Bappi Lahiri Funeral: जानें गुरुवार सुबह कहां और कितने बजे होगा बप्पी दा का अंतिम संस्कार, कब पहुंचेगा बेटा

मशहूर सिंगर और म्यूजिक कम्पोजर बप्पी लाहिड़ी (Bappi Lahiri) का बुधवार को निधन हो गया। बप्पी दा ने 69 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। बप्पी दा के अंतिम दर्शनों के लिए उनके घर पर सेलेब्स का तांता लगा हुआ है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 16, 2022 3:00 PM IST

मुंबई। मशहूर सिंगर और म्यूजिक कम्पोजर बप्पी लाहिड़ी (Bappi Lahiri) का बुधवार को निधन हो गया। बप्पी दा ने 69 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। बप्पी दा के अंतिम दर्शनों के लिए उनके घर पर सेलेब्स का तांता लगा हुआ है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। बप्पी दा का अंतिम संस्कार गुरुवार को किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बप्पी दा के बेटे बप्पा लाहिड़ी बुधवार देर रात 2 बजे तक लॉस एंजिलिस से मुंबई पहुंचेंगे। इसके बाद अगले दिन यानी गुरुवार को सुबह 10 बजे बप्पी दा का अंतिम संस्कार जुहू स्थित पवनहंस श्मशान घाट पर किया जाएगा। 

इससे पहले बप्पी लाहिड़ी (Bappi Lahiri) के अंतिम दर्शन के लिए उनके घर पर सेलेब्स का तांता लग गया। चंकी पांडे, ईला अरुण, साधना सरगम, अनुराधा पौडवाल, रमेश तौरानी, पूनम ढिल्लों, काजोल, कॉमेडियन सुनील पॉल, सिंगर तलत अजीज, अभिजीत, सोफी चौधरी, शान, ललित पंडित, राकेश रोशन, मौसमी चटर्जी, शिवांगी कपूर, गीतकार समीर, सलमा आगा की बेटी ताशा समेत कई सेलेब्स ने बप्पी दा के अंतिम दर्शन किए। 

कभी इस वजह से म्यूजिक छोड़ना चाहते थे बप्पी दा : 
बप्पी दा (Bappi Lahiri) ने एक इंटरव्यू में कहा था- किशोर दा को मैं 'किशोर मामा' बुलाता था। उनके साथ कई फिल्मों में गाने गाए, लेकिन उनकी मौत के बाद मुझे लगा कि अब म्यूजिक का काम बंद कर देना चाहिए। 1987 में किशोर दा के जाने के बाद काम में जरा भी मन नहीं लगता था। फिर डैडी ने मुझे कहा कि किशोर मामा का आशीर्वाद तुम्हारे साथ हमेशा रहेगा, काम बंद मत करो। 

इस वजह से सोना पहनते थे बप्पी दा : 
बप्पी दा (Bappi Lahiri) ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो अमेरिकन रॉक स्टार एल्विस प्रेस्ली के फैन थे। एल्विस अपनी परफॉर्मेंस के दौरान सोने की चैन पहनते थे। स्ट्रगल के दिनों में बप्पी ने एल्विस को देखकर प्रण किया था कि अगर उन्हें कामयाबी मिली तो वो भी कुछ अलग करेंगे। इसके बाद बप्पी ने एल्विस की तरह ही चेन पहनना शुरू कर दिया और देखते ही देखते उनका ये शौक उनकी पहचान बन गई। 

ये भी पढ़ें :
इस वजह से 17 फरवरी को होगा Bappi Lahiri का अंतिम संस्कार, मां Tanuja का हाथ थाम श्रद्धांजलि देने पहुंची Kajol

जब Bappi Lahiri को ढेर सारे गहने पहन देख Raaj Kumar ने मारा था ताना, भरी महफिल में कह दी थी ऐसी बात

Bappi Lahiri Death:ऐसे आया था डिस्को का आइडिया, बदलकर रख दी थी पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री, छा गए थे हर तरफ

आखिर Bappi Lahiri क्यों पहनने थे इतना सोना, एक इंटरव्यू में किया था चौंकाने वाला खुलासा

यादों में Bappi Lahir: जब शो में कंटेस्टेंट को खुश होकर दे डाली सोने की चेन, ऐसे ही नहीं कहा जाता था गोल्ड मैन

Bappi Lahiri: 8 साल पुरानी बात है, जब बप्पी दा को चढ़ा था पॉलिटिक्स का खुमार, लेकिन हुआ कुछ यूं

Share this article
click me!