Ram Setu VS Thank God: दिवाली पर पहले भी दो बार हो चुकी अक्षय-अजय की भिड़ंत, जानिए किसने मारी बाजी?

अक्षय कुमार की 'राम सेतु' एक्शन एडवेंचर फिल्म है और अजय देवगन की 'थैंक गॉड' कॉमेडी मूवी है। पहले भी दो बार दिवाली पर अजय ने अपनी कॉमेडी फिल्म से ही अक्षय कुमार की फिल्मों को टक्कर दी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अजय देवगन (Ajay Devgn) अपनी फिल्मों 'राम सेतु' (Ram Setu) और 'थैंक गॉड'(Thank God) के टकराव को लेकर चर्चा में हैं। दोनों ही फ़िल्में दिवाली (Diwalii 2022) के मौके पर 25 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही हैं और दोनों के फैन्स बेसब्री से यह जानने का इंतजार कर रहे हैं कि कौन किस पर भारी पड़ता है। वैसे यह पहला मौका नहीं है, जब दोनों स्टार्स का दिवाली पर क्लैश है। दोनों पहले भी दिवाली के मौके पर आमने-सामने आ चुके हैं, लेकिन दोनों ही बार बाजी अजय देवगन ने मार ली। 

2009 की दिवाली अजय देवगन के नाम

Latest Videos

2009 में वह दिवाली का मौका ही था, जब अक्षय कुमार और अजय देवगन की फ़िल्में बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर टकराई थीं। अक्षय की 'ब्लू' और अजय की 'ऑल द बेस्ट : फन बिगिन्स' 16 अक्टूबर 2009 को रिलीज हुई थीं।'ब्लू' एंथोनी डिसूजा के निर्देशन में बनी एडवेंचर फिल्म थी, जबकि 'ऑल द बेस्ट' रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी कॉमेडी फिल्म। दोनों ही फिल्मों में एक चीज कॉमन थी और वह थी संजय दत्त की भूमिका। संजू ने दोनों ही फिल्मों में अहम किरदार निभाया था। बॉक्स ऑफिस पर ब्लू करीब 38 करोड़ रुपए पर सिमट गई थी, जबकि 'ऑल द बेस्ट' ने लगभग 41 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

2010 में भी दिवाली पर भिड़े अक्षय-अजय 

अजय देवगन और अक्षय कुमार 2010 में फिर एक बार दिवाली के मौके पर एक-दूसरे के सामने आए। 5 नवम्बर को अजय की 'गोलमाल 3' और अक्षय की 'एक्शन रीप्ले' बॉक्स ऑफिस पर टकराईं। रोहित शेट्टी के निर्देशन वाली 'गोलमाल 3' कॉमेडी फिल्म थी, जबकि विपुल अमृतलाल शाह के डायरेक्शन में बनी 'एक्शन रीप्ले' साइंस फिक्शन रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी।  'गोलमाल 3' ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 108 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था, वहीं, 'एक्शन रीप्ले' महज 28 करोड़ रुपए पर सिमट गई थी।

'राम सेतु' बनाम 'थैंक गॉड'

खैर, बात 'राम सेतु' और 'थैंक गॉड' की करते हैं। अक्षय कुमार स्टारर फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया है और इसमें उनके अलावा जैकलीन फर्नांडीज, नुसरत भरूचा, सत्यदेव कंचाराना और नसर की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। वहीं,  अजय देवगन अभिनीत फिल्म का निर्देशन इंद्र कुमार ने किया है। फिल्म में अजय के अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा, रकुल प्रीत सिंह, कीकू शारदा, सीमा पाहवा, उर्मिला कोठारे और नोरा फतेही की भी अहम भूमिका है।

और पढ़ें...

TV की 'सीता मैया' ने शेयर किया ऐसा वीडियो कि भड़क गए लोग, बोले- यह क्या कर रही हैं आप?

सुशांत केस: कैदियों के साथ डांस किया, उन्हें मिठाई बांटी, जेल में ऐसे बीते थे रिया चक्रवर्ती के 28 दिन

बोल्डनेस में उर्फी जावेद से कम नहीं उनकी बड़ी बहन उरुसा, यकीन ना हो तो देख लो ये 9 PHOTO

सुपरस्टार पवन कल्याण को आखिर क्यों आ गया गुस्सा, सबके सामने उतारी चप्पल और दे डाली धमकी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!