
मुंबई. बॉलीवुड हैंडसम हंक रणदीप हुड्डा मंगलवार 20 अगस्त को अपना 43वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। उनका जन्म 20 अगस्त, 1976 को हरियाणा के रोहतक में हुआ था। 'जिस्म 2', 'किक', 'हाईवे', 'सरबजीत', और 'सुल्तान' जैसी फिल्मों बॉलीवुड में अपना सिक्का जमा चुके रणदीप पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन के साथ रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में भी रह चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों स्टार्स करीब 3 सालों तक रिलेशनशिप में रहे थे।
इन एक्ट्रेस के साथ भी जुड़ चुका नाम
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 2004-2006 तक सुष्मिता सेन और रणदीप हुड्डा ने एक-दूसरे को डेट किया था। हालांकि बाद में दोनों ने अचानक अलग होने का फैसला ले लिया था। अभी तक दोनों में से किसी ने भी अपने रिलेशन और ब्रेकअप को लेकर कोई बात कही है। इनकी मुलाकात फिल्म 'कर्मा और होली' के सेट पर हुई थी। शूटिंग के दौरान दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई थी, जिसके बाद कहा जाता है वो नजदीकियों में तबदील हो गई। सुष्मिता के साथ ब्रेक अप के बाद रणदीप का नाम एक्ट्रेस नीतू चंद्रा से भी जुड़ा। खबरों के मुताबिक, दोनों 2010-2013 तक रिलेशनशिप में रहे। इसके बाद रणदीप का नाम 'मर्डर 3' की को-स्टार अदिति राव हैदरी के साथ भी जुड़ा।
2001 में किया था बॉलीवुड डेब्यू
रणदीप हुड्डा ने साल 2001 में मीरा नायर की फिल्म 'मानसून वेडिंग' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उन्होंने एक NRI की भूमिका निभाई थी। इसके बाद उन्होंने रामगोपाल वर्मा की फिल्म 'डी' में काम किया। हालांकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। रणदीप अब तक 'डरना जरूरी है','रिस्क','रूबरू'और 'लव खिचड़ी', 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई' जैसी फिल्मों में से सिनेमा जगत में अपना सिक्का जमा चुके हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।