Jayeshbhai Jordaar Trailer: सोशल मैसेज और जोरदार कहानी लेकर आए रणवीर सिंह, एंटरनेटमेंट का फुल डोज

रणवीर सिंह, शालिनी पांडे और बोमन ईरानी की फिल्म जयेशभाई जोरदार का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज किया गया। फिल्म के जरिए एक सामाजिक संदेश देने की कोशिश की गई है।

मुंबई. रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की मोस्ट अवेटेड फिल्म जयेशभाई जोरदार (Jayeshbhai Jordaar) का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज किया गया। सामने आए ट्रेलर में सोशल मैसेज के साथ एंटरटेनमेंट का फुल डोज भी देखने को मिल रहा है। ट्रेलर में कॉमेडी के साथ ही समाज को एक संदेश भी दिया जा रहा है। फिल्म में रणवीर के साथ शालिनी पांडे ( Shalini Pandey), बोमन ईरानी (Boman Irani) और रत्ना पाठक (Ratna Pathak) लीड रोल में है। यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म को दिव्यांग ठक्कर ने डायरेक्ट किया है। ये दिव्यांग की बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म है। प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा की ये फिल्म इसी साल 13 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।


कुछ ऐसा है ट्रेलर
रणवीर सिंह ने फिल्म का ट्रेलर अपने इंस्टाग्राम पर भी रिलीज किया है। उन्होंने क्लिप शेयर कर लिखा- देखिए जयेशभाई जोरदार का ट्रेलर। 13 मई को अपने नजदीकी सिनेमाघरों पर #YRF50 के साथ #JayeshbhaiJordaar मनाएं! @shalzp @yrf  #जयेशभाईजोर्डार13 मई। रणवीर की पोस्ट पर फैन्स के साथ सेलेब्स भी कमेंट्स कर रहे है। ज्यादातर ने फिल्म के ट्रेलर को शानदार बताया है। बता दें कि फिल्म की कहानी समाज में लड़की और लड़के के बीच होने वाले भेदभाव पर आधारित है। ट्रेलर में दिखाया है कि जयेशभाई यानी रणवीर एक बेटी के पिता है और उनकी पत्नी दोबारा मां बनने वाली है। परिवारवाले चाहते है कि लड़का हो। आखिर जयेशभाई के घर क्या आता है लड़का या लड़की पूरी फिल्म इसी पर आधारित है। 

Latest Videos


सोशल कॉमेडी फिल्म है जयेशभाई जोरदार
रणवीर सिंह की फिल्म जयेशभाई जोरदार के जरिए एक सोशल मैसेज देने की कोशिश की गई है। सोशल मैसेज के साथ फिल्म कॉमेडी भी देखने को मिल रही है। आपको बता दें कि रणवीर फिल्म रिलीज से पहले इसकी स्क्रीनिंग का हिस्सा बनेंगे। वे इस दौरान कई फैन्स से भी मिलेंगे। खबरों की मानें तो आदित्य चोपड़ा रणवीर के कैरेक्टर पर कॉमिक बुक भी निकालने की तैयारी कर रहे है। आपको बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग 2020 में शुरू हुई थी और कुछ ही महीनों में इस पूरा कर लिया गया था। 

 

ये भी पढ़ें
फरहान अख्तर की बहन ने रणवीर सिंह को जानें क्यों कहा गिरगिट, सामने आ रही ये वजह

जयेशभाई जोरदार का पोस्टर रिलीज कर रणवीर सिंह ने पूछा अजीबोगरीब सवाल, इस दिन आउट होगा मूवी ट्रेलर

 

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh