83 के मेकर्स को लगा तगड़ा झटका, रिलीज होते ही लीक हुई Ranveer Singh की फिल्म, बिजनेस पर पड़ेगा असर

मोस्ट अवेटेड फिल्म 83 शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इसी बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म रिलीज होते ही ऑनलाइन लीक हो गई है। इससे मेकर्स को तगड़ा झटका लग सकता है।

मुंबई. डायरेक्टर कबीर खान (Kabir Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 83 शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) लीड रोल प्ले कर रहे हैं। वे इस फिल्म में इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म 83 पिछले कई दिनों से सुर्खियों में बनी हुई। लेकिन इसी बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म रिलीज होते ही ऑनलाइन लीक हो गई है। इससे मेकर्स को तगड़ा झटका लग सकता है और फिल्म के बिजनेस पर भी असर पड़ेगा। फिल्म 83 की कहानी 1983 में हुए क्रिकेट वर्ल्डकप पर आधारित है, जब भारतीय क्रिकेट टीम ने  वर्ल्डकप अपने नाम किया था। फिल्म के अच्छे रिव्यूज के बीच मेकर्स के लिए एक बुरी खबर है, जिसका असर उनकी फिल्म 83 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में पड़ सकता है।

तमिलरॉकर्स  ने लीक की फिल्म
ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि ये एक ब्लॉकबस्टर फिल्म होगी और बॉक्स ऑफिस पर इतिहास बनाएगी। वहीं, खबर है कि फिल्म 83 ऑनलाइन पायरेसी का शिकार हो गई है। सभी बड़ी फिल्मों को इंटरनेट पर लीक करने वाली तमिलरॉकर्स ने 83 को भी लीक कर दिया है। बता दें कि तमिलरॉकर्स के अलावा Filmyzilla, Mp4moviez, Filmywap, Moviesflix पर फिल्म लीक हो गई हैं। इन वेबसाइट्स पर पूरी फिल्म HD प्रिंट में उपलब्ध है। रिपोर्ट्स की मानें तो अब तक कई लोग फिल्म को फ्री में डाउनलोड कर चुके हैं। तमिलरॉकर्स ने अब तक कई फिल्मों के बिजनेस पर निगेटिव असर डाला है। 

Latest Videos

हर चीज को दिया परफेक्ट लुक 
एक इंटरव्यू में हेयर स्टाइलिस्ट दर्शन येवालेकर ने बताया कि उन्हें रणवीर सिंह को कपिल देव का लुक देने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी थी। हर स्ट्रैंड को सही करने के लिए उन्हें काफी वक्त लगा था। दर्शन ने बताया था कि उनके लिए ये बड़ी चुनौती थी। जब कबीर खान उनसे मिले थे तब कबीर ने आसान शब्दों में उन्हें ये बता दिया था कि उन्हें रणवीर सिंह को कपिल देव बनाना है। वो और रणवीर जानते थे कि 1983 में कपिल देव कैसे देखते थे इसीलिए उन्होंने हर संभव कोशिश की। इतना ही नहीं उन्होंने चार से पांच लुक को टेस्ट किए थे। 

- बता दें कि फिल्म में भारी भरकम स्टारकास्ट है। इसमें ताहिर राज भसीन, जीवा, साकिब सलीम, जतिन सरना, चिराग पाटिल, दिनकर शर्मा, पंकज त्रिपाठी, हार्डी सांधु, निशांत धहिया, ऐमी विर्क, साहिल खट्टर, आदिनाथ कोठारे, धैर्य करवा, आर बद्री नजर आने वाली हैं। आपको बता दें कि ये फिल्म काफी पहले रिलीज हो गई होती लेकिन कोरोना लॉकडाउन के कारण इसकी रिलीज को बार-बार टालना पड़ा। 

 

ये भी पढ़ें-
Rohman Shawl से पहले इन 10 से इश्क फरमा चुकी है Sushmita Sen, किसी के साथ भी नहीं टिक पाया रिश्ता

आज आलीशान बंगले में रहने वाले Anil Kapoor कभी रहते थे गैराज में, इनकी छोड़ी फिल्मों से ऐसे बने स्टार

Round Up 2021 : Nakuul Mehta से TV की किन्नर बहू तक, इन 10 स्टार्स ने इस साल किया धमाकेदार कमबैक

Anil Kapoor Birthday:जब पत्नी नहीं अनिल कपूर की GF थीं सुनीता, टैक्सी का भाड़ा तक चुकाती थीं Sonam की मम्मी

Shilpa Shetty अपनी बेटी के साथ एयरपोर्ट पर हुई स्पॉट, समीषा की क्यूटनेस ने जीत लिया लोगों का दिल

Don 2 @ 10: जब Shahrukh Khan की बढ़ी थी Priyanka Chopra से नजदीकियां, फिर पत्नी ने उठाया था ऐसा कदम

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Kazakhstan Plane Crash: कैसे क्रैश हुआ था अजरबैजान एयरलाइंस का यात्री विमान? हैरान करने वाली है वजह
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News