सुशांत केस: कैदियों के साथ डांस किया, उन्हें मिठाई बांटी, जेल में ऐसे बीते थे रिया चक्रवर्ती के 28 दिन

Published : Oct 19, 2022, 03:02 PM IST
सुशांत केस: कैदियों के साथ डांस किया, उन्हें मिठाई बांटी, जेल में ऐसे बीते थे रिया चक्रवर्ती के 28 दिन

सार

14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत मुंबई स्थित अपने घर में मृत मिले थे। बाद में उनके पिता ने रिया चक्रवर्ती पर उन्हें ख़ुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। सितम्बर 2020 में इसी मामले से जुड़े ड्रग्स केस में रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी हुई थी और उन्हें 28 दिन तक जेल में रहना पड़ा था।

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस और मॉडल रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) अपने बॉयफ्रेंड और फेमस अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद 28 दिन तक जेल में रही थीं। लेकिन जेल में उनके ये 28 दिन कैसे कटे थे, इस बात का खुलासा अब हुआ है। अपने हालिया इंटरव्यू में ह्यूमन राइट्स लॉयर और यूनियलिस्ट सुधा भारद्वाज (Sudha Bhardwaj) ने इस बारे में बात की है। उनकी मानें तो जिस दिन रिया चक्रवर्ती बायकुला जेल से बाहर आने वाली थीं, उस दिन ना केवल उन्होंने डांस किया था, बल्कि मिठाई भी बांटी थी।

रिया ने जेल में नहीं दिखाए नखरे

दरअसल, सुधा भारद्वाज को भीमा कोरेगांव केस में गिरफ्तार किया गया था और तीन साल की जेल के बाद 2021 में उनकी रिहाई हुई थी। जिस वक्त रिया चक्रवर्ती जेल गई थीं, उस वक्त सुधा बायकुला जेल में ही थीं। उनकी मानें तो जेल टर्म के दौरान रिया ने वहां किसी तरह के नखरे नहीं दिखाए, अपने सह कैदियों के साथ वे बेहद सपोर्टिव रहीं। सुधा ने यह भी कहा कि उन्हें ख़ुशी है कि रिया को मेन बैरक की बजाय स्पेशल बैरक में रखा गया था। उनके मुताबिक़, रिया को स्पेशल बैरक में इसलिए रखा गया था, ताकि वे टीवी ना देखें। सुधा की मानें तो उस वक्त टीवी पर पूरे समय सुशांत सिंह राजपूत और उनके केस से जुड़ी ख़बरें ही चल रही थीं, जो रिया को परेशान कर सकती थीं।

रिया को बली का बकरा बनाया गया

बकौल सुधा, "मीडिया में सुशांत सिंह राजपूत को लेकर बातें हो रही थीं। वे इसे लेकर क्रेजी थे।  उस वक्त हम कह रहे थे कि रिया को बली का बकरा बनाया जा रहा है। हम इससे नाखुश थे। इसलिए जब रिया को मुख्य बैरक की बजाय स्पेशल बैरक में रखा गया था मुझे बहुत ख़ुशी हुई थी। मुझे लगता है कि उन्हें वहां इसलिए रखा गया, ताकि वे टीवी ना देख सकें। लोग टीवी चालू रखते थे और अपने केस के बारे में सुन-सुनकर रिया परेशान हो जातीं।"

कैदियों संग दोस्तों जैसी रहीं रिया

सुधा ने आगे कहा, "मैं एक बात जरूर कहना चाहूंगी कि किसी भी युवा के लिए इस तरह की परिस्थितियां बेहद खराब होती हैं, वे ऐसी सिचुएशंस में परेशान हो जाते हैं। लेकिन रिया ने इसे खेल की तरह लिया। लोगों के साथ वह एकदम फ्रेंडली थी। बच्चों के साथ वह बेहद फ्रेंडली थी। पहले दिन रिया से मिलने के बाद हर कोई रिया से कह रहा था आपको पता है यहां कैसे लोग हैं? लेकिन रिया कभी इस बारे में बात नहीं की।"

जेल से बाहर आते वक्त डांस किया

सुधा आगे कहती हैं, "जब वे जेल से बाहर आने वाली थीं तो उनके अकाउंट में जितने भी पैसे बचे थे, उससे उन्होंने सभी बैरक के कैदियों को मिठाई बुलवाई और सभी ने उन्हें वहां से विदा किया था। फिर सभी ने कहा था, 'रिया एक डांस।' और वह बेहद स्वीट है। उसने कैदियों के साथ डांस किया।"

और पढ़ें...

बोल्डनेस में उर्फी जावेद से कम नहीं उनकी बड़ी बहन उरुसा, यकीन ना हो तो देख लो ये 9 PHOTO

सुपरस्टार पवन कल्याण को आखिर क्यों आ गया गुस्सा, सबके सामने उतारी चप्पल और दे डाली धमकी

20 साल में सनी देओल की 32 में से 30 फ़िल्में रहीं फ्लॉप, पूरे करियर में एक भी 100 करोड़ तक नहीं पहुंचीं

सालों पुराने दोस्त सूरज बड़जात्या से सलमान खान ने मांगा फिल्म में काम, डायरेक्टर ने ठुकरा दी मांग

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Border 2 की सुनामी के बीच सनी देओल को मिली नई फिल्म, हीरोइन होगी साउथ सुपरस्टार की बीवी!
Sunny Deol की 6 सबसे कम उम्र की हीरोइन, कोई 25, कोई 30 तो कोई 37 साल छोटी