83 Movie First Day Box Office: रणवीर सिंह की फिल्म ने पहले दिन कमाए इतने करोड़, बनी 2021 की दूसरी बड़ी ओपनर

Published : Dec 25, 2021, 01:39 PM IST
83 Movie First Day Box Office: रणवीर सिंह की फिल्म ने पहले दिन कमाए इतने करोड़, बनी 2021 की दूसरी बड़ी ओपनर

सार

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की स्‍पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 83 हाल ही में 24 दिसंबर को रिलीज हुई। लॉकडाउन के बाद थिएटर में फिल्म देखने का इंतजार कर रहे लोगों को यह फिल्म खूब पसंद आ रही है। कमाई की बात करें तो फिल्म 'सूर्यवंशी' के बाद साल 2021 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर भी बन गई है।

मुंबई। रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की स्‍पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 83 हाल ही में 24 दिसंबर को रिलीज हुई। लॉकडाउन के बाद थिएटर में फिल्म देखने का इंतजार कर रहे लोगों को यह फिल्म खूब पसंद आ रही है। कमाई की बात करें तो फिल्म 'सूर्यवंशी' के बाद साल 2021 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर भी बन गई है। ओपनिंग डे पर फिल्म ने करीब 14 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। वहीं अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी पहले दिन 26 करोड़ रुपए कमाने में कामयाब रही थी। 

1983 के क्रिकेट वर्ल्‍ड कप में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत पर बेस्ड फिल्म 83 ने दिल्‍ली, उत्तर प्रदेश और बेंगलुरु में 'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi) की तरह ही पहले दिन अच्छी कमाई की। हालांकि, 'सूर्यवंशी' नेशनल हॉल‍िडे यानी दिवाली के अगले दिन रिलीज हुई थी। '83' भी क्रिसमस (Christmas) के मौके पर रिलीज हुई है लेकिन बावजूद इसके गुजरात और आसपास के इलाकों में फिल्‍म की कमाई 'सूर्यवंशी' के मुकाबले 20 परसेंट तक कम रही है। मेट्रो शहरों जैसे मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और बेंगलुरू में फिल्म को अच्छी शुरुआत मिली है लेकिन इनकी अपेक्षा छोटे शहरों में 10 से 30 फीसदी की कमी देखी गई। माना जा रहा है कि फिल्म को क्रिसमस की छुट्टी का फायदा मिल सकता है। 

दिल्ली में टैक्स फ्री है 83 : 
बता दें कि दिल्ली सरकार ने फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है। इससे लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में सिनेमाघरों तक पहुंचेगे। फिल्म 83 में रणवीर सिंह दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव (Kapil Dev) का किरदार निभा रहे हैं, जबकि दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) उनकी पत्नी रोमी देव बनी हैं। फिल्म में रणवीर-दीपिका के अलावा ताहिर राज भसीन, जीवा, साकिब सलीम, जतिन सरना, चिराग पाटिल, दिनकर शर्मा, पंकज त्रिपाठी, हार्डी सांधु, निशांत धहिया, ऐमी विर्क, साहिल खट्टर, आदिनाथ कोठारे, धैर्य करवा, आर बद्री ने भी काम किया है। 

ऑनलाइन लीक होने से पड़ेगा कमाई पर असर : 
फिल्म रिलीज होते ही ऑनलाइन लीक हो गई है। इससे मेकर्स को तगड़ा झटका लग सकता है और फिल्म के बिजनेस पर भी इसका असर दिख सकता है। सभी बड़ी फिल्मों को इंटरनेट पर लीक करने वाली वेबसाइट तमिलरॉकर्स ने 83 को भी लीक कर दिया है। बता दें कि तमिलरॉकर्स के अलावा Filmyzilla, Mp4moviez, Filmywap, Moviesflix पर फिल्म लीक हो गई हैं। इन वेबसाइट्स पर पूरी फिल्म HD प्रिंट में उपलब्ध है। रिपोर्ट्स की मानें तो अब तक कई लोग फिल्म को फ्री में डाउनलोड कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें-
83 Film: Kapil Dev से मैच जिताने की उम्मीद छोड़ चुकी थीं पत्नी, बीच में ही मैच छोड़कर होटल लौट गई थीं Romi Dev

Rohman Shawl से पहले इन 10 से इश्क फरमा चुकी है Sushmita Sen, किसी के साथ भी नहीं टिक पाया रिश्ता

आज आलीशान बंगले में रहने वाले Anil Kapoor कभी रहते थे गैराज में, इनकी छोड़ी फिल्मों से ऐसे बने स्टार

Round Up 2021 : Nakuul Mehta से TV की किन्नर बहू तक, इन 10 स्टार्स ने इस साल किया धमाकेदार कमबैक

Anil Kapoor Birthday:जब पत्नी नहीं अनिल कपूर की GF थीं सुनीता, टैक्सी का भाड़ा तक चुकाती थीं Sonam की मम्मी

Shilpa Shetty अपनी बेटी के साथ एयरपोर्ट पर हुई स्पॉट, समीषा की क्यूटनेस ने जीत लिया लोगों का दिल

Don 2 @ 10: जब Shahrukh Khan की बढ़ी थी Priyanka Chopra से नजदीकियां, फिर पत्नी ने उठाया था ऐसा कदम

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Zubeen Garg की कैसे हुई मौत, Singapore Cops ने किए चौंकाने वाले खुलासे
Dhurandhar Box Office: मकर संक्राति पर धुरंधर की ऊंची उड़ान! 41 वें दिन कूटे इतने करोड़