रणबीर कपूर के पापा बनने पर उनकी 3 एक्स-गर्लफ्रेंड का रिएक्शन, एक ने जता दी यह इच्छा

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का रिश्ता चार साल पुराना है। अयान मुखर्जी की हालिया रिलीज फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग के दौरान उनकी नजदीकियां बढ़ी थीं। आलिया से पहले रणबीर बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस को डेट कर चुके हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी और एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने रविवार को मुंबई के लिए एच एन रिलायंस हॉस्पिटल में बेटी को जन्म दिया। रणबीर और आलिया के पैरेंट्स बनने पर उनके चाहने वालों ने उन्हें बधाई दी है। फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े उनके कलीग्स और इंटरनेट के जरिए उनसे जुड़े उनके प्रशंसकों ने उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से मुबारकबाद दी है। इनमें रणबीर कपूर की तीन एक्स-गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और सोनम कपूर (Sonam Kapoor) भी शामिल हैं।

आलिया की पोस्ट पर किया तीनों ने रिएक्ट

Latest Videos

आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया के जरिए बेटी के जन्म की जानकारी शेयर की। उनकी पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए जहां दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ ने सिम्पल सा कॉन्ग्रैचुलेशंस लिखा है तो वहीं सोनम कपूर ने आलिया और रणबीर की बेटी को देखने की इच्छा जताई है। उन्होंने आलिया को बधाई देते हुए लिखा है, "मुबारक हो डार्लिंग गर्ल। तुम्हारी प्रिंसेस को देखने का इंतजार नहीं कर सकती।

तीनों एक्ट्रेस से ऐसा रहा रणबीर का रिश्ता

रणबीर कपूर आलिया भट्ट से शादी करने से पहले कई लड़कियों के साथ रिलेशनशिप में रह चुके हैं, जिनमें सोनम कपूर, दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ भी शामिल हैं।  सोनम कपूर के साथ रणबीर का रिश्ता तब शुरू हुआ था, जब वे अपनी डेब्यू फिल्म 'सांवरिया' की शूटिंग कर रहे थे। बताया जाता है कि दोनों की नजदीकियां काफी बढ़ गई थीं, लेकिन उनका रिश्ता ज्यादा नहीं चल सका। 

फिल्म 'बचना ए हसीनों' के दौरान रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण के अफेयर की खूब चर्चा रही। बाद में दीपिका ने रणबीर पर धोखा देने के आरोप लगाते हुए उनसे ब्रेकअप कर लिया था। रणबीर कपूर और कटरीना कैफ का रिश्ता सबसे ज्यादा चर्चा में रहा था। दोनों फिल्म राजनीति के सेट पर करीब आए थे और लगभग 6 साल तक उनका रिश्ता चला था। यहां तक कि रणबीर कटरीना को अपने परिवार से तक मिला चुके था। उनके साथ लिव-इन रिलेशन में भी रहे थे।  लेकिन फिल्म 'जग्गा जासूस' की शूटिंग के दौरान उनका ब्रेकअप हो गया।

'ब्रह्मास्त्र' के सेट पर आलिया के करीब आए

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की लव स्टोरी 'ब्रह्मास्त्र' के सेट पर शुरू हुई और 14 अप्रैल 2022 को उन्होंने प्राइवेट सेरेमनी में शादी कर ली, जिसमें दोनों परिवार के सदास्य और चुनिंदा फ्रेंड्स शामिल हुए थे। जून में आलिया ने प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी।

और पढ़ें...

हिंदी बेल्ट में 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा छुएगी 'कांतारा', तीसरे सप्ताह में की सबसे ज्यादा कमाई

बेटी के जन्म के बाद आलिया भट्ट का पहला रिएक्शन, बुआ-दादी-नानी ने जताई ख़ुशी, दोस्तों ने दी बधाई

मां बनने में आलिया भट्ट ने तोड़ा अपनी सास का रिकॉर्ड, शादी के 6 महीने बाद दिया बेटी को जन्म

साउथ के सामने क्यों नहीं टिक पा रहीं बॉलीवुड की फ़िल्में, 'कांतारा' के एक्टर ने बता दी असली वजह

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts