Ram Setu Collection: अक्षय कुमार का गदर, पहले दिन कमाई के मामले में अपनी 2 फिल्मों को छोड़ा पीछे

दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु के पहले दिन के कलेक्शन का आंकड़ा सामने आ गया है। बता दें कि राम सेतु अक्षय की इस साल रिलीज हुई फिल्मों में ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी हैं।

Rakhee Jhawar | Published : Oct 26, 2022 3:18 AM IST / Updated: Oct 26 2022, 12:12 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. Ram Setu Box Office Collection: इस साल लगातार फ्लॉप चल रहे अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मोस्ट अवेटेड फिल्म राम सेतु (Ram Setu) बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखाने में सफल रही। दिवाली के मौके पर रिलीज हुई फिल्म का पहले दिन की कमाई का आंकड़ा सामने आ गया है। राम सेतु अक्षय की उम्मीदों पर खरी उतरती नजर आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 15 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है। कहा जा रहा है कि आने वाले छुट्टी के दिनों में फिल्म के कलेक्शन में इजाफा हो सकता है। दूसरी ओर सोशल मीडिया पर राम सेतु को काफी अच्छे व्यू मिल रहे हैं। फैंस इस फिल्म के अक्षय की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक मान रहे हैं। राम सेतु की कमाई का आंकड़ा सामने आने के बाद इसे अक्षय की इस साल ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म कहा जा रहा है। ओपनिंग डे की कमाई के मामले में अक्षय ने अपनी ही दो फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।


बच्चन पांडे-सम्राट पृथ्वीराज से आगे राम सेतु
अक्षय कुमार के लिए लंबे समय बाद राहत की खबर आई है। लगातार फ्लॉप होने के बाद उनकी फिल्म राम सेतु ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया है। पहले ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त गदर मचाया और 15 करोड़ आंकड़ा छू लिया। इतना ही नहीं राम सेतु ने पहले दिन की कमाई के मामले में बच्चन पांडे और सम्राट पृथ्वीराज को पीछे छोड़ दिया है। आपको बता दें कि बच्चन पांडे ने पहले दिन जहां 13 करोड़ रुपए की कमाई की थी वहीं सम्राट पृथ्वीराज 10 करोड़ का कलेक्शन ही कर पाई थी। हालांकि, बच्चन पांडे-सम्राट पृथ्वीराज बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुईं। अब देखना होगा कि राम सेतु क्या कमाल कर पाती है। 


अक्षय कुमार की फिल्मों को हुआ करोड़ों का नुकसान
आपको बता दें कि ये साल अक्षय कुमार के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ। 2022 की शुरुआत से लेकर अभी तक अक्षय को बॉक्स  ऑफिस पर एक के बाद एक झटके ही मिले। मार्च में बच्चन पांडे फ्लॉप साबित हुई। 180 करोड़ के बजट में ये फिल्म अपनी लागत तक नहीं निकाल पाई। वहीं, जून में आई सम्राट पृथ्वीराज से सबको बहुत उम्मीदें थी, लेकिन ये भी बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई। 300 करोड़ के बजट की फिल्म के फ्लॉप होने का ठिकरा भी मेकर्स ने अक्षय के सिर ही फोड़ा। इसके लो बजट की फिल्म रक्षा बंधन भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। घिसी पिटी कहानी पर फिल्म को दर्शकों ने सिरे से नकार दिया। हालांकि, ओटीटी पर रिलीज हुई उनकी फिल्म कटपुतली को अच्छा रिस्पॉन्स मिला। 100 करोड़ के बजट में इस फिल्म के राइट्स से मेकर्स 125 करोड़ रुपए का कमाई की थी।

 

ये भी पढ़ें
जब सरेआम एक-दूसरे के बाल नोंच लिए थे रवीना टंडन- करिश्मा कपूर ने, 1 शख्स की मोहब्बत में कर बैठी ऐसा

MMS कांड वाली अंजली अरोड़ा का दिवाली लुक बर्दाश्त नहीं कर पाए लोग, बोले-अब सती सावित्री मत बन

बनठन कर दिवाली पार्टी में पहुंची मलाइका अरोड़ा, भूमि पेडनेकर की बोल्डनेस देख सभी शॉक्ड, PHOTOS

Read more Articles on
Share this article
click me!