घुड़सवारी करते वक्त बेहोश होकर गिरे रणदीप हुड्डा, घायल अवस्था में कराना पड़ा अस्पताल में भर्ती

'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई' और 'सुल्तान' जैसी फिल्मों के अभिनेता रणदीप हुड्डा को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से डॉक्टर्स ने उन्हें पूरी तरह बेड रेस्ट की सलाह दी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के फेमस अभिनेता रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) को हाल ही में अस्पताल में भर्ती कराया गया। रिपोर्ट्स की मानें तो वे घुड़सवारी कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें उन्हें बेहोशी छाई और वे नीचे गिर पड़े। हादसे में अभिनेता को घुटने और पैरों में चोट आई हैं। दावा किया जा रहा है कि उनके बाएं पैर में इतनी गंभीर चोट आई है कि उन्हें इसकी सर्जरी करानी पड़ी। घटना कुछ दिन पहले की बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि हादसे के तुरंत बाद रणदीप हुड्डा को मुंबई के कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका उनका इलाज हुआ।

घुटने के पास नहीं बचीं मसल्स

Latest Videos

एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि रणदीप हुड्डा ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'स्वातंत्र्यवीर सावरकर के लिए लगभग 22 किलो वजन कम किया है। उन्होंने विनायक दामोदर सावरकर के किरदार के साथ न्याय करने के लिए अपनी डाइट कम की। इसके चलते वे इतने दुबले हो गए हैं कि उनके घुटने के पास बमुश्किल ही कोई मसल बची है। यही वजह है कि जब वे गिरे तो उनके घुटने और पैरों पर काफी असर पड़ा है।

डॉक्टर्स ने दी आराम की सलाह

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, रणदीप हुड्डा को कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी हॉस्पिटल में प्रॉपर ट्रीटमेंट दिया गया और फिर डॉक्टर्स ने उन्हें पूरी तरह बेड रेस्ट की सलाह दी। वैसे यह पहला मौका नहीं है, जब रणदीप को अस्पताल में भर्ती कराया गया हो। इससे पहले मार्च 2022 में उन्होंने अस्पताल से अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की थी। उन्होंने इसके साथ यह बताया था कि उनके घुटने की सर्जरी हुई है।  उस वक्त रणदीप के साथ वेब सीरीज 'इंस्पेक्टर अविनाश' के सेट पर हादसा हुआ था, जिसमें उनके घुटने में चोट आई थी। बताया जा रहा है कि वे तब एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे, जिसे उन्होंने चोटिल होने के बाद भी रुकने नहीं दिया था।

रणदीप हुड्डा के हालिया प्रोजेक्ट्स

वर्क फ्रंट की बात करें तो रणदीप हुड्डा को बड़े पर्दे पर पिछली बार सलमान खान स्टारर फिल्म 'राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई' में देखा गया था, जो 2021 में रिलीज हुई थी। 2022 में उनकी वेब सीरीज 'CAT' रिलीज हुई थी, जिसके लिए उनकी काफी सराहना की गई थी। उनकी अपकमिंग फिल्म 'स्वातंत्र्यवीर सावरकर' है, जिसके अगले शेड्यूल की शूटिंग फ़रवरी में शुरू हो सकती है।

और पढ़ें...

राखी सावंत संग शादी की बात क्यों छुपा रहे थे उनके बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी? खुद बता दी इसकी वजह

बॉक्स ऑफिस पर भिड़े साउथ के दो सुपरस्टार, जानिए दोनों की फिल्मों में कौन किस पर पड़ रही भारी

'पठान' के लिए SRK ने पहली सैलरी के मुकाबले 2 करोड़ गुना फीस ली! जानिए और कहां-कहां से करते हैं कमाई

साल की शुरुआत में ही बॉक्स ऑफिस पर बजा साउथ की फिल्म का डंका, पहले दिन जबर्दस्त कलेक्शन ने चौंकाया

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh: कांग्रेस मुख्यालय ले जाया गया मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
Manmohan Singh: 'जब बाबा गुजरे, तब...' मनमोहन सिंह के निधन के बाद छलका प्रणब मुखर्जी की बेटी का दर्द
संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
पौष प्रदोष व्रत पर बन रहा शनि त्रयोदशी का संयोग, भूलकर भी न करें ये गलतियां