जानिए क्या होगी रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' की कहानी, प्रोड्यूसर ने खुद उठा दिया पर्दा

'एनिमल' में रणबीर कपूर पहली बार अनिल कपूर के साथ स्क्रीन साझा कर रहे हैं। इस फिल्म को इसी साल अगस्त में रिलीज किया जाएगा। यह इस साल 'तू झूठी मैं मक्कार' के बाद रणबीर कपूर की दूसरी फिल्म होगी। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की अपकमिंग फिल्म 'एनिमल' (Animal) से उनका फर्स्ट लुक कुछ समय पहले जारी किया गया था। अब इस फिल्म की कहानी का खुलासा हो गया है। कम से कम मीडिया रिपोर्ट्स तो इसी ओर इशारा करती हैं। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म की कहानी पिता-पुत्र के रिश्ते के आसपास घूमती नजर आएगी। एक खबर में इस फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार (Bhushan Kumar) के हवाले से लिखा गया है कि यह गैंगस्टर ड्रामा है, जिसमें एक स्ट्रॉन्ग इमोशनल कनेक्ट होगा। उनके अनुसार संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी यह फिल्म पूरे परिवार के साथ बैठकर देखी जा सकेगी।

ऐसी होगी इस फिल्म की कहानी

Latest Videos

एक एंटरटेनमेंट न्यूज वेबसाइट से बातचीत में भूषण कुमार ने कहा, "यह फिल्म पिता और पुत्र के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनके किरदार अनिल कपूर (Anil Kapoor) और रणबीर कपूर निभा रहे हैं।" फिल्म का प्लाट अपने पिता के लिए कुछ भी कर जाने वाले बेटे की कहानी बयां करता है। उन्होंने यह भी बताया कि यह एक पैन इंडिया फिल्म होगी, जिसे पांच भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज की जाएगी।

'तू झूठी मैं मक्कार' के बारे में बताया

इस बातचीत के दौरान भूषण कुमार ने रणबीर कपूर के साथ अपनी एक अन्य फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' (Tu Jhoothi Main Makkaar) के बारे में भी बात की, जो 8 मार्च 2023 को रिलीज होने जा रही है। उनके मुताबिक़ यह फिल्म कॉमेडी और फैमिली वैल्यूज से भरपूर होगी। लव रंजन के निर्देशन वाली इस फिल्म में श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) भी अहम भूमिका में होंगी।

11 अगस्त को रिलीज होगी 'एनिमल'

खैर, फोकस 'एनिमल' पर ही रखते हैं। इस फिल्म का एलान 1 जनवरी 2021 को हुआ था और फिल्म से रणबीर कपूर का फर्स्ट लुक 1 जनवरी 2023 को जारी किया गया था। इस पोस्टर में रणबीर कपूर का इंटेंस अवतार देखने को मिल रहा था। रणबीर के मुंह में सिगरेट थी, उन्होंने अपनी कांख में कुल्हाड़ी दबाई हुई थी। रणबीर के लंबे बाल और बढ़ी हुई दाढ़ी उनके खूंखार अवतार की कहानी बयां कर रहे थे। उनके हाथ, कान और गाल समेत शरीर के कई अंगों से खून बह रहा था। 11 अगस्त 2023 को रिलीज होने जा रही इस फिल्म में रणबीर कपूर और अनिल कपूर के अलावा रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी की भी अहम भूमिका होगी।

और पढ़ें...

जन्म से पहले ही हो गई थी इन 12 सेलेब्रिटी कपल के बच्चों की मौत, एक तो फिर कभी मां ही नहीं बन सकी

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के एक्टर सुनील होलकर का निधन, 40 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

कोरोना की डबल मार के बाद ऐसी हुई ललित मोदी की हालत, सुष्मिता सेन के भाई ने मांगी सलामती की दुआ

धर्मेन्द्र ने बॉबी और 3 पोतों के साथ मनाई लोहड़ी, वायरल फोटो देख लोग बोले- अपने तो अपने होते हैं

'बड़े अच्छे लगते हैं 2' में ऐसे होगा राम-प्रिया के किरदार का खात्मा, जानिए क्या है मेकर्स की तैयारी?

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts