्वत चटर्जी, अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता ( Saswata Chatterjee, Arjun Rampal and Divya Dutta ) भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म का निर्माण दीपक और सोहेल मकलाई ने किया है। कुछ रिपोर्टों के मुताबिक, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहद खराब प्रदर्शन किया है, बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ रुपए का आंकड़ा भी पार नहीं किया है। 

ये भी पढ़ें

इतनी डीप नेक ड्रेस में दिखी अंकिता लोखंडे, हाथ से छुपाना पड़ा क्लीवेज तो लोगों ने सुनाई खूब खरी-खोटी

माही विज को घर के कुक ने दी जान से मारने की धमकी, अब इस बात को लेकर खौफ में TV की बालिका वधू

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM