15 दिन में चौथी मौत: 18 साल की मॉडल ने रात 1 बजे तक की बॉयफ्रेंड से बात, 2 बजे नानी को पंखे से लटकी मिली

Published : May 30, 2022, 01:39 PM ISTUpdated : May 30, 2022, 02:14 PM IST
15 दिन में चौथी मौत: 18 साल की मॉडल ने रात 1 बजे तक की बॉयफ्रेंड से बात, 2 बजे नानी को पंखे से लटकी मिली

सार

बीते 15 दिन में बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री में चार एक्ट्रेसेस और मॉडल्स की ख़ुदकुशी का मामला सामने आ चुका है। खास बात यह है कि इन चारों मॉडल्स की उम्र 18 से 25 साल के बीच है और सभी ने फांसी लगाकर ही जान दी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री में एक्ट्रेसेस और मॉडल्स की ख़ुदकुशी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को फिर एक 18 साल की एक्ट्रेस, मॉडल और मेकअप आर्टिस्ट ने सीलिंग फैन से लटककर जान दे दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, सरस्वती दास (Saraswati Das) नाम की इस मॉडल-एक्ट्रेस को रात दो बजे के करीब उनकी नानी ने फंदे पर लटकते हुए  देखा। वे उन्हें फंदे से उतारकर नजदीकी अस्पताल ले गईं, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बीते 15 दिन में यह किसी एक्ट्रेस की ख़ुदकुशी का चौथा मामला है।

रात में नानी के पास सोई थी मॉडल

पुलिस के मुताबिक़, शनिवार रात सरस्वती नानी के साथ ही सोई थीं। रात करीब 2 बजे जब नानी ने अपने बगल में सरस्वती को नहीं पाया तो उन्होंने उन्हें ढूंढना शुरू किया तो वे दूसरे कमरे में पंखे से लटकी मिलीं।

17 साल से मामा के यहां रह रही थीं सरस्वती

रिपोर्ट्स में सरस्वती के फैमिली मेंबर्स के हवाले से लिखा है कि वे पिछले 17 साल से कोलकाता के बेदियाडांगा में अपनी मां आरती दास के साथ मामा के यहां रहती थीं। क्योंकि उनके पिता ने उन्हें छोड़ दिया था। वहीं, पुलिस के एक ऑफिसर ने बताया, "माध्यमिक परिक्षा पास करने के बाद सरस्वती ने पढ़ाई छोड़ दी थी और वे ट्यूशन पढ़ाने और मॉडलिंग इंडस्ट्री में जॉब तलाशने लगी थीं। कहा जा रहा है कि उनका किसी से अफेयर था और रिश्ते में कुछ तनाव के कारण वे कुछ समय से डिप्रेशन में चल रही थीं।"

रात 1 बजे तक बॉयफ्रेंड से बात की

पुलिस ऑफिसर्स ने यह भी बताया कि सरस्वती के फोन रिकॉर्ड के अनुसार रात करीब एक बजे तक वे अपने बॉयफ्रेंड से बात कर रही थीं। उनके मुताबिक़, दोनों के बीच रविवार को होने वाली किसी मीटिंग को लेकर बहस चल रही है।

सुसाइड नोट नहीं मिला

पुलिस के मुताबिक़, मॉडल के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट्स का इंतज़ार किया जा रहा है, जिससे मौत की असली वजह का खुलासा होगा। 

15 से 27 मई के बीच इन एक्ट्रेसेस ने की ख़ुदकुशी

15 मई को 25 साल की बांग्ला एक्ट्रेस पल्लवी डे की मौत का मामला सामने आया था। वे सीलिंग फैन से लटकी मिली थीं, लेकिन उनके परिवार ने मौत पर संदेह जताया था। 25 मई को 21 साल की मॉडल और एक्ट्रेस बिदिशा डे को उनके अपार्टमेंट में मृत पाया गया। इसके दो दिन बाद ही 27 मई को बिदिशा डे की दोस्त व मॉडल और एक्ट्रेस मंजूषा नियोगी ने पंखे से लटककर जान दे दी। वे भी लगभग 21 साल की ही थीं।

और पढ़ें...

Paresh Rawal Birthday:देखें 'बाबूराव' के 10 चुनिंदा डायलॉग्स,सिनेमाहॉल में जिन पर खूब बजीं सीटियां

Sidhu Moose Wala की तरह ही हुई थी पंजाब के इस 28 साल के सिंगर की हत्या, उम्र, वजह, तरीका, सब एक जैसा

5 पंजाबी सिंगर जिनकी मौत कम उम्र में हो गई, एक की तो हत्या बिलकुल 28 साल के सिद्धू मूसेवाला की तरह हुई थी

शाहरुख़ 14 करोड़ तो 12 करोड़ की कार से चलते हैं अक्षय कुमार, सबसे महंगी कारों के मालिक हैं ये 8 बॉलीवुड स्टार

 

PREV

Recommended Stories

रणवीर सिंह की धुंरधर के आगे कपिल शर्मा की Kis Kisko Pyaar Karoon 2 हुई बेदम, कमाए इतने करोड़
Border 2 में काम करने सनी देओल ने वसूली मोटी रकम, बाकी स्टार्स को मिली इतनी फीस