Jayeshbhai Jordaar: लागत निकालने के लिए भी तरस रही जयेशभाई जोरदार, फर्स्ट वीकेंड कमाए सिर्फ इतने करोड़

रणवीर सिंह और शालिनी पांडे स्टारर मूवी जयेशभाई जोरदार बॉक्सऑफिस पर दर्शकों के लिए तरस रही है। 13 मई को रिलीज हुई इस फिल्म ने फर्स्ट वीकेंड सिर्फ 12 करोड़ रुपए की कमाई की। फिल्म के लिए अपनी लागत निकाल पाना भी मुश्किल लग रहा है। 

Jayeshbhai Jordaar 5th Day Collection: रणवीर सिंह की फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' (Jayeshbhai Jordaar) टिकट खिड़की पर दर्शकों के लिए तरस रही है। 13 मई को रिलीज हुई इस फिल्म ने वीकेंड पर सिर्फ 12 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। यशराज बैनर के तले बनी इस फिल्म से मेकर्स को बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन फिल्म ने पब्लिक के साथ ही प्रोड्यूसर्स को भी पूरी तरह निराश किया है। देखा जाए तो ये रणवीर सिंह की लगातार दूसरी फ्लॉप फिल्म है। इससे पहले रणवीर सिंह की 83 भी कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फर्स्ट वीकेंड (शुक्रवार, शनिवार और रविवार) को जयेशभाई जोरदार (Jayeshbhai Jordaar) ने 3.25 करोड़, 4 करोड़ और 4.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। वहीं सोमवार को फिल्म की कमाई घटकर 1.70 करोड़ रह गई। मंगलवार यानी 17 मई को तो फिल्म का कलेक्शन गिरकर 1.30 करोड़ पर पहुंच गया। इस तरह अब तक कुल 5 दिनों में फिल्म ने 15 करोड़ रुपए का कारोबार किया है। 

Latest Videos

70 करोड़ के बजट में बनी है जयेशभाई जोरदार : 
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जयेशभाई जोरदार (Jayeshbhai Jordaar) का बजट करीब 70 करोड़ रुपए है। फिल्म की लागत 50 करोड़, जबकि प्रमोशन और अन्य खर्च 20 करोड़ के आसपास हैं। फिल्म की शुरुआती कमाई देखकर तो यही लग रहा है कि ये अपनी लागत भी नहीं निकाल पाएगी। 

इन दो फिल्मों से मिलेगी कड़ी टक्कर : 
बता दें कि जयेशभाई जोरदार (Jayeshbhai Jordaar) की आगे की राह और कठिन होने वाली है। दरअसल, इस हफ्ते (20 मई) को दो बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं। इनमें पहली कंगना रनोट की धाकड़ है, जबकि दूसरी मूवी भूलभुलैया 2 है, जिसमें कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी ने काम किया है। इन दोनों फिल्मों के रिलीज होने के बाद दर्शक नई फिल्मों की तरफ शिफ्ट हो सकते हैं। ऐसे में जयेशभाई जोरदार के सामने बॉक्सऑफिस पर टिके रहने की बड़ी चुनौती होगी। 

जयेशभाई जोरदार में अर्जुन रेड्डी की हीरोइन : 
जयेशभाई जोरदार (Jayeshbhai Jordaar) में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के अलावा शालिनी पांडे ने काम किया है। शालिनी वही हैं, जो साउथ की सुपरहिट फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' (Arjun Reddy) में नजर आ चुकी हैं। रणवीर सिंह और शालिनी पांडे के अलावा जयेशभाई जोरदार में रत्ना पाठक शाह, दीक्षा जोशी और बोमन ईरानी जैसे कलाकारों ने भी काम किया है। 

ये भी देखें : 
दूसरे दिन ही टांय टांय फिस्स हुई जयेशभाई जोरदार, अब तक सिर्फ इतने करोड़ कमा पाई रणवीर सिंह की फिल्म
मिलिए जयेशभाई जोरदार की ऑनस्क्रीन वाइफ से, कुछ ऐसी है मूवी की बाकी स्टारकास्ट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस