- Home
- Entertianment
- Bollywood
- Paresh Rawal Birthday:देखें 'बाबूराव' के 10 चुनिंदा डायलॉग्स,सिनेमाहॉल में जिन पर खूब बजीं सीटियां
Paresh Rawal Birthday:देखें 'बाबूराव' के 10 चुनिंदा डायलॉग्स,सिनेमाहॉल में जिन पर खूब बजीं सीटियां
- FB
- TW
- Linkdin
प्रियदर्शन की फिल्म 'हेरा फेरी' में अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी के साथ परेश रावल की भी मुख्य भूमिका थी। 31 मार्च 2000 को रिलीज हुई इस फिल्म से बाबूराव गणपतराव आप्टे का उनका किरदार काफी पॉपुलर हुआ था।
सलमान खान और असिन थोट्टूमकल स्टारर फिल्म 'रेडी' में परेश रावल ने बलिदान भरद्वाज उर्फ़ बली का किरदार निभाया था, जो संजना सिंह कपूर (असिन) के मामाओं के यहां बतौर सीए काम करता है। अनीस बज्मी के निर्देशन वाली यह फिल्म 3 जून 2011 को रिलीज हुई थी।
28 मार्च 2008 को रिलीज हुई कॉमेडी फिल्म 'वन टू थ्री' की कहानी तीन एक जैसे नामों यानी लक्ष्मी नारायण के बीच हुए कन्फ्यूजन के इर्द-गिर्द घूमती है और इनमें से सुनील शेट्टी और तुषार कपूर के अलावा तीसरे लक्ष्मी नारायण का रोल परेश रावल ने किया था। फिल्म के निर्देशक अश्विनी धीर हैं।
'OMG: ओह माय गॉड' की पूरी कहानी परेश रावल के किरदार कांजीलाल मेहता के इर्द-गिर्द घूमती है, जो भूकंप में अपनी दुकान टूटने और बीमा कंपनी से इसका क्लेम न मिलने पर भगवान पर केस कर देता है। 28 सितम्बर 2012 को रिलीज हुई इस फिल्म में अक्षय कुमार, मिथुन चक्रवर्ती, गोविन्द नामदेव और महेश मांजरेकर की भी महत्वपूर्ण भूमिका थी।
पॉलिटिकल ड्रामा 'नायक : द रियल हीरो' में अनिल कपूर, अमरीश पुरी और रानी मुखर्जी की मुख्य भूमिका थी। परेश रावल ने फिल्म में मुख्यमंत्री के पीए बंसल का रोल किया था, जो समय-समय पर चुटीले डायलॉग्स बोलते नज़र आते हैं। यह फिल्म 7 सितम्बर 2001 को रिलीज हुई थी।
1 अगस्त 2003 को रिलीज हुई कॉमेडी फिल्म 'हंगामा' के निर्देशक प्रियदर्शन हैं। फिल्म में अक्षय खन्ना, आफताब शिवदासानी परेश रावल, रिमी सेन, शक्ति कपूर, राजपाल यादव, टीकू तलसानिया और शोमा आनंद सभी की महत्वपूर्ण भूमिका थी। परेश रावल ने फिल्म में बिजनेसमैन राधे श्याम तिवारी का रोल निभाया था।
29 मार्च 2013 को रिलीज हुई 'हिम्मतवाला' का निर्देशन साजिद खान ने किया था। फिल्म में अजय देवगन और तमन्ना भाटिया की मुख्य भूमिका थी। परेश रावल को फिल्म में शेर सिंह (महेश मांजरेकर) के मैनेजर नारायनदास का किरदार निभाया था। फिल्म में परेश के कुछ मजेदार डायलॉग्स ज़रूर थे। लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप हुई थी।
'गोलमाल : फन अनलिमिटेड' का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया था और इसमें अजय देवगन, अरशद वारसी, शरमन जोशी, तुषार कपूर मुख्य भूमिका में थे। फिल्म में परेश रावल ने अंधे सोमनाथ का किरदार निभाया था, जिसके घर में फिल्म के चारों मुख्य मेल किरदार उनके पोते होने का ढोंग करते हुए रहते हैं। यह फिल्म 14 जुलाई 2006 को रिलीज हुई थी।
30 अप्रैल 1993 को रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म 'दामिनी' में मीनाक्षी शेषाद्री, ऋषि कपूर, सनी देओल और अमरीश पुरी मुख्य भूमिका में थे। परेश रावल ने फिल्म ने टोलु बजाज नाम का किरदार निभाया था।
डायरेक्टर विक्रम भट्ट की कॉमेडी फिल्म 'आवारा पागल दीवाना' में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, आफताब शिवदासानी, आरती छाबडिया, प्रीति झंगियानी और अमृता अरोड़ा की मुख्य भूमिका थी। परेश रावल ने फिल्म में आफताब शिवदानी के एक्स-ससुर मणिलाल पटेल का रोल निभाया था। फिल्म 20 जून 2002 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी 'अंदाज अपना अपना' में परेश रावल ने डबल रोल किया था। मुख्य रूप से सलमान खान, आमिर खान, करिश्मा कपूर और रवीना टंडन स्टारर इस फिल्म में परेश राम गोपाल बजाज और उनके जुड़वां भाई श्याम गोपाल बजाज उर्फ़ तेजा के किरदार में दिखे थे। दर्शकों ने उनके किरदार को काफी पसंद किया था।
और पढ़ें...
Sidhu Moose Wala की तरह ही हुई थी पंजाब के इस 28 साल के सिंगर की हत्या, उम्र, वजह, तरीका, सब एक जैसा
इनकम टैक्स भरने में शाहरुख़ खान पर भारी पड़ते हैं ऋतिक रोशन, ये हैं सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले