Rajinikanth फिल्म 'थलाइवार 169' में इस हसीना के साथ करेंगे रोमांस! बड़े पर्दे पर ये जोड़ी पहले भी मचा चुकी है

Published : Feb 16, 2022, 08:55 PM IST
Rajinikanth फिल्म 'थलाइवार 169' में इस हसीना के साथ करेंगे रोमांस! बड़े पर्दे पर ये जोड़ी पहले भी मचा चुकी है

सार

बीते दिनों रजनीकांत ने डायरेक्टर नेल्सन दिलीप कुमार के साथ अगली फिल्म करने का एलान किया था। इस मूवी का नाम होगा 'थलाइवार 169' (Thalaivar 169)। अनिरुद्ध रविचदंर इस मूवी के गाने को कंपोज कर रहे हैं।

मुंबई. रजनीकांत (Rajinikanth) 71 साल के हो चुके हैं। लेकिन जब भी बड़े पर्दे पर नजर आते हैं किसी यंग हीरो से कम नहीं लगते हैं। उनकी एक्टिंग के साथ-साथ लोग उनके स्टाइल के भी दीवाने हैं। सिनेमा वर्ल्ड के सुपरस्टार रजनीकांत एक बार फिर से बड़े पर्दे पर तहलका मचाने आनेवाले हैं। बीते दिनों उन्होंने डायरेक्टर नेल्सन दिलीप कुमार के साथ अगली फिल्म करने का एलान किया था। इस मूवी का नाम होगा 'थलाइवार 169' (Thalaivar 169)। 

रजनीकांत इस मूवी में किस एक्ट्रेस के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। इसके बारे में खुलासा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बॉक्स ऑफिस के 'किंग' एक बार फिर से ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) के साथ रोमांस करते दिखाई देंगे। एक्ट्रेस के पास स्क्रिप्ट भेजा गया है। कहा जा रहा है कि वो फिल्म करने के मूड में हैं। हालांकि इस बारे में अभी कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है।अगर ऐश्वर्या राय इस मूवी के लिए हां करती हैं तो वो दूसरी बार रजनीकांत के साथ स्क्रीन साझा करती दिखाई देंगी।

'रोबोट' में रजनी और ऐश्वर्या ने लोगों का जीता था दिल

इससे पहले ऐश्वर्या राय  साल 2010 में आई फिल्म 'रोबोट' में रजनीकांत के साथ इश्क लड़ाती दिखाई दी थीं। मूवी में दोनों की जोड़ी को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। अगर अदाकारा हां करती हैं तो 12 साल बाद दोनों के फिर से दर्शक एक साथ देखेंगे।

इसे भी पढ़ें:KANGANA RANAUT ने रेड गाउन में फ्लॉन्ट किया परफेक्ट फिगर, LOCK UPP शो में उतारेंगी सबके कपड़े

सन पिक्चर्स के बैनर तले बनेगी मूवी

'थलाइवार 169' की बात करें तो अनिरुद्ध रविचदंर इस मूवी के गाने को कंपोज कर रहे हैं। मूवी को डायरेक्टर नेल्सन दिलीप कुमार डायरेक्ट करेंगे। सन पिक्चर्स के बैनर तले बन रही थलाइवा रजनीकांत की 169वीं फिल्म का ऐलान अब ऑफिशियली हो चुका है। 

और पढ़ें:मां के आंचल से लेकर लता दी की गोद तक ऐसे दिखते थे Bappi Lahiri, देखें अनदेखी तस्वीरें

आखिरी बार रजनीकांत  'अन्नाथे में आए थे नजर

रजनीकांत आखिरी बार 'अन्नाथे' में नजर आए थे। इस मूवी में इनके अपोजिट लीड रोल में नयनतारा दिखाई दी थीं। यह मूवी भी  सन पिक्चर्स के ही बैनर तले बनाया गया था। अब सुपरस्टार रजनीकांत के फैंस 'थलाइवार 169' मूवी में उन्हें देखने के लिए बेसब्री से इंतजार करने वाले हैं। 

ये भी पढ़ें:

Berlin में Alia Bhatt ने बिखेरा हुस्न का जलवा, ऑफ-शोल्डर व्हाइट गाउन के साथ बालों में गुलाब लगा लूट लिया दिल

इस वजह से BAPPI LAHIRI ने फेमस अमेरिकी रैपर पर किया था केस, हॉलीवुड में भी छा गए थे बप्पी दा

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar box office day 39: धुरंधर ने छठे सोमवार कर डाली इतनी कमाई, देखें कुल कलेक्शन
8 PHOTOS में देखें कृति सेनन की बहन की वरमाला से लेकर सात फेरों तक की झलक