3 सालों तक मिस यूनिवर्स के साथ रणदीप हुड्डा का था अफेयर, कुछ ऐसी है प्रेम कहानी

रणदीप हुड्डा ने साल 2001 में मीरा नायर की फिल्‍म 'मानसून वेडिंग' से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था। इस फिल्‍म में उन्‍होंने एक NRI की भूमिका निभाई थी। इसके बाद उन्‍होंने रामगोपाल वर्मा की फिल्‍म 'डी' में काम किया।

मुंबई. बॉलीवुड हैंडसम हंक रणदीप हुड्डा मंगलवार 20 अगस्त को अपना 43वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। उनका जन्म 20 अगस्त, 1976 को हरियाणा के रोहतक में हुआ था। 'जिस्‍म 2', 'किक', 'हाईवे', 'सरबजीत', और 'सुल्‍तान' जैसी फिल्मों बॉलीवुड में अपना सिक्का जमा चुके रणदीप पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन के साथ रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में भी रह चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों स्टार्स करीब 3 सालों तक रिलेशनशिप में रहे थे।

इन एक्ट्रेस के साथ भी जुड़ चुका नाम

Latest Videos

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 2004-2006 तक सुष्मिता सेन और रणदीप हुड्डा ने एक-दूसरे को डेट किया था। हालांकि बाद में दोनों ने अचानक अलग होने का फैसला ले लिया था। अभी तक दोनों में से किसी ने भी अपने रिलेशन और ब्रेकअप को लेकर कोई बात कही है। इनकी मुलाकात फिल्म 'कर्मा और होली' के सेट पर हुई थी। शूटिंग के दौरान दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई थी, जिसके बाद कहा जाता है वो नजदीकियों में तबदील हो गई। सुष्मिता के साथ ब्रेक अप के बाद रणदीप का नाम एक्ट्रेस नीतू चंद्रा से भी जुड़ा। खबरों के मुताबिक, दोनों 2010-2013 तक रिलेशनशिप में रहे। इसके बाद रणदीप का नाम 'मर्डर 3' की को-स्‍टार अदिति राव हैदरी के साथ भी जुड़ा।

2001 में किया था बॉलीवुड डेब्यू 

रणदीप हुड्डा ने साल 2001 में मीरा नायर की फिल्‍म 'मानसून वेडिंग' से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था। इस फिल्‍म में उन्‍होंने एक NRI की भूमिका निभाई थी। इसके बाद उन्‍होंने रामगोपाल वर्मा की फिल्‍म 'डी' में काम किया। हालांकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। रणदीप अब तक 'डरना जरूरी है','रिस्क','रूबरू'और 'लव खिचड़ी', 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई' जैसी फिल्‍मों में से सिनेमा जगत में अपना सिक्का जमा चुके हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर