26 साल बाद कमबैक कर रही राम तेरी गंगा मैली की हीरोइन, फिल्म में नहीं बल्कि बेटे के साथ यहां आएंगी नजर

Published : Apr 19, 2022, 08:27 AM IST
26 साल बाद कमबैक कर रही राम तेरी गंगा मैली की हीरोइन, फिल्म में नहीं बल्कि बेटे के साथ यहां आएंगी नजर

सार

फिल्म राम तेरी गंगा मैली से रातोंरात स्टार बने वाली हीरोइन मंदाकिनी दोबारा काम पर लौट रह ही है। खबर है कि वो अपने बेटे के साथ एक म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगी।

मुंबई. बॉलीवुड के शोमैन राज कपूर (Raj Kapoor) की फिल्म राम तेरी गंगा मैली (Ram Teri Ganga Maili) से रातोंरात स्टार बनने वाली हीरोइन मंदाकिनी (Mandakini) अब कमबैक कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो मंदाकिनी किसी फिल्म से नहीं म्यूजिक वीडियो से कमबैक कर रही है। इस वीडियो में वे अपने बेटे रब्बील ठाकुर के साथ नजर आएंगी। इस म्यूजिक वीडियो के डायरेक्टर साजन अग्रवाल ने मंदाकिनी और वीडियो के बारे में बताया कि मंदाकिनी उनके ही होम टाउन मेरठ से है। उनका यह गाना मां के ऊपर है, जिसका टाइटल मां ओ मां है। उन्होंने बताया कि वे लंबे समय से मंदाकिनी के साथ काम करने की सोच रहे थे और अब जाकर उनका सपना पूरा हो रहा है। इस गाने को साजन ने ही लिखा और इसे संगीत से सजाया है बबली हक और मीरा ने। गाने को ऋषभ गिरी ने अपनी आवाज दी है। 


80 के दशक में मचाया था मंदाकिनी ने हंगामा
आपको बता दें कि मंदाकिनी जब फिल्मों में काम करने की चाहत लिए मुंबई आई थी उन्हें ज्यादा तवज्जों नहीं मिली थी। वे निराश होकर अपने घर लौट गई थी। इसके बाद उन्होंने पता चला था कि राज कपूर एक फिल्म बना रहे हैं, जिसमें उन्हें एंग्लो इंडियन जैसी दिखने वाली हीरोइन की आवश्यकता है। बस, मंदाकिनी भी ऑडिशन देने पहुंच गई। उनकी किस्मत खुल गई और राज कपूर ने उन्हें साइन कर लिया। राज कपूर ने मंदाकिनी को अपने बेटे राजीव कपूर के साथ लॉन्च किया। फिल्म की रिलीज के साथ ही मंदाकिनी स्टार बन गई। उन्हें एक के बाद फिल्मों के ऑफर मिलने लगे। हालांकि, फिल्म राम तेरी गंगा मैली के अलावा उनकी कोई फिल्म भी बॉक्सऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। मंदाकिनी ने महज 22 साल की उम्र में फिल्मों में कदम रखा था। वे आखिरी बार 1996 में फिल्म जोरदार में नजर आई थी।


मंदाकिनी ने कही ये बात
आपको बता दें कि कुछ महीनों पहले भी यह बात सामने आई थी कि मंदाकिनी फिल्मों में कमबैत कर रही है। उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि वे अच्छी स्क्रिप्ट की तलाश में है। जैसे ही उन्हें कोई अच्छा रोल ऑफर होगा वे काम शुरू कर देगी। म्यूजिक वीडियो के बारे में बात करते हुए कहा कि वे साजन अग्रवाल के साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित है। उनका गाना भी काफी शानदार है और इसमें वे अपने बेटे के साथ काम कर रही हूं। उन्होंने बताया कि फिल्म के गाने की शूटिंग अप्रैल के आखिरी हफ्ते में शुरू की जाएगी। 

 

ये भी पढ़ें
बोल्डनेस में बड़ी-बड़ी हीरोइनों को मात देती है श्वेता तिवारी की बेटी, पलक के किलर लुक ने बढ़ाया पारा

एक के ऊपर एक पैंट पहने दिखीं उर्फी जावेद, अजीबोगरीब ड्रेस देख एक बोला- ये तो स्टेपनी का जुगाड़ है

सनी देओल की एक्ट्रेस ने अच्छा भला करियर छोड़ इनसे की शादी, पर 9 साल में ही हो गया तलाक, अब है 2 बच्चों की मां

कम वजन और पिचके गाल में शाहरुख खान को पहनाना हुआ मुश्किल, इफ्तार पार्टी में शिल्पा शेट्टी ने गिराई बिजली

जब कैंसर का पता चलने पर उजड़ गई संजय दत्त की दुनिया, छा गया था अंधेरा, इनके बारे में सोच घंटों रोए भी

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Palak Muchal के भाई ने किया 40 लाख का फ्रॉड? Palaash Muchhal ने दी सफाई
OTT पर होगी Border 2 की धमक, सनी देओल की फिल्म कब-कहां होगी रिलीज? जानें