6 साल छोटे बिजनेसमैन से हो गया राखी सावंत को प्यार, लेकिन एक वजह से लग रहा डर

Published : May 18, 2022, 04:09 PM ISTUpdated : May 18, 2022, 04:32 PM IST
6 साल छोटे बिजनेसमैन से हो गया राखी सावंत को प्यार, लेकिन एक वजह से लग रहा डर

सार

राखी सावंत का कहना है कि उन्हें BMW कार के साथ प्रपोज करने वाले उनके बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी उनसे 6 साल छोटे हैं। राखी ने यह भी कहा कि आदिल के परिवार के रुख को देखते हुए वे थोड़ी चिंतिंत हैं।

मुंबई.  कंट्रोवर्सी क्वीन के रूप में पॉपुलर राखी सावंत (Rakhi Sawant)  ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड का खुलासा कर फैन्स को चौंका दिया। उनका दावा है कि वे आदिल दुर्रानी नाम के बिजनेसमैन को डेट कर रही हैं। अब राखी ने एक इंटरव्यू में आदिल के बारे में और डिटेल साझा की है। उनकी मानें तो आदिल उम्र में उनसे 6 साल छोटे हैं। उनका कहना यह भी है कि आदिल की फैमिली ने अब तक उन्हें स्वीकार नहीं किया है।

क्या कहा राखी सावंत ने?

राखी आदिल से पहले रितेश सिंह नाम के शख्स को डेट कर रही थीं, जिन्हें उन्होंने अपना पति बताया था। टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत में राखी ने कहा, "मुझे लगता है कि भगवान ने आदिल को मेरे लिए भेजा है। रितेश से ब्रेकअप के बाद मैं डिप्रेशन में चली गई थी। कुछ अच्छा नहीं लग रहा था। आदिल मेरी जिंदगी में आया और पहली मुलाकात के एक महीने के अंदर ही उसने मुझे प्रपोज कर दिया। मैं उससे 6 साल बड़ी हूं। ईमानदारी से कहूं तो मैं तैयार नहीं थी। लेकिन उसने मुझे मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) -अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)- निक जोनस (Nick Jonas) का उदाहरण दिया। उसने मुझसे कहा कि वह मुझसे बहुत प्यार करता है। मैं उसके प्यार में पड़ गई हूं।"

काश! आदिल का खानदान मान जाए

राखी ने आगे कहा कि वे आदिल की फैमिली द्वारा रिश्ते को स्वीकार नहीं किए जाने की वजह से कन्फ्यूजन की स्थिति में हैं। वे कहती हैं, "मैं फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में काफी ग्लैमरस पर्सन हूं। उसके परिवार को मेरा ड्रेसिंग सेन्स पसंद नहीं है। लेकिन ज़रूरत पड़ने पर मैं खुद में बदलाव के लिए तैयार हूं। उसकी ओर से कोई मुझपर अपने आपको बदलने का दबाव नहीं बना रहा है। उसे हर ओर से टॉर्चर किया जा रहा है। मैं डरी हुई हूं। मुश्किल से प्यार मिलता है। उम्मीद करती हूं कि उसका खानदान मुझे कबूल कर ले।"

बीएमडब्ल्यू के साथ किया था प्रपोज?

पिछले दिनों राखी सावंत ने एक इवेंट के दौरान पैपराजी को अपने और आदिल के रिश्ते के बारे में बताया था। उन्होंने शर्माते हुए कहा था, "आदिल मैसूर का रहने वाला है। रितेश से सेपरेट होने के बाद मैं डिप्रेशन में थी। भगवान को मुझ पर इतना प्यार आया। आदिल मुझे मिला। उसने मुझे BMW कार गिफ्ट करते हुए प्रपोज किया। हर लड़की को प्रपोजल ऐसे ही हो कार के साथ। कोई चला जाए तो क्यों डिप्रेस होना। आदिल बहुत अच्छा, वफादार और अद्भुत इंसान है।"

'बिग बॉस 16' (Bigg Boss) में हो सकती हैं एंट्री

राखी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर कर आदिल के बारे में बताया था। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा था, "माय स्वीटहार्ट, माय लाइफ।" वीडियो में वे बता रही थीं कि आदिल और वे बिग बॉस के अगले सीजन में साथ आने वाले हैं। उन्होंने यह भी बताया था कि पिछले महीने आदिल और उसकी बहन ने उन्हें बीएमडब्ल्यू कार गिफ्ट की थी।

इससे पहले 14 फ़रवरी को राखी सावंत ने सोशल मीडिया पर पति रितेश सिंह के साथ अपने सेपरेशन का एलान किया था। उन्होंने 'बिग बॉस 15' के दौरान दुनिया से रितेश सिंह का परिचय कराया था और उन्हें अपना पति बताया था।

और पढ़ें...

'...महादेव' की पार्वती ने कर ली गुपचुप सगाई, देखें बीच पर हुई इस सेरेमनी की 5 रोमांटिक PHOTOS

Cannes के रेड कार्पेट पर आने से पहले वायरल हुईं ऐश्वर्या राय का LOOK, लेकिन कुछ और ही है इसकी सच्चाई

Cannes Film Festival को लेकर सामने आया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बयान, जानिए क्या कहा?

Cannes के रेड कार्पेट पर व्हाइट वन शोल्डर गाउन में उर्वशी रौतेला ने लूटी महफ़िल, वायरल हो रहीं PHOTOS

प्रियंका चोपड़ा के पति निक ने पहली बार की बेटी के बारे में बात, जानिए क्यों 100 दिन तक अस्पताल में रखना पड़ा था

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Border 2 ने किया Dhurandhar का खेल खत्म, 50 वें दिन की इतनी कमाई
Palak Muchal के भाई ने किया 40 लाख का फ्रॉड? Palaash Muchhal ने दी सफाई