रवीना टंडन की बेटी की खूबसूरती देख क्रेजी हुए इंटरनेट यूजर्स, VIRAL PHOTOS पर करने लगे ऐसे कमेंट्स

Published : Sep 02, 2022, 11:30 AM ISTUpdated : Sep 02, 2022, 01:28 PM IST
रवीना टंडन की बेटी की खूबसूरती देख क्रेजी हुए इंटरनेट यूजर्स, VIRAL PHOTOS पर करने लगे ऐसे कमेंट्स

सार

रवीना टंडन 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। उन्होंने 'दिलवाले', 'अंदाज़ अपना अपना', 'मोहरा' और 'जिद्दी' जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया है। इंटरनेट यूजर्स उनकी बेटी को भी उन्हीं की तरह खूबसूरत बता रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) की बेटी रशा (Rasha) की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और लोग उनकी खूबसूरती देख हैरान हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं तस्वीरों को देखकर लोग उनकी तुलना एक्ट्रेस तारा सुतारिया से कर रहे हैं। 17 साल की रशा एथेनिक आउटफिट में बिल्कुल मां की तरह ही खूबसूरत लग रही हैं।

सोशल मीडिया पर आए ऐसे कमेंन्ट्स 

तस्वीरें उस वक्त क्लिक की गई हैं, जब रवीना टंडन बेटी रशा के साथ शिल्पा शेट्टी के घर हुई गणेश चतुर्थी की पूजन में शामिल होने पहुंची थीं। शिल्पा के घर के बाहर मौजूद पैपराजी ने मां-बेटी की तस्वीरें खींचीं, जो सोशल मीडिया पर भी आ गईं। रशा की फोटो देखकर एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है,"ये तारा सुतारिया जैसी लगती है, किसी ने नोटिस किया हो तो।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "मुझे लगा तारा सुतारिया है।"

एक यूजर ने लिखा है, "रवीना टंडन की बेटी बहुत ही प्यारी है।"  एक यूजर ने तारा सुतारिया को टैग करते हुए लिखा है, "आपकी ट्विन सिस्टर।" एक यूजर ने लिखा है, "वह बेहद खूबसूरत है।"

2005 में हुआ रशा का जन्म

रवीना टंडन ने 2003 में फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी को डेट करना शुरू किया था और 22 फ़रवरी 2004 को उनकी शादी हो गई थी।शादी के सालभर बाद  मार्च 2005 में रवीना टंडन की बेटी रशा का जन्म हुआ और इसके तीन साल बाद 2008 में उन्होंने बेटे रणबीरवर्धन को जन्म दिया। रवीना की दो बेटियां और हैं, जिन्हें उन्होंने शादी से लगभग 8 साल पहले 1995 में गोद लिया था। इन दोनों बेटियों का नाम पूजा और छाया है। जिस वक्त रवीना ने इन्हें गोद लिया था, उस वक्त पूजा 11 और छाया 8 साल की थी।

'KGF Chapter 2' में दिखीं थीं रवीना

वर्क फ्रंट की बात करें तो रवीना टंडन को पिछली बार फिल्म 'KGF Chapter 2' में देखा गया था। प्रशांत नील के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रवीना ने भारत की प्रधानमंत्री रामिका सेन का रोल निभाया था। इस फिल्म में यश का लीड रोल था, जबकि संजय दत्त ने भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। रवीना टंडन की अपकमिंग फिल्मों में 'घुड़चढ़ी' शामिल है। बिनॉय गांधी के निर्देशन वाली इस फिल्म में संजय दत्त की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। फिल्म की रिलीज डेट फिलहाल तय नहीं हुई है।

और पढ़ें...

पति ने दोस्तों के साथ कर दिया था इस टॉप एक्ट्रेस का सौदा, सोने को तैयार नहीं हुई तो कर दी थी पिटाई!

Ganesh Chaturthi 2022: तस्वीरों में देखिए कपिल शर्मा समेत TV स्टार्स ने घर में कैसे सजाई बप्पा की झांकी

'Laal Singh Chaddha' के मेकर्स को 100 करोड़ से ज्यादा का घाटा, भरपाई के लिए आमिर खान ने उठाया बड़ा कदम!

संजय दत्त का कार- बाइक कलेक्शन देख फटी रह जाएंगी आंखें, अकेली बाइक्स की कीमत में आ जाएगा 3 BHK डुप्लेक्स

 

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar की धूम, 2 दिन में रणवीर सिंह की 7 फिल्मों को पछाड़ा, टॉप 10 में बनाई जगह
Sholay Re-Release: 50 साल बाद बदला 'शोले' में अमिताभ बच्चन का यह डायलॉग, ट्रेलर देख लोग हैरान!