
मुंबई. राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) की फिल्म बधाई दो (Badhai Do) का पोस्टर सोमवार को जारी किया गया। इस पोस्टर के साथ ये भी बताया गया है कि फिल्म सिनेमाघरों में ही रिलीज होगी। सामने आए पोस्टर में राजकुमार राव एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आ रहे हैं, जो सर पर दूल्हे का सेहरा पहने हुए है। वहीं, भूमि पेडनेकर उनकी पत्नी के किरदार में दिखाई दे रही हैं। इस फिल्म के ट्रेलर के रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी गई है। आपको बता दें कि फिल्म का ट्रेलर 25 जनवरी को रिलीज किया जाएगा। फिल्म 4 फरवरी को रिलीज हो रही है। राजकुमार और भूमि दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर मजेदार कैप्शन लिखा है।
शेयर किया फिल्म का पोस्टर
राजकुमार राव ने फिल्म का पोस्टर शेयर कर लिखा- कल आ रहा है हमारा ट्रेलर, कल बधाई देना वैसे आज भी देना चाहते हो तो दे सकते हो, #BadhaaiDoInCinemas. और इंतजार नहीं कर सकता, कल रिलीज होगा बधाई दो को ट्रेलर। आपको बता दें कि 2018 में आई आयुष्मान खुराना की फिल्म बधाई हो का ये सीक्वल है। फिल्म में आयुष्मान के साथ सान्या मल्होत्रा लीड रोल में थी। फिल्म में नीना गुप्ता और गजराज राव की जोड़ी भी थी। फिल्म बॉक्कऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हुई थी।
- आपको बता दें कि एक बार फिर राजकुमार राव अपने फैंस के लिए कुछ नया लेकर आ रहे हैं। हाल ही में निर्माता-निर्देशक जोड़ी राज निदीमोरू और कृष्णा डीके ने अपनी अगली सीरीज की घोषणा की है। इसमें राजकुमार राव लीड रोल में नजर आएंगे। ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। फिल्म में राजकुमार का अब तक का डिफरेंट रोल देखने मिलेगा। वहीं, बात भूमि पेडनेकर की करें तो वे अक्षय कुमार के साथ फिल्म रक्षाबंधन में भी नजर आएंगी। ये फिल्म इसी साल अगस्त में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
Varun Dhawan की शादी को हुआ सालभर, पत्नी को गले लगाते आए नजर, दिखाई अपनी वेडिंग की अनसीन फोटोज
Riya Sen Birthday: कम उम्र में धमाल मचाने वाली इस हीरोइन का है विवादों से नाता, इसलिए नहीं चला करियर
बिजनेस वुमन है Dharmendra की छोटी बहू Tanya Deol, पति के बुरे वक्त में चट्टान की तरह खड़ी रही थी साथ
खुद के बोल्ड ड्रेसिंग सेंस पर उठे सवाल तो भड़की Malaika Arora, उंगली उठाने वालों की ऐसे बंद की बोलती
तलाक के बाद भी एक-दूजे का साथ नहीं छोड़ रहे Dhanush और Aishwarya, सामने आ रही ये वजह
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।