रणवीर सिंह ने इस लैंग्वेज को ऑफीशियल स्टेटस देने की रखी मांग, वीडियो शेयर कर रखी अपनी बात

दीपिका पादुकोण के पति  रणवीर सिंह  ने  सरकार से भारतीय सांकेतिक भाषा (Indian Sign Language ) को भारत की 23वीं आधिकारिक भाषा के रूप में  अपनाने और इसकी विधिवत ऐलान करने की अपील की है । 

एंटरटेनमेंट डेस्क,  Ranveer Singh demanded to give official status to this language : सुपरस्टार रणवीर सिंह फिल्मों के अलावा कई तरह की सोशल एक्टविटी में भी अपना योगदान देते हैं। गली बॉय एक्टर  ने इंडियन गवरमेंट  से भारतीय सांकेतिक भाषा (Indian Sign Language ) को भारत की 23वीं आधिकारिक भाषा के रूप में  अपनाने और इसकी विधिवत ऐलान करने की अपील की है । इससे पहले उन्होंने ISL को लेकर अवेयरनेस बढ़ाने के उद्देश्य से 2020 में एक पिटीशन फर भी हस्ताक्षर किए थे। अब, एक्टर ने साइन लैंग्वेज को लेकर एक बार अपनी मांग ऑफीसर्स के सामने रखी है।  

फिल्म  83 को साइन लैंग्वेज में किया था सपोर्ट
रणवीर ने अपनी फिल्म  83 को साइन लैंग्वेज में सपोर्ट  करते हुए लिखा था कि, "जब मुझे इस मूवी की स्टोरी सुनाई गई थी, तो मुझे इस स्टोरी के बारे में सबसे ज्यादा वो बात पसंद आई, जो जीत के जश्न के दौरान की थी । रणवीर सिंह ने बताया कि कैसे टीम इंडिया के सभी मेंबर ने अपने-अपने कल्चर को को जश्न में ज्वाइन कराया था ।  टीम ही नहीं इसमें खिलाड़ियों का व्यक्तित्व को भी चैंपियन बना दिया, जिसने एक अपराजेय टीम ( unbeatable team)  बनाई जिसने हमें 1983 क्रिकेट विश्व कप जिताया,  उन्होंने हमें विश्वास दिलाया कि हम विश्व विजेता बन सकते हैं। अगर हमें दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बनना है, तो हमें एक साथ आना होगा और एक देश के रूप में एकजुट होना होगा।"

Latest Videos


रणवीर सिंह ने कहा  कि, मैंने भारतीय सांकेतिक भाषा (ISL) को भारत की 23वीं आधिकारिक भाषा बनाने के लिए अपना काम करने की कोशिश की है ताकि हम अपने समाज में बधिर लोगों को समान मौके दे सकें। मैं हमेशा भारत में बधिर लोगों ( Deaf people in India) के बारे में बातचीत शुरू करने के अवसरों की तलाश में रहता हूं।" उन्होंने कहा कि, "मुझे उम्मीद है कि यह स्क्रीनिंग इस अहम मुद्दे से रिलेटिड पक्षों को ट्रिगर करेगी।"

 

 रणवीर सिंह का वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह अगली बार रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनने वाली सर्कस में दिखाई देंगे, जो क्रिसमस 2022 रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। वहीं उनके पास आलिया भट्ट के साथ करन जौहर की प्रेम कहानी, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नज़र आएंगे।  यह मूवी 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें - 
Salaam Venky Trailer: बीमार बेटे के लिए जी जान लगाने वाली एक मां की इमोशनल कहानी रुला देगी
करन जौहर के बच्चों रूही और यश ने रिक्रिएट किया डिस्को दीवाने, विशाल ददलानी ने किया स्पेशल कॉमेन्ट
आम्रपाली दुबे के साथ बेडरूम में लॉक हुए दिनेश लाल यादव निरहुआ, बाथरूम में दिखाई बोल्डनेस
72 साल के मिथुन चक्रवर्ती ने बताया क्या-क्या झेला एक्टिंग करियर में, बोले- नहीं चाहते बने बायोपिक

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts