राज कुंद्रा पॉर्न केसः पहली पीड़िता बोली- एक-एक करके 4 लोगों ने संबंध बनाए, दूसरी ने किया न्यूड सीन का खुलासा

पोर्न कंटेंट केस में राज कुंद्रा (Raj Kundra) का सपोर्ट करने वाली एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ (Gehna Vasisth) और रोवा खान (Rova Khan) की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरसअल, पुलिस ने उन दो पीड़िताओं के बयान जारी किए हैं, जो अश्लील फिल्म मामले का शिकार हो चुकी हैं। इन पीड़िताओं ने  गहना वशिष्ठ और रोवा खान पर धमकाने के साथ ही जबरन अश्लील वीडियो शूट करवाने का आरोप लगाया है।

मुंबई। पोर्न कंटेंट केस में राज कुंद्रा (Raj Kundra) का सपोर्ट करने वाली एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ (Gehna Vasisth) और रोवा खान (Rova Khan) की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरसअल, पुलिस ने उन दो पीड़िताओं के बयान जारी किए हैं, जो अश्लील फिल्म मामले का शिकार हो चुकी हैं। इन पीड़िताओं ने  गहना वशिष्ठ और रोवा खान पर धमकाने के साथ ही जबरन अश्लील वीडियो शूट करवाने का आरोप लगाया है। दोनों लड़कियों का कहना है कि हमसे मड आइलैंड के एक बंगले में शूटिंग करवाई गई थी।

Latest Videos

पहली पीड़िता ने रोवा खान पर जबरन अश्लील फिल्मों की शूटिंग के आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने कहा है कि 2018 में मैं रौनक नाम के कास्टिंग डायरेक्टर से मिली, जिसने मुझे रोवा के साथ एक प्रोजेक्ट में काम दिलवाया। 2 फरवरी, 2021 को रौनक ने मुझे मलाड में मिलने बुलाया। रोवा और रौनक एक ही कार में आए और फिर मुझे मड आइलैंड में स्थित एक बंगले पर लेकर गए। इसके बाद रोवा ने मुझे 25,000 रुपए का ऑफर देते हुए एक स्क्रिप्ट दी और बोल्ड ड्रेस पहनने को कहा। उस स्क्रिप्ट को पढ़कर मैंने साफ कह दिया कि मैं ये नहीं कर सकती।

रोवा के मुताबिक, बड़ा ब्रेक पाने से पहले हीरोइनों को ऐसे काम करने पड़ते हैं। इसके बाद लीड एक्टर भानु ने भी मुझे कहा कि ऐसी फिल्म में काम करने से कोई हर्ज नहीं है। आधी फिल्म की शूटिंग के बाद मुझे न्यूड सीन करने के लिए कहा गया। मैंने कहा मैं न्यूड सीन नहीं कर सकती तो रोवा मुझे डराने और धमकाने लगी। रोवा ने कहा कि अगर मैंने उसकी बात नहीं मानी तो वो मेरे खिलाफ केस कर देगी। इतना ही नहीं, नुकसान के पैसे तो भरने ही पड़ेंगे साथ ही फीस भी नहीं मिलेगी। फिर दबाव में आकर मैंने न्यूड सीन किए। 

वहीं, एक अन्य पीड़िता ने गहना वशिष्ठ पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसे वेब सीरीज की शूटिंग के नाम पर मड आइलैंड बुलाया गया और 10,000 रुपए का ऑफर दिया गया। यहां पर मेरी मुलाकात गहना से हुई। मुझे बताया गया कि यह वेब सीरीज राजा, रानी और तीन बौनों पर बेस्ड है। शूटिंग के दौरान मुझे जबरन एक कमरे में ले जाया गया और तीन लोगों ने मेरे साथ फिजिकल रिलेशन बनाए। इसके बाद गहना ने मुझे नए कपड़े दिए और शूटिंग पर चलने के लिए कहा तो मैंने मना कर दिया।

पीड़िता के मुताबिक, इस पर गहना ने मुझे धमकाते हुए कहा- शूटिंग पर लाखों रुपए खर्च हुए हैं और अगर तुम ये छोड़कर जाओगी तो पूरा पैसा तुम्हें देना पड़ेगा। इसके बाद मैंने डरते हुए कहा कि मेरे पास इतनी बड़ी रकम नहीं है। फिर वहां आकाश नाम का एक लड़का आया और उसने जबरदस्ती से मेरे साथ फिजिकल रिलेशन बनाए। इसके बाद मैंने गहना से कहा कि मुझे जाने दो तो उसने मुझे धमकाते हुए कहा कि अगर मैंने शूट के बारे में किसी को कुछ बताया तो ठीक नहीं होगा। 

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts