रणबीर कपूर के इस कश्मीरी हमशक्ल की मौत, चेहरा देख कभी ऋषि कपूर भी रह गए थे शॉक्ड

रणबीर कपूर के कश्मीरी हमशक्ल जुनैद शाह का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि उनकी मौत कार्डिएक अरेस्ट से हुई थी। वो अभी महज 28 साल के ही थे। उनके इंतकाल की जानकारी कश्मीरी जर्नलिस्ट यूसुफ जमील ने ट्वीट करके दी।

मुंबई. रणबीर कपूर के कश्मीरी हमशक्ल जुनैद शाह का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि उनकी मौत कार्डिएक अरेस्ट से हुई थी। वो अभी महज 28 साल के ही थे। उनके इंतकाल की जानकारी कश्मीरी जर्नलिस्ट यूसुफ जमील ने ट्वीट करके दी। उन्होंने लिखा कि वो जुनैद के पड़ोसी थे। जुनैद मॉडलिंग कर रहे थे और रणबीर के हमशक्ल होने की वजह से काफी पॉप्युलर भी थे।

NBT

Latest Videos

पत्रकार ने ट्वीट करके दी जानकारी 

यूसुफ जमील ने जुनैद के निधन की जानकारी देते हुए ट्विटर पर लिखा, 'हमारे पुराने पड़ोसी निसार अहमद शाह के बेटे जुनैद का रात को कार्डिएक अरेस्ट से निधन हो गया। लोग कहते हैं कि वह बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर के हमशक्ल थे। मैं कहता हूं कि वह अपने बीमार पिता, मां और पूरी कश्मीर के लिए बड़ी उम्मीद, शक्ति और मोक्ष की तरह थे।'

नहीं थी दिल की बीमारी

यूसुफ जमील ने दूसरे ट्वीट में लिखा, 'मुझे पता चला है कि 28 साल के जुनैद शाह और उनके पैरंट्स एक महीने पहले ही मुंबई से लौटे थे। वहां वह मॉडलिंग कर रहे थे और बताया जा रहा है कि अनुपम खेर के एक्टिंग स्कूल में दाखिला भी लिया था। उनको दिल की किसी तरह की पुरानी समस्या नहीं थी। जुनैद की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बताया जाता है कि उनका चेहरा देख ऋषि कपूर भी हैरान हो गए थे। उन्होंने उनकी तस्वीर ट्वीट भी की थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: HMPV Virus के लिए कौन सा टेस्ट करवाएं? जानें कैसे फैलता है यह
विश्व में भारत की साख कैसे मजबूत हुई, मोदी ने बताया यह सब कैसे हुआ
महाकुंभ 2025: जब कुर्सी छोड़ बाबा के पास जमीन पर बैठ गए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
UPI कैसे दुनिया के लिए बना अजूबा, मोदी ने सुनाई ताइवान की कहानी
कंफॉर्ट के लिए क्यों अनफिट हैं मोदी? PM ने बताया- कैसे फेल हो सकती है लाइफ की गाड़ी का ब्रेक