सिद्धू मूसेवाला के 'हत्यारे' से अक्षय कुमार को दिलाई जान से मारने की धमकी, पंजाबी एक्टर गिरफ्तार

पंजाबी एक्टर करतार चीमा पर आरोप है कि उन्होंने NSUI के अध्यक्ष अक्षय कुमार से 25 लाख रुपए उधार लिए थे, जो वे लौटा नहीं रहे हैं। इसी विवाद में उन्होंने गैंगस्टर गोल्डी बरार से अक्षय को धमकी दिलवाई है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले गैंगस्टर गोल्डी बरार के साथ एक घटना को लेकर पंजाबी फिल्मों के एक्टर करतार चीमा का नाम जोड़ा गया है। NSUI के अध्यक्ष अक्षय कुमार ने आरोप लगाया है कि चीमा ने बरार के जरिए उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। इसके बाद अमृतसर की सिविल लाइन्स पुलिस द्वारा करतार चीमा को हिरासत में ले लिया गया है।

पैसों के लेनदेन का है विवाद

Latest Videos

अक्षय कुमार का दावा है कि उन्होंने करतार चीमा को 25 लाख रुपए उधार दिए थे, जो उन्होंने बाद में लौटाए नहीं। इसी को लेकर दोनों में विवाद चल रहा है। अक्षय ने आरोप लगाया है कि चीमा ने गैंगस्टर गोल्डी बरार से जान से मारने की धमकी दिलवाई है और कहा है कि एक भी पैसा नहीं लौटाया जाएगा। अक्षय ने यह भी कहा कि पहले उन्होंने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। लेकिन सोमवार को उन्होंने पुलिस को लिखित में एक शिकायत दी है। सिविल लाइन के एसएचओ अमोलकदीप सिंह कहलों ने कहा कि वे फिलहाल मामले की जांच कर रहे हैं।

बरार ने ली सिद्धू हत्याकांड की जिम्मेदारी

सोशल मीडिया पर एक फेसबुक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें गैंगस्टर गोल्डी बरार ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली है। इस पोस्ट में दावा किया है कि अकाली दल के एक नेता की हत्या के मामले में सिद्धू मूसेवाला का नाम सामने आया था, जिसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसलिए उन्होंने उन्हें जान से मार दिया।

पोस्ट में लिखा है, "मैं सचिन बिश्नोई धत्तरानवली, लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लेते हैं। उसका नाम विक्की मिड्डूखेड़ा और गुरलाल बरार की हत्या के कनेक्शन में आया था। बावजूद उसके  पुलिस ने कुछ नहीं किया।" यह फेसबुक पोस्ट पंजाबी में लिखी है। इसमें जिस विक्की मिड्डूखेड़ा नाम के शख्स का जिक्र किया गया है, वह यूथ अकाली दल के नेता रहे हैं। अगस्त 2021 में उनकी हत्या कर दी गई थी। बता दें कि बरार को लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप का  करीबी माना जाता है।

रविवार को हुई सिद्धू मूसेवाला की हत्या

28 साल के पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या रविवार को मानसा के पास जवाहरके गांव में की गई। उस वक्त वे अपनी महिंद्रा थार में सवार थे। बता दें कि सिद्धू मूसेवाला पर अपने गानों के माध्यम से गन कल्चर को बढ़ावा देने का आरोप था।

और पढ़ें...

 

Sidhu Moose Wala की तरह ही हुई थी पंजाब के इस 28 साल के सिंगर की हत्या, उम्र, वजह, तरीका, सब एक जैसा

5 पंजाबी सिंगर जिनकी मौत कम उम्र में हो गई, एक की तो हत्या बिलकुल 28 साल के सिद्धू मूसेवाला की तरह हुई थी

शाहरुख़ 14 करोड़ तो 12 करोड़ की कार से चलते हैं अक्षय कुमार, सबसे महंगी कारों के मालिक हैं ये 8 बॉलीवुड स्टार

इनकम टैक्स भरने में शाहरुख़ खान पर भारी पड़ते हैं ऋतिक रोशन, ये हैं सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts