पोर्न रैकेट (Porn Racket) मामले में गिरफ्तार शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) से जुड़े कई राज सामने आ रहे हैं। हाल ही में पुलिस को राज कुंद्रा के अंधेरी स्थित ऑफिस में एक मिस्ट्री वॉल और उसमें छुपाई गई अलमारी का पता चला है। इस मिस्ट्री वॉल का पता चलने के बाद शनिवार को एक बार फिर पूरे ऑफिस की तलाशी ली गई।
मुंबई। पोर्न रैकेट (Porn Racket) मामले में गिरफ्तार शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) से जुड़े कई राज सामने आ रहे हैं। हाल ही में पुलिस को राज कुंद्रा के अंधेरी स्थित ऑफिस में एक मिस्ट्री वॉल और उसमें छुपाई गई अलमारी का पता चला है। इस मिस्ट्री वॉल का पता चलने के बाद शनिवार को एक बार फिर पूरे ऑफिस की तलाशी ली गई। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच को अलमारी में कुछ बॉक्स और फाइलें मिली हैं, जिनमें क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े दस्वातेज शामिल हैं।
इससे पहले, क्राइम ब्रांच ने 19 जुलाई को भी यहां छापेमारी की थी, लेकिन तब यह सीक्रेट अलमारी नहीं मिल पाई थी। पुलिस ने जब वियान इंडस्ट्रीज के कर्मचारियों से पूछताछ की तो इस अलमारी के बारे में पता चला। वहीं राज कुंद्रा या शिल्पा शेट्टी ने भी अब तक इस अलमारी के बारे में कुछ नहीं बताया था।
राज कुंद्रा की कंपनी के 4 कर्मचारी बने गवाह :
बता दें कि कोर्ट ने राज कुंद्रा को फिलहाल 27 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया है। वहीं मुंबई पुलिस तेजी से उनके खिलाफ सबूत जुटाने में लगी हुई है। इसी बीच, राज कुंद्रा की कंपनी के चार कर्मचारी इस केस में चश्मदीद गवाह बनकर सामने आए हैं। इन चारों कमर्चारियों से क्राइम ब्रांच राज कुंद्रा की बिजनेस डील्स के बारे में जानकारी जुटाएगी। उनसे पोर्नोग्राफी रैकेट और फाइनेंशियल डील्स के बारे में पूछताछ होगी।
FEMA के तहत होगी कार्रवाई :
पोर्न फिल्म रैकेट मामले में अब ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की भी एंट्री हो सकती है। ईडी सूत्रों के मुताबिक, जांच एजेंसी मुंबई पुलिस से इस केस की एफआईआर मांगेगी और जल्द केस दर्ज करेगी। सूत्रों के मुताबिक, राज कुंद्रा को FEMA (फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट) के तहत समन दिया जा सकता है। इस मामले में कंपनी के डायरेक्टर से भी पूछताछ हो सकती है।
शिल्पा शेट्टी दे चुकी हैं इस्तीफा :
शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा की कंपनी वियान इंडस्ट्रीज से पहले ही इस्तीफा दे चुकी हैं। शिल्पा ज्यादातर बिजनेस में कुंद्रा की पार्टनर हैं। क्राइम ब्रांच शिल्पा के बैंक अकाउंट्स की भी जांच कर रही है। इसके अलावा क्राइम ब्रांच यह भी पता लगाने की कोशिश में है कि शिल्पा शेट्टी ने 'वियान इंडस्ट्रीज' के डायरेक्टर के रूप में कितने दिन तक काम किया।