- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- जब सरेआम एक-दूसरे के बाल नोंच लिए थे रवीना टंडन- करिश्मा कपूर ने, 1 शख्स की मोहब्बत में कर बैठी ऐसा
जब सरेआम एक-दूसरे के बाल नोंच लिए थे रवीना टंडन- करिश्मा कपूर ने, 1 शख्स की मोहब्बत में कर बैठी ऐसा
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक रवीना टंडन (Raveena Tandon) आज यानी 26 अक्टूबर को 48 साल की हो गई हैं। रवीना का जन्म 1974 में बॉलीवुड के जानेमाने प्रोड्यूसर लेख टंडन के घर हुआ था। बचपन से घर में फिल्मी माहौल होने के कारण उन्होंने फिल्मों में ही अपना करियर बनाने की सोची। इंडस्ट्री में उन्होंने 1991 में फिल्म पत्थर के फूल से एंट्री ली थी। इस फिल्म में उनके हीरो सलमान खान (Salman Khan) थे। फिल्म हिट रही थी और उन्हें पहली ही फिल्म के लिए न्यू फेस के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। उन्होंने अपने करियरम में कई हिट फिल्मों में काम किया आपको बता दें कि रवीना प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रही हैं। उनके अफेयर्स के किस्से भी कम नहीं रहे। कहा जाता है अपनी मोहब्बत की खातिर वे करिश्मा कपूर तक से भिड़ गई थी और दोनों एक्ट्रेसेस ने सरेआम एक-दूसरे के बाल तक नोंच लिए थे। नीचे पढ़ें आखिर किसके प्यार में पागल थी रवीना-करिश्मा, जिसकी खातिर लड़ बैठी थी सबके सामने...

वैसे, आपको बता दें कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स है, जिनकी आपस में कम बनती है। शाहरुख खान-सलमान खान के बीच लंबे समय तक टसल रही तो प्रियंका चोपड़ा-करीना कपूर के बीच भी रिश्ते अच्छे नहीं रहे।
बॉलीवुड इंडस्ट्री में सेलेब्स के बीच कोल्ड वॉर की खबरें अक्सर सुनने को मिलती है। इन्हीं में से एक वॉर रवीना टंडन और करिश्मा कपूर के बीच भी रहा है।
रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों एक्ट्रेस यानी रवीना टंडन और करिश्मा कपूर एक वक्त था जब अजय देवगन के प्यार में पागल थी। इसी बीच दोनों आतिश फिल्म की शूटिंग कर रही थी, जिसकी कोरियोग्राफर फराह खान थी।
फराह खान ने एक चैट शो में खुलासा किया था कि दोनों के साथ वे फिल्म का एक गाना कर रही थी। और अचानक ही दोनों के बीच लड़ाई शुरू हो गई। दोनों एक-दूसरे की की विग नोंचने लगी और मारने लगी।
फराह ने बताया था कि दोनों के बीच कोई बातचीत हुई और फिर दोनों मारपीट पर उतर आई। दोनों की हरकत देख सेट पर मौजूद क्रू और स्टाफ दंग रह गए थे।
कहा जाता है कि दोनों ने फिल्म अंदाज अपना अपना में भी साथ काम किया था, लेकिन सेट पर दोनों एक-दूसरे को देखने तक पसंद नहीं करती थी। फिल्म का प्रमोशन भी दोनों ने साथ नहीं किया था।
बात रवीना टंडन के करियर की करें तो वे अभी भी फिल्मों में एक्टिव हैं। इस साल वे वेब सीरीज के साथ फिल्म केजीएफ 2 में भी नजर आईं। उनकी अपकमिंग फिल्म घुड़चढ़ी है, जिसकी शूटिंग फिलहाल जारी है।
रवीना टंडन ने अपने करियर में इंडस्ट्री के सभी सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर की। वे गोविंदा, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, अजय देवगन, अनिल कपूर, संजय दत्त, सनी देओल सहित कई स्टार्स के साथ नजर आई।
ये भी पढ़ें
MMS कांड वाली अंजली अरोड़ा का दिवाली लुक बर्दाश्त नहीं कर पाए लोग, बोले-अब सती सावित्री मत बन
बनठन कर दिवाली पार्टी में पहुंची मलाइका अरोड़ा, भूमि पेडनेकर की बोल्डनेस देख सभी शॉक्ड, PHOTOS
अमिताभ बच्चन की दिवाली पार्टी में बहू ऐश्वर्या राय ने लूटी महफिल, 10 PHOTOS में देखें सेलिब्रेशन
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।