रणबीर कपूर के इस कश्मीरी हमशक्ल की मौत, चेहरा देख कभी ऋषि कपूर भी रह गए थे शॉक्ड

Published : Jul 17, 2020, 05:57 PM IST
रणबीर कपूर के इस कश्मीरी हमशक्ल की मौत, चेहरा देख कभी ऋषि कपूर भी रह गए थे शॉक्ड

सार

रणबीर कपूर के कश्मीरी हमशक्ल जुनैद शाह का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि उनकी मौत कार्डिएक अरेस्ट से हुई थी। वो अभी महज 28 साल के ही थे। उनके इंतकाल की जानकारी कश्मीरी जर्नलिस्ट यूसुफ जमील ने ट्वीट करके दी।

मुंबई. रणबीर कपूर के कश्मीरी हमशक्ल जुनैद शाह का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि उनकी मौत कार्डिएक अरेस्ट से हुई थी। वो अभी महज 28 साल के ही थे। उनके इंतकाल की जानकारी कश्मीरी जर्नलिस्ट यूसुफ जमील ने ट्वीट करके दी। उन्होंने लिखा कि वो जुनैद के पड़ोसी थे। जुनैद मॉडलिंग कर रहे थे और रणबीर के हमशक्ल होने की वजह से काफी पॉप्युलर भी थे।

पत्रकार ने ट्वीट करके दी जानकारी 

यूसुफ जमील ने जुनैद के निधन की जानकारी देते हुए ट्विटर पर लिखा, 'हमारे पुराने पड़ोसी निसार अहमद शाह के बेटे जुनैद का रात को कार्डिएक अरेस्ट से निधन हो गया। लोग कहते हैं कि वह बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर के हमशक्ल थे। मैं कहता हूं कि वह अपने बीमार पिता, मां और पूरी कश्मीर के लिए बड़ी उम्मीद, शक्ति और मोक्ष की तरह थे।'

नहीं थी दिल की बीमारी

यूसुफ जमील ने दूसरे ट्वीट में लिखा, 'मुझे पता चला है कि 28 साल के जुनैद शाह और उनके पैरंट्स एक महीने पहले ही मुंबई से लौटे थे। वहां वह मॉडलिंग कर रहे थे और बताया जा रहा है कि अनुपम खेर के एक्टिंग स्कूल में दाखिला भी लिया था। उनको दिल की किसी तरह की पुरानी समस्या नहीं थी। जुनैद की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बताया जाता है कि उनका चेहरा देख ऋषि कपूर भी हैरान हो गए थे। उन्होंने उनकी तस्वीर ट्वीट भी की थी।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

मर्दानी फ्रेंचाइजी के कौन हैं वो 3 भयानक चेहरे, जिनकी दहशत ने हिलाया दिल-दिमाग
Sunny Deol संग रिश्ते के सवाल पर भड़कीं सौतेली मां हेमा मालिनी, जानिए क्या कहा?