
मुंबई/चेन्नई. एक्टर और पॉलिटिशयन कमल हासन ने शुक्रवार को ट्वीट करके 70 साल के रजनीकांत की जल्दी ठीक होने की कामना की। उन्हें ब्लड प्रेशर में उतार-चढ़ाव के कारण हैदराबाद के एक अस्पताल में एडमिट कराया गया था। अब ऐसे में कमल हासन ने उनके जल्दी ठीक होने की कामना की है। उन्होंने ये ट्वीट तमिल में किया है। रजनीकांत हैदराबाद में अपनी अपकमिंग फिल्म 'अन्नथी' की शूटिंग कर रहे थे, लेकिन शूट को कैंसिल कर दिया गया है, क्योंकि मूवी के चार क्रू मेंबर कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। रजनीकांत की नेगेटिव आई रिपोर्ट...
क्रू मेंबर के कोविड पॉजिटिव आने के बाद रजनीकांत को लेकर भी अफवाहें उड़ी थी कि उनकी रिपोर्ट भी कोविड पॉजिटिव आई है। हालांकि, मंगलवार को सामने आई अपोलो हैदराबाद की रिपोर्ट में उन्हें नेगेटिव बताया गया। रिपोर्ट के मुताबिक कहा गया कि 'उनके अंदर कोविड-19 के लक्षण नहीं देखे गए। लेकिन इनके ब्लड प्रेशर में उतार-चढ़ाव देखने के लिए मिला। उन्हें अस्पताल में भर्ती करके इनकी जांच की जाएगी और पास से मॉनिटर किया जाएगा। अस्पताल से एक्टर तब तक नहीं छुट्टी मिलेगी जब तक उनका ब्लड प्रेशर ठीक नहीं हो जाता।'
अस्पताल में एक्टर को बितानी पड़ी रात
रजनीकांत को अस्पताल में ही रात बितानी पड़ी। अपोलो हॉस्पिटल ने एक्टर की हेल्थ अपडेट को लेकर कहा कि 'रजनीकांत का काफी ध्यान रखा जा रहा है और उनका ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने के लिए दवाइयां दी जा रही है।' रजनीकांत एक्टर होने के साथ-साथ एक पॉलिटिशियन भी हैं। उन्होंने 31 दिसंबर तक अपनी पार्टी के लॉन्च करने की घोषणा कर रखी है। वो अपनी पार्टी तमिलनाडु विधानसभा इलेक्शन के सामने लॉन्च करेंगे।
यह भी पढ़ें: क्रिसमस पर इतनी महंगी कोट पहन पति संग घूमने निकलीं प्रियंका, इस कीमत में ले आएंगे ये वाला Iphone
पार्टी को लेकर रजनीकांत ने किया था ये ट्वीट
रजनीकांत ने ट्वीट किया था कि उनकी पार्टी तमिलनाडु इलेक्शन में भाग लेगी। एक्टर ने ट्वीट में लिखा था कि 'हम विधानसभा इलेक्शन जरूर जीतेंगे। बस इमानदारी दिखाएं। पारदर्शिता, भ्रष्टाचार मुक्त, जाति के बिना धर्मनिरपेक्ष राजनीति और धर्म।'
यह भी पढ़ें: गोल्डन-महरून लहंगे में बेहद खूबसूरत दिखीं गौहर खान, रिसेप्शन पार्टी में हाथों में हाथ डाले दिखा कपल
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।