
मुंबई। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंध गए। रणबीर ने आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ मुंबई में शादी की। शादी बेहद सादगी से हुई और इसमें दोनों परिवारों के करीबी लोगों के अलावा फिल्म इंडस्ट्री से बेहद खास लोग ही शामिल हुए। शादी के दूसरे ही दिन रणबीर कपूर वर्क कमिटमेंट के चलते अपने काम पर लौट आए। रणबीर कपूर रविवार को मुंबई में टी-सीरिज ऑफिस के बाहर स्पॉट हुए। इस दौरान वो चेक वाली शर्ट और ग्रे पैंट में नजर आ। रणबीर ने चेहरे पर मास्क लगा रखा था।
रणबीर को देख लोग कर रहे ऐसे कमेंट्स :
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को शादी के दो दिन बाद ही काम पर लगे देख लोग सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक शख्स ने कहा- कोई इन्हें बताओ, शादी के बाद हल्दी उतरने तक घर से बाहर नहीं निकलते। एक ने कहा- हनीमून तक के लिए टाइम नहीं है इनके पास। एक बोला- कितने प्रोफेशनल हैं ये लोग। रणबीर तो पहले से काफी पतले हो गए।
टल गया है हनीमून :
बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी पाली हिल स्थित बंगले वास्तु अपार्टमेंट में हुई। शादी से पहले 13 अप्रैल को मेहंदी और संगीत सेरेमनी हुई। वहीं 14 अप्रैल को पहले हल्दी-चूड़ा सेरेमनी हुई और बाद में फेरों की रस्म हुई। कपल ने पंजाबी रीति-रिवाज से शादी की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया-रणबीर पहले हनीमून के लिए स्विट्जरलैंड जाने वाले थे, जहां आलिया की अपकमिंग मूवी 'रॉकी और रानी की प्रेमकहानी' की शूटिंग भी होनी थी। हालांकि, बाद में वर्क कमिटमेंट के चलते दोनों ने प्लान को फिलहाल पोस्टपोन कर दिया है।
इन फिल्मों में दिखेंगे आलिया-रणबीर :
वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया-रणबीर जल्द ही फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे। अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी यह मूवी इसी साल सितंबर में रिलीज होगी। इसके बाद आलिया डार्लिंग और रॉकी और रानी की प्रेमकहानी में नजर आएंगी। वहीं रणबीर कपूर शमशेरा और लव रंजन की अनटाइटल्ड फिल्म में नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें :
रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट को गोद में उठाया, शरमा गई दुल्हन-देखें तस्वीरें...
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।