शादी के बाद मुंबई के इस आलीशान होटल में होगा आलिया-रणबीर का ग्रैंड रिसेप्शन, पार्टी में आएंगे ये खास मेहमान

Published : Apr 10, 2022, 01:38 PM IST
शादी के बाद मुंबई के इस आलीशान होटल में होगा आलिया-रणबीर का ग्रैंड रिसेप्शन, पार्टी में आएंगे ये खास मेहमान

सार

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का वेडिंग रिसेप्शन मुंबई के ताज महल पैलेस होटल में होगा। पार्टी होटल के बॉल रूम में होगी। इसमें बॉलीवुड से कई बड़े सितारे शामिल होंगे। रिसेप्शन के दौरान आलिया मनीष मल्होत्रा की डिजाइनर की हुई ड्रेस में नजर आएंगी।

मुंबई। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की शादी में अब कुछ ही दिन रह गए हैं। हालांकि, शादी की डेट को लेकर अब भी कन्फ्यूजन बना हुआ है। कुछ रिपोर्ट्स में वेडिंग डेट 14 तो कुछ जगह 17 अप्रैल बताई जा रही है। हालांकि, शादी के बाद कपल ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन देने वाला है, जो कि 17 अप्रैल को हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल की शादी की रस्में 14 अप्रैल से शुरू हो जाएंगी और 17 अप्रैल को दोनों सात फेरे लेंगे। 

मुंबई के इस आलीशान होटल में होगा रिसेप्शन : 
एंटरटेनमेंट पोर्टल 'पिंकविला' की रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर और आलिया के करीबी सूत्रों ने रिसेप्शन को लेकर खुलासा किया है। इसके मुताबिक, 17 अप्रैल को मुंबई के आलीशान होटल ताजमहल पैलेस में रिसेप्शन पार्टी होगी। ये ग्रैंड पार्टी होटल ताज के सी-फेसिंग बॉलरूम में होगाी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणबीर-आलिया जल्द से जल्द अपनी शादी के फंक्शन खत्म कर अपने काम पर लौटना चाहते हैं। 

रिसेप्शन में शामिल होंगे ये खास मेहमान : 
रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया-रणबीर के वेडिंग रिसेप्शन में उनके करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल होंगे। वेडिंग में पहुंचने वाले मेहमानों की लिस्ट भी सामने आ गई है, जिसके मुताबिक इसमें दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, कैटरीना कैफ, विक्की कौशल, करण जौहर, शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, ऋतिक रोशन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, रानी मुखर्जी इम्तियाज अली, गौरी शिंदे, अयान मुखर्जी, मसाबा गुप्ता और अनुष्का रंजन जैसे सेलेब्स शामिल हो सकते हैं। 

मनीष मल्होत्रा की डिजाइनर ड्रेस पहनेंगी आलिया : 
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया भट्ट अपने ग्रैंड रिसेप्शन में मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई ड्रेस पहनेंगी। वहीं, पहले खबरें थीं कि शादी के बाद कपल हनीमून के लिए स्विट्जरलैंड जा सकता है। लेकिन अब कहा जा रहा है कि दोनों ने अपने वर्क कमिटमेंट के चलते फिलहाल कुछ दिनों के लिए हनीमून प्लान पोस्टपोन कर दिया है। 

ये भी पढ़ें : 
बिना मेकअप सैलून के बाहर दिखी नीतू सिंह, बेटे की शादी के पहले एक्ट्रेस को इस हाल में देख हर कोई हैरान

PHOTOS: बिन मेकअप रानी मुखर्जी को पहचानना हुआ मुश्किल, अनिल कपूर के घर के बाहर इस हाल में आईं नजर

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी को खास बनाएंगे ये मेहमान, इन बेजुबान बारातियों पर रहेगी सबकी नजर

बढ़ती उम्र में मां बनने के लिए इन 8 एक्ट्रेस ने किया ये काम, एक तो दे चुकी है तीन बच्चों को जन्म

शादी के बाद तैमूर-जेह की मामी तो करिश्मा-करीना की भाभी कहलाएंगी आलिया भट्ट, रणबीर कपूर बनेंगे इनके जीजा

बिकिनी में भी कहर ढाती है कपूर खानदान की होने वाली बहू, आलिया भट्ट का ये अंदाज देख हीरोइनें तक भरती है आहें


 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar Collection Day 3: रॉकेट बनी रणवीर सिंह की फिल्म, कमा डाली इतनी मोटी रकम
Dhurandhar अक्षय खन्ना ने इन 5 फिल्मों में किया निगेटिव रोल, विलेन बन छाए थे पहली मूवी में