लाल जोड़े में दुल्हन बनी खूबसूरत दिखी Raveena Tandon, सालगिरह पर शेयर किया 18 साल पुराना वेडिंग Video

रवीना टंडन की शादी की आज 18वीं सालगिरह है। उन्होंने फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी से 2004 में उदयपुर पैलेस में बड़ी धूमधाम से शादी की थी। सालगिरह पर रवीना ने कुछ मिनट पहले अपने इंस्टाग्राम पर 18 साल पुराना वेडिंग वीडियो शेयर किया है। 

मुंबई. 90 के दशक की एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) की शादी की आज 18वीं सालगिरह है। उन्होंने फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी (Anil Thadani) से 22 फरवरी, 2004 को उदयपुर पैलेस में बड़ी धूमधाम से शादी की थी। शादी के दौरान रवीना मंडप में 100 साल पुरानी डोली में बैठकर आई थीं। शादी की सालगिरह पर रवीना ने कुछ मिनट पहले अपने इंस्टाग्राम पर 18 साल पुराना वेडिंग वीडियो शेयर किया है। सामने आए वीडियो में रवीना बड़ी सी नथ, मांग टीका, हैवी नेकलेस और लाल जोड़े में दुल्हन बनी बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। उन्होंने 2-3 वीडियो के साथ शादी की कुछ फोटोज भी शेयर की है। उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा- जैसा कि हम अपने विवाहित जीवन के वयस्कता में आते हैं, आज 18 साल, मैं आपसे ज्यादा कुछ नहीं मांग सकती थी। हमारे अच्छे और बुरे, मोटे (मैं) और पतले (यू) अच्छे समय की कोशिश के माध्यम से। तुम ही सब कुछ हो...।


सेलेब्स और फैन्स ने दी बधाई
रवीना टंडन द्वारा शादी के वीडियो पर सेलेब्स के साथ फैन्स भी कमेंट्स कर रहे हैं। माधुरी दीक्षित ने लिखा बधाई। नीलम कोठारी ने लिखा- दोनों की शादी की सालगिरह की ढेर सारी बधाईयां। विद्या बालन ने लिखा- हैप्पी एनिवर्सरी। कोरियोग्राफर फराह खान ने लिखा- हैप्पी हैप्पी एनिवर्सरी। इसी तरह फैन्स ने भी रवीना को बधाई दी। 

Latest Videos


- आपको बता दें कि रवीना टंडन के अफेयर की किस्से भी कम नहीं रहे। उनका नाम अजय देवगन, अक्षय कुमार और सनी देओल जैसे स्टार्स के जुड़ा। अक्षय के साथ तो उन्होंने सगाई भी कर ली थी। इतना ही नहीं शादी रचाने के लिए उन्होंने फिल्में तक साइन करना छोड़ दी थी। लेकिन जैसे ही रवीना को अक्षय की बेवफाई का पता चला उन्होंने रिश्ता तोड़ लिया। इसके बात एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उनकी मुलाकात अनिल थडानी से हुई। दोनों में दोस्ती हुई और फिर प्यार। 6 महीने की डेटिंग के बाद दोनों ने शादी कर ली। अनिल ने जब रवीना से शादी को तो अपने पहली पत्नी को तलाक दे चुके थे। 


- बात रवीना टंडन के वर्कफ्रंट की करें तो वे कुछ दिनों ओटीटी पर आई वेब सीरीज आरण्यक में नजर आई थी। इसमें उनके काम की जमकर तारीफ भी हुई। वे साउथ स्टार यश की फिल्म केजीएफ 2 में भी नजर आएंगी। इस फिल्म में संजय दत्त भी लीड रोल में है। 

 

ये भी पढ़ें
Taimur को भाई के कंधे पर बैठा देख रो पड़ा Kareena Kapoor का छोटा बेटा, एक फ्रेम में दिखे Saif के चारों बच्चे

वॉचमैन का काम करने वाले को ऐसे मिला TV का राम बनने का मौका, संघर्ष के दिनों नहीं थे जेब में पैसे

अंबानी के बेटे की शादी में छा गई Aishwarya Rai-Aaradhya Bachchan, सुर्ख लाल जोड़े में भी दिखी खूबसूरत

इतनों से लगाया दिल फिर भी Raveena Tandon को प्यार में मिला धोखा, इस एक्टर के कारण उठाया था खौफनाक कदम

Anil Ambani के बेटे की शादी में पहुंचे Amitabh Bachchan, पत्नी जया, बेटा और नातिन Navya Naveli भी आईं नजर

Tina Ambani की बहू ने शादी में पहना चांदी-रेशम से बना लहंगा, नई दुल्हन के गहनों में जड़े थे हीरा-पन्ना

सालभर का हुआ Kareena Kapoor का बेटा जेह, छोटी निकर पहन लाडले को गोद में लिए सड़क पर घूमती दिखी बेबो

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM