Aranyak Review: रहस्य और दहशत से भरी है Raveena Tandon की वेब सीरिज Aranyak, लेकिन अंत में...

रवीना टंडन की नई वेब सीरिज अरण्यक ओटीटी पर रिलीज हुई। बता दें कि इस सीरिज के जरिए रवीना ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया है। डायरेक्टर विनय वाइकुल की वेब सीरिज कई रहस्यों और रोमांच से भरी है। 

मुंबई. ओटीटी प्लेटफॉर्म में इन दिनों कई रोचक और रोमांचित करने वाली वेब सीरिज देखने को मिल रही है। इसी बीच रवीना टंडन (Raveena Tandon) की नई वेब सीरिज अरण्यक (Aranyak) रिलीज हुई। बता दें कि इस सीरिज के जरिए रवीना ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया है। डायरेक्टर विनय वाइकुल की वेब सीरिज कई रहस्यों और रोमांच से भरी है। इसके प्रोड्यूसर सिद्धार्थ राय कपूर और रोहन सिप्पी है। हालांकि, इसका अंत उतना मजेदार नहीं है, जितना होना चाहिए। आखिर में सीरिज थोड़ी फिसलती नजर आई। लेकिन एक्टिंग के मामले में रवीना टंडन खुद को और ज्यादा एक्सप्लोर करती नजर आई। उन्होंने बेहतरीन अदाकारी से सभी का दिल जीत लिया। सीरिज में आशुतोष राणा (Ashutosh Rana), परमब्रत चटर्जी (Parambrata Chattopadhyay) और जाकिर हुसैन ( Zakir Hussain), मेघना मलिक (Meghna Malik) लीड रोल में है। बता दें कि अभी इस सीरिज के 6 एपिसोड ही रिलीज किए गए हैं, 2 और आना बाकी है।


ऐसी है कहानी
अरण्यक की कहानी शुरू होती है विदेशी टूरिस्ट की बेटी के कत्ल के साथ। इस कत्ल की गुत्थी उलझती जाती है। जैसे ही सीरियल किलर का ये केस आता है उस समय कस्तूरी डोगरा यानी रवीना टंडन छुट्टी पर जाने का प्लान कर चुकी होती हैं और परमब्रत चटर्जी की एंट्री होती है। इसमें एक राक्षक का मिथक दिखाया गया है जो आधा मानव और आधा तेंदुआ है। और इसी के आसपास कहानी बुनी गई है। ये सीरिज अनुष्का शर्मा की बुलबुल और राजकुमार राव की स्त्री की भी याद दिलाती है। कहानी में कई मोड़ आते हैं और इसमें राजनीति, सीरियल दहशत और इमोशंस देखने मिलते है। सीरिज को हिट बनाने लिए कई ट्विस्ट और टर्न इसमें जोड़े गए हैं, लेकिन आखिरी में कहानी कमजोर नजर आई। इसमें कई सारी फ्लैशबैक भी देखने को मिले। 

Latest Videos


ऐसी रही अदाकारी
वेब सीरिज में रवीना टंडन ने कस्तूरी डोगरा का किरदार निभाया है। लंबे समय बाद स्क्रीन पर नजर आई रवीना का बोलने का अंदाज और एक्सप्रेशंस बेहतरीन रहे और वे पूरी तरह से अपने कैरेक्टर में नजर आई। वे पुलिस की वर्दी में एक अलग ही अंदाज में नजर आई। परमब्रत चटर्जी ने भी अच्छा काम किया है लेकिन सीरीज में आशुतोष राणा, मेघना मलिक और जाकिर हुसैन जैसे सधे हुए कलाकारों को और भी स्क्रीन स्पेस दिया जा सकता था। 


- बात रवीना टंडन के वर्कफ्रंट की करें तो वे केजीएफ 2 में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ साउथ सुपरस्टार यश (Yash) और संजय दत्त (Sanjay Dut) लीड रोल में है। आपका बता दें कि रवीना ने अपने करियर की शुरुआत फूल और पत्थर से की थी। उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी है। 

 

ये भी पढ़ें -
Band Baaja Baaraat @ 11: सिर्फ इतनी फिल्मों में काम करने वाले Ranveer Singh है करोड़ों के मालिक

Kareena Kapoor से Shilpa Shetty तक, सगाई में मिली इन हीरोइनों को करोड़ों की रिंग, Katrina Kaif रह गई पीछे

Sanjay Dutt के लिए जिस पत्नी ने छोड़ा सबकुछ, उसके आखिरी वक्त में पति लड़ा रहा था किसी और से इश्क

Rati Agnihotri Birthday: बेटे के लिए 30 साल तक पति के जुल्म सहती रही Amitabh Bachchan की ये हीरोइन

पहले इस हीरोइन को धोखे में रख Shatrughan Sinha ने की किसी और से की शादी, फिर पत्नी से भी किया दगा

पति और बच्चों को अकेला छोड़ Salman Khan संग विदेश रवाना हुई Shilpa Shetty, पहन रखे थे 2 रंग के जूते

चेहरे पर लाल धब्बे, फूले गाल और खुले बालों में इस हाल में दिखी Kareena Kapoor, इनके संग मनाई पार्टी

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh