शादी के दूसरे ही दिन काम पर लग गए रणबीर कपूर, एक बोला- कम से कम हल्दी उतरने तक तो रुक जाते

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी को अभी 2 दिन ही बीते हैं, लेकिन एक्टर अपने वर्क कमिटमेंट के चलते काम पर लग चुके हैं। रणबीर को रविवार शाम मुंबई में टी-सीरिज ऑफिस के बाहर देखा गया। 

मुंबई। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंध गए। रणबीर ने आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ मुंबई में शादी की। शादी बेहद सादगी से हुई और इसमें दोनों परिवारों के करीबी लोगों के अलावा फिल्म इंडस्ट्री से बेहद खास लोग ही शामिल हुए। शादी के दूसरे ही दिन रणबीर कपूर वर्क कमिटमेंट के चलते अपने काम पर लौट आए। रणबीर कपूर रविवार को मुंबई में टी-सीरिज ऑफिस के बाहर स्पॉट हुए। इस दौरान वो चेक वाली शर्ट और ग्रे पैंट में नजर आ। रणबीर ने चेहरे पर मास्क लगा रखा था। 

रणबीर को देख लोग कर रहे ऐसे कमेंट्स : 
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को शादी के दो दिन बाद ही काम पर लगे देख लोग सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक शख्स ने कहा- कोई इन्हें बताओ, शादी के बाद हल्दी उतरने तक घर से बाहर नहीं निकलते। एक ने कहा- हनीमून तक के लिए टाइम नहीं है इनके पास। एक बोला- कितने प्रोफेशनल हैं ये लोग। रणबीर तो पहले से काफी पतले हो गए। 

Latest Videos

टल गया है हनीमून : 
बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी पाली हिल स्थित बंगले वास्तु अपार्टमेंट में हुई। शादी से पहले 13 अप्रैल को मेहंदी और संगीत सेरेमनी हुई। वहीं 14 अप्रैल को पहले हल्दी-चूड़ा सेरेमनी हुई और बाद में फेरों की रस्म हुई। कपल ने पंजाबी रीति-रिवाज से शादी की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया-रणबीर पहले हनीमून के लिए स्विट्जरलैंड जाने वाले थे, जहां आलिया की अपकमिंग मूवी 'रॉकी और रानी की प्रेमकहानी' की शूटिंग भी होनी थी। हालांकि, बाद में वर्क कमिटमेंट के चलते दोनों ने प्लान को फिलहाल पोस्टपोन कर दिया है। 

इन फिल्मों में दिखेंगे आलिया-रणबीर : 
वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया-रणबीर जल्द ही फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे। अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी यह मूवी इसी साल सितंबर में रिलीज होगी। इसके बाद आलिया डार्लिंग और रॉकी और रानी की प्रेमकहानी में नजर आएंगी। वहीं रणबीर कपूर शमशेरा और लव रंजन की अनटाइटल्ड फिल्म में नजर आएंगे। 

ये भी पढ़ें :

रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट को गोद में उठाया, शरमा गई दुल्हन-देखें तस्वीरें...

PHOTOS: इधर आलिया-रणबीर की शादी से पहले रोशनी में नहाया RK स्टूडियो, उधर सजधज कर यहां पहुंचीं नीतू कपूर

बेटे रणबीर कपूर की शादी की खुशी में कार में ही नाचने लगीं नीतू सिंह, दूल्हे की बहन-भांजी का दिखा स्वैग

आलिया-रणबीर की मेहंदी में सजधज कर पहुंचीं कपूर सिस्टर्स, यलो में करिश्मा तो व्हाइट में खूबसूरत लगीं करीना

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts