नहीं रही 87 साल की 'फेवीक्लिक' दादी, अजय देवगन के साथ कर चुकी है इस फिल्म में काम

फिल्म 'रेड' में सौरभ शुक्ला की मां के किरदार में दिखीं पुष्पा जोशी का मंगलवार को निधन हो गया। वह 87 साल की थीं और इस फिल्म में उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था। फिल्म 'रेड' के डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता ने पुष्पा जोशी के निधन की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है।

मुंबई.  2018 में आई अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म 'रेड' में सौरभ शुक्ला की मां के किरदार में दिखीं पुष्पा जोशी का मंगलवार को निधन हो गया। वे 87 साल की थीं और इस फिल्म में उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था। फिल्म 'रेड' के डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता ने पुष्पा जोशी के निधन की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। बता दें कि बीते दिनों घर में फिसल जाने की वजह से उन्हें फैक्चर हो गया था। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और उनका सफल ऑपरेशन भी हुआ था। हालांकि, मंगलवार को उन्होंने आखरी सांस ली।


सोशल मीडिया पर दी सूचना
गुप्ता ने अपने पोस्ट में लिखा, 'पुष्पा जोशी जी के निधन की खबर सुनकर बेहद दुखी हूं। मेरे डायरेक्शन करियर में 'रेड' में आपको एक्टिंग करते देखना एक प्रमुख घटना थी। आप सेट पर और उसके बाहर काफी जीवंत थीं। आप जहां भी हैं आप मुस्करा रही होंगी और खुशियां फैला रही होंगी। हम आपको मिस करेंगे।'


फेवीक्विक दादी के नाम से फेमस
कास्टिंग डायरेक्टर शिखा प्रदीप ने भी पुष्पा जोशी के निधन पर एक पोस्ट लिखी। उन्होंने लिखा, 'हिंदी सिनेमा में सबसे ज्यादा उम्र में डेब्यू करने वाली जिन्होंने 85 की उम्र में फिल्म 'रेड' से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके अलावा मुझे उन्हें फेवीक्विक के विज्ञापन में कास्ट करने का मौका मिला, जिससे वह फेवीक्विक दादी के तौर पर मशहूर हुईं। उनके अलग-अलग किरदारों को लोगों का भरपूर प्यार मिला। उन्होंने 26 नवंबर को आखिरी सांस ली। हमने पुष्पा जी के तौर पर एक चमकता सितारा खो दिया।'


पसंद आया था रोल
पुष्पा जोशी द्वारा फिल्म 'रेड' में निभाए गए किरदार को काफी पसंद किया गया था। इसके बाद फेवीक्विक के विज्ञापन में आने के बाद उनकी फोटोज पर काफी मीम्स भी बने थे। फिल्म के सेट पर भी पुष्पा जोशी अजय देवगन सहित फिल्म की पूरी यूनिट की फेवरिट थीं। अजय की पत्नी काजोल ने पुष्पा को फिल्म में देखकर उन्हें घर तक लाने की इच्छा जताई थी। उन्होंने कहा था कि वे काफी क्यूट है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi