तुलसी दास जूनियर की कहानी एक 13 साल के लड़के के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो स्नूकर के खेल में अपने पिता की हार का बदला लेता है।
मुंबई. तुलसी दास जूनियर (Toolsidas Junior Trailer) का ट्रेलर 19 फरवरी को रिलीज किया गया। इस मूवी में अहम रोल निभाने वाले राजीव कपूर (Rajiv Kapoor) हमारे बीच नहीं है। इस मूवी की शूटिंग पूरी करने के बाद 9 फरवरी 2021 को उनका निधन हो गया था। दिवंगत राजीव कपूर, संजय दत्त (Sanjay Dutt) और बाल कलाकार वरुण बुद्धदेव अभिनीत यह फिल्म 4 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। मूवी के ट्रेलर को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
तुलसी दास जूनियर की कहानी एक 13 साल के लड़के के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो स्नूकर के खेल में अपने पिता की हार का बदला लेता है। दिग्गज अभिनेताओं के अभिनय से सजी इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म को भूषण कुमार और आशुतोष गोवारिकर जैसे डायनेमिक प्रोड्यूसर मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। मूवी के ट्रेलर को टी-सीरीज ने अपने यूट्यूब चैनल से रिलीज किया है। इस फिल्म में तीन किरदार दिखाई दे रहे हैं।
तुलसीदास जूनियर को गुलशन कुमार और टी सीरीज पेश कर रहा है
आशुतोष गोवारिकर प्रोडक्शन की फिल्म तुलसीदास जूनियर को गुलशन कुमार और टी सीरीज पेश कर रहा है। भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, आशुतोष गोवारिकर और सुनीता गोवारिकर द्वारा निर्मित, इस फिल्म को मृदुल ने लिखा और डायरेक्ट किया है। हाल ही में इस मूवी की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। जिसमें बॉलीवुड से जुड़े कई कलाकार पहुंचे थे। इसके साथ कपूर खानदान से जुड़े कई सदस्य मूवी को देखने पहुंचे थे। जिसमें रणबीर कपूर, नीतू सिंह, रणधीर कपूर, रीमा जैन शामिल थे।
राजीव कपूर की आखिरी मूवी है तुलसीदास जूनियर
ये फिल्म राजीव कपूर की आखिरी फिल्म (Rajiv kapoor Last Movie) है। राजीव कपूर ने ‘राम तेरी गंगा मैली’, ‘प्रेम गाथा’, ‘हीना’, ‘नाग नागिन’, ‘एक जान हैं हम’ और ‘आ अब लौट चलें’ जैसी फिल्मों में काम किया था। हालांकि कई अच्छी फिल्में करने के बावजूद वो इंडस्ट्री के सुपरस्टार में शुमार नहीं हो पाए।
और पढ़ें:
Farhan Akhtar क्या बनने वाले हैं पिता? शिबानी दांडेकर की तस्वीर देख फैंस लगा रहे हैं कयास
शादी के बाद बेचैन दिखीं शिबानी दांडेकर,Farhan Akhtar शांत कराते आए नजर