83 Trailer: Ranveer Singh ने धांसू अंदाज में दिखाया कैसे Kapil Dev ने जीता था देश के लिए 1st World Cup

रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म 83 का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हो गया है। 83 के वर्ल्ड कप पर बनी इस फिल्म में रणवीर, कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इसे हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज जाएगा।

Asianet News Hindi | Published : Nov 30, 2021 5:16 AM IST / Updated: Nov 30 2021, 11:03 AM IST

मुंबई. रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 83 (Film 83) का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हो गया है। 83 के वर्ल्ड कप पर बनी इस फिल्म में रणवीर, कपिल देव (Kapil Dev) का किरदार निभा रहे हैं। 3 मिनट 49 सेकेंड के इस ट्रेलर में फिल्म के निर्देशक कबीर खान (Kabir Khan) 1983 के समय में लेकर गए, जब भारत ने पहला वर्ल्ड कप जीता था। ट्रेलर की शुरुआत होती है इंडियन टीम के खेल से। टीम के प्लेयर्स एक-एक करके आउट होते हैं और पूरी टीम को कपिल देव से उम्मीद होती है। जब वर्ल्ड कप 1983 खेलने के लिए जाते हैं तो रणवीर कॉन्फ्रेंस में कहते हैं कि वे यहां जीतने आए हैं। फिल्म में पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) उस समय की भारतीय टीम के मैनेजर पीआर मान सिंह का किरदार निभा रहे हैं। ट्रेलर में वे कहते हैं- 35 साल पहले हम लोग आजादी जीते थे, लेकिन इज्जत जीतना अभी बाकी है कप्तान। ट्रेलर के पहले पार्ट में जहां इंडियन टीम स्ट्रगल करती दिखी, वहीं दूसरे पार्ट में टीम ने शानदार वापसी के साथ जीत हासिल की। हालांकि, जीत से पहले दुख और स्ट्रगल इंडियन टीम और उनके परिवार को करना पड़ा वो काफी इमोशनल है। 


रोमी देव के रोल में दीपिका पादुकोण
फिल्म में दीपिका पादुकोण, कपिल देव यानी रणवीर सिंह की पत्नी रोमी देव का किरदार निभाती नजर आएगी। रणवीर ने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा- अंडरडॉग्स की सच्ची स्टोरी जो आप सोच भी नहीं पाएंगे। 83 का ट्रेलर हिंदी में रिलीज हो चुका है। ये 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। ये फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी। इसके साथ ही इसे 3डी में भी रिलीज किया जाएगा। ये 83 है।


भारी भरकम स्टारकास्ट
बता दें कि फिल्म में भारी भरकम स्टारकास्ट है। इसमें ताहिर राज भसीन, जीवा, साकिब सलीम, जतिन सरना, चिराग पाटिल, दिनकर शर्मा, पंकज त्रिपाठी, हार्डी सांधु, निशांत धहिया, ऐमी विर्क, साहिल खट्टर, आदिनाथ कोठारे, धैर्य करवा, आर बद्री नजर आने वाली हैं। फिल्म में रणवीर सिंह को कपिल देव का लुक दिया गया है। वे हू-ब-हू कपिल देव लग रहे हैं। आपको बता दें कि ये फिल्म काफी पहले रिलीज हो गई होती लेकिन कोरोना लॉकडाउन के कारण इसकी रिलीज को बार-बार टालना पड़ा। 

 

ये भी पढ़ें -
इस सवाल का गलत जवाब देने के बाद भी Priyanka Chopra बनी थी मिस वर्ल्ड, 1 डर के कारण थी खौफ में

नियोन टी-शर्ट और गॉगल लगाए गुस्से में दिखे Salman Khan तो हाथ में बोतल लिए यहां नजर आई Sara Ali Khan

जब Amitabh Bachchan के पैर पकड़ रोने लगी थी Kareena Kapoor, मांग रही थी इस बात को लेकर भीख

शादी के बंधन में बंधा Kundali Bhagya का एक्टर, फेरे लेते ही चूमा नई नवेली दुल्हन का माथा, PHOTOS

Neha Pendse Birthday: 2 बेटियों के पिता से की थी इस हीरोइन ने शादी, फेरे लेने से पहले रही थी लिव-इन में

खेल रहा था Kareena Kapoor का बेटा तो सामने आ गया 1 लड़का और बिगड़ गया Taimur का मूड, ये भी दिखे

Share this article
click me!