राजू श्रीवास्तव का पार्थिव शरीर लेने एम्स पहुंचीं पत्नी शिखा, गुरुवार को दिल्ली में ही होगा अंतिम संस्कार

मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने बुधवर का दिल्ली स्थित एम्स में आखिरी सांस ली। उनके निधन के बाद से पूरे देश में शोक की लहर है। इसी बीच उनसे जुड़ी कुछ अपडेट सामने आई है। जानिए इस खबर में...

Akash Khare | Published : Sep 21, 2022 2:28 PM IST / Updated: Sep 21 2022, 08:00 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. बीते 42 दिन से दिल्ली के एम्स में भर्ती कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का बुधवार को निधन हो गया। उन्होंने 58 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। राजू से जुड़ी ताजा अपडेट यह सामने आ रही हैं कि उनका अंतिम संस्कार गुरुवार सुबह 9.30 बजे दिल्ली के निगमबोध घाट पर होगा। इसी बीच राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा श्रीवास्तव का पार्थिव शरीर लेने के लिए एम्स पहुंचीं। वहां से उनकी तस्वीर भी सामने आई है। बता दें कि राजू बीते 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट करते वक्त गिर गए थे जिसके बाद उन्हें एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया था। वो लगातार वेंटिलेटर पर थे लेकिन बीच में ऐसी खबरें आईं कि उनकी हालत में सुधार हो रहा है।

यह भी पढ़ें: इन फिल्मों में नजर आए राजू श्रीवास्तव, कभी गोविंदा को चाकू दिखाकर धमकाया तो कभी सनी देओल संग रिक्शा चलाया

देर शाम डॉक्टर्स ने परिवार को सौंपा पार्थिव शरीर
गौरतलब है कि राजू का निधन सुबह 10 बजे के आस-पास हो गया था। देर शाम एम्स के फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग के डॉ. सुधीर गुप्ता ने बताया कि राजू के पोस्टमॉर्टम के बाद उनका शव उनके परिवार को सौंप दिया गया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए श्रीवास्तव के शव परीक्षण के बारे में विवरण भी साझा किया। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में किसी विच्छेदन की आवश्यकता नहीं थी। 

गुरुवार सुबह साढ़े 9 बजे होगा अंतिम संस्कार
वहीं दूसरी तरफ इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट की मानें तो राजू का अंतिम संस्कार गुरुवार सुबह 9:30 बजे दिल्ली के निगमबोध घाट पर किया जाना है। पहले राजू का परिवार उनके पार्थिव शरीर को मुंबई या कानपुर ले जाने के बारे में सोच रहा था पर चूंकि दिल्ली में ही राजू के एक भाई और उनका परिवार रहता है। ऐसे में सभी रिश्तेदारों को दिल्ली बुला लिया गया है। फिलहाल राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा, बेटा आयुष्मान और बेटी अंतरा व के परिवार के अन्य सदस्य दिल्ली में ही हैं। दरअसल, राजू का परिवार काफी बड़ा है। वहीं, परिजन चाहते हैं कि सभी रिश्तेदार उनके अंतिमदर्शन कर सकें।  

उत्तर प्रदेश विधानसभा ने रखा 2 मिनट का मौन 
बुधवार सुबह अचानक आई कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन की खबर ने सभी को निशब्द कर दिया। पीएम मोदी से लेकर आमिर खान और मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी। कपिल ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, 'आज पहली बार आपने रुलाया है राजू भाई। काश एक मुलाक़ात और हो जाती। ईश्वर आपको अपने चरणों में स्थान दें। आप बहुत याद आएंगे। अलविदा ओम शांति।' वहीं उत्तर प्रदेश विधानसभा ने राजू के सम्मान में 2 मिनट का मौन रखा।

और पढ़ें...

Celebs Spotted : ऑरेंज बॉडीकॉन ड्रेस में जान्हवी कपूर ने अटकाई सांसे, लॉलीपॉप खाते नजर आए तैमूर

PM मोदी बोले- 'राजू ने हमारे जीवन को रोशन किया', सीएम योगी से लेकर अक्षय कुमार तक कई सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि

राजू श्रीवास्तव के मुताबिक इस वजह से फेमस हुए कपिल शर्मा, उनके शो को लेकर कही थी यह बड़ी बात

Exclusive Interview: 'करोड़पति बनना मेरी जिद थी, 22 साल में 4 बार सपना टूटा पर कभी हार नहीं मानी'

Share this article
click me!