- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 'पठान' के लिए SRK ने पहली सैलरी के मुकाबले 2 करोड़ गुना फीस ली! जानिए और कहां-कहां से करते हैं कमाई
'पठान' के लिए SRK ने पहली सैलरी के मुकाबले 2 करोड़ गुना फीस ली! जानिए और कहां-कहां से करते हैं कमाई
एंटरटेनमेंट डेस्क. इन दिनों अपनी फिल्म 'पठान' (Pathaan) के प्रमोशन में व्यस्त शाहरुख़ खान (Shah Rukh khan) हाल ही में ट्विटर पर आए और उन्होंने #AskSRK सेशन होस्ट किया। इस दौरान कुछ फैन्स ने उनकी महीने की कमाई और 'पठान' के लिए मिली उनकी फीस के बारे में जानने में दिलचस्पी जताई। हालांकि, शाहरुख़ ने गोलमोल जवाब देकर इसे टाल दिया। वैसे वाकई शाहरुख़ खान की पहली सैलरी क्या थी और अब वे कितने रुपए चार्ज करते हैं? उनकी कमाई और कहां-कहां से होती है? आइए आपको बताते हैं उनके बारे में सब कुछ...

शाहरुख़ खान ने 2015 में टीवी शो 'इंडिया पूछेगा : सबसे शाणा कौन?' पर खुलासा किया था कि उनकी पहली सैलरी 50 रुपए थी। उन्होंने उस वक्त पंकज उधास के एक कॉन्सर्ट के लिए काम किया था। शाहरुख़ ने यह भी बताया था कि पहली सैलरी उन्होंने आगरा का ताज महल घूमने पर खर्च की थी।
शाहरुख़ खान की डेब्यू फिल्म 'दीवाना' थी, जो 1992 में रिलीज हुई थी। एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया था कि इस फिल्म के लिए उन्हें 4 लाख रुपए मिले थे। उनके मुताबिक़, उन्हें 1 लाख रुपए फिल्म के 100 दिन पूरे होने की स्थिति में देने का वादा किया गया था। लेकिन बाद में प्रोड्यूसर ने उन्हें कहकर पैसा देने से इनकार कर दिया कि तुम्हे फिल्म पसंद नहीं आई, इसलिए तुम्हे भुगतान क्यों किया जाना चाहिए।
अब बात 'पठान' की करते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के लिए शाहरुख़ खान ने लगभग 100 करोड़ रुपए से ज्यादा मेहनताने के तौर पर लिए हैं। इसकी तुलना उनकी पहली सैलरी यानी 50 रुपए से करें तो यह इसके लगभग 2 करोड़ गुना होता है। हालांकि, कहीं भी शाहरुख़ की फीस को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं है।
शाहरुख़ खान के पास लगभग 700 मिलियन डॉलर की प्रॉपर्टी है, जो कि भारतीय रुपयों में लगभग 5693 करोड़ रुपए से ज्यादा होते हैं। शाहरुख़ खान ने यह प्रॉपर्टी अपने दम पर कड़ी मेहनत के माध्यम से बनाई है।
फिल्मों में एक्टिंग के तौर पर काम करने के अलावा शाहरुख़ खान की कमाई उनके प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज से होती है, जहां फुल फ्लैज VFX स्टूडियो भी है। बताया जाता है कि इस प्रोडक्शन हाउस शाहरुख़ खान का सालाना टार्नओवर लगभग 500 करोड़ रुपए से ज्यादा होता है।
शाहरुख़ खान के कमाई के साधनों में उनके इन्वेस्टमेंट भी हैं। बताया जाता है कि उन्होंने बायजूज और किडजानिया में इन्वेस्ट किया है। हालांकि, यह इन्वेस्टमेंट कितना है, इसका खुलासा नहीं हुआ है।
शाहरुख़ खान आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक हैं। इसमें अपने खिलाड़ियों की जर्सी पर ब्रांड्स का एंडोर्समेंट जैसे काम कर वे करोड़ों रुपए की कमाई करते हैं।
शाहरुख़ खान की कमाई के साधनों में ब्रांड्स एंडोर्समेंट शामिल हैं। उनके पास कई ब्रांड्स हैं, जिनके वे एम्बेसडर हैं। बताया जाता है कि प्रति ब्रांड उनकी एंडोर्समेंट की फीस 3.5-4 करोड़ रुपए प्रति दिन शूट के हिसाब से होती है।
शाहरुख़ खान की कमाई टीवी शोज से भी होती है। अभी तो लंबे समय से वे छोटे पर्दे से गायब हैं। लेकिन उन्होंने यहां 'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 3', 'क्या आप पांचवीं पास से तेज़ हैं', 'जोर का झटका : टोटल वाइपआउट' जैसे शोज किए हैं। बताया जाता है कि 'जोर का झटका' के लिए शाहरुख़ खान की फीस लगभग 2.5 करोड़ रुपए प्रति एपिसोड थी।
शाहरुख़ खान शादियों में परफॉर्म कर भी पैसे कमाते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो परफॉर्मेंस और शादी की रेंज को देखते हुए उनकी फीस 4-8 करोड़ रुपए तक जाती है।
नोट : सभी आंकड़े इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर लिए गए हैं। एशियानेट न्यूज़ हिंदी इनकी पुष्टि नहीं करता है।
और पढ़ें...
साल की शुरुआत में ही बॉक्स ऑफिस पर बजा साउथ की फिल्म का डंका, पहले दिन जबर्दस्त कलेक्शन ने चौंकाया
5 PHOTOS: नेपाल घूम रहीं मलाइका अरोड़ा की तस्वीरें देख ठिठके लोग, पूछ रहे- इसके चेहरे को क्या हुआ?
शाहिद कपूर की पहली वेबसीरीज 'फर्जी' का ट्रेलर आउट, शानदार डायलॉग्स, जानदार एक्टिंग ने जीता दिल
'पठान' की फीस, महीने की कमाई, जब फैन्स ने पूछे ऐसे सवाल तो जानिए शाहरुख़ खान ने क्या दिए जवाब
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।