Pornography Case: शिल्पा शेट्टी के पति की जमानत याचिका पर होगी सुनवाई, 14 दिन की हिरासत में है राज कुंद्रा

पोर्न फिल्म मामले में शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा की जमानत याचिका पर बुधवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। मुंबई पुलिस की मानें तो इस मामले में अभी तक शिल्पा शेट्टी की कोई भागीदारी सामने नहीं आई है। आरोपी और गवाहों की पूछताछ में भी अभी तक शिल्पा का नाम नहीं आया है।

मुंबई. पोर्न फिल्म मामले में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) की जमानत याचिका पर बुधवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। बता दें कि कुंद्रा को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने मंगलवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए थे। ईडी ने कुंद्रा केस में एफआईआर की कॉपी मांगी है। हाईकोर्ट ने कुंद्रा को तत्काल राहत नहीं दी थी। खबरों की मानें तो राज कुंद्रा और रयान थोरपे ने जमानत याचिका दायर की है, जिस पर सुनवाई होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो क्राइम ब्रांच कुंद्रा के अलग-अलग बैंकों के खातों की भी जांच कर रही है।


राज्य सरकार रखे अपना पक्ष
मंगलवार को हाईकोर्ट में राज कुंद्रा से कोर्ट ने कहा राज्य सरकार का पक्ष जाने बगैर हम आपको राहत नहीं दे सकते। वहीं, राज्य सरकार का कहना था कि कुंद्रा के खिलाफ की गई कार्रवाई कानूनी तौर पर सही है। उनके द्वारा जो केस स्टडी की जांच की है वे उसके सारे कागजात कोर्ट में पेश कर सकते हैं। हाईकोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 29 जुलाई को होगी और राज्य सरकार को अपना पक्ष रखने के निर्देश दिए। 

Latest Videos


शिल्पा शेट्टी को क्लीन चिट नहीं
मुंबई पुलिस की मानें तो इस मामले में अभी तक शिल्पा शेट्टी की कोई भागीदारी सामने नहीं आई है। आरोपी और गवाहों की पूछताछ में भी अभी तक शिल्पा का नाम नहीं आया है। हालांकि, शिल्पा शेट्टी ने वियान कंपनी से रिजाईन क्यों दिया था, इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। बता दें कि वियान कंपनी से पूरा पोर्नोग्राफी का रैकेट चल रहा था। इसलिए शिल्पा को अभी क्लीन चिट नहीं दी गई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना