rrr collection 10 days: 14 परसेंट बढ़ गई RRR की कमाई, 200 करोड़ क्लब में पहुंचने से अब इतनी दूर है फिल्म

Published : Apr 04, 2022, 01:47 PM ISTUpdated : Apr 04, 2022, 02:44 PM IST
rrr collection 10 days: 14 परसेंट बढ़ गई RRR की कमाई, 200 करोड़ क्लब में पहुंचने से अब इतनी दूर है फिल्म

सार

फिल्म RRR का बॉक्सऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। फिल्म अब हिंदी बेल्ट में 200 करोड़ क्लब में पहुंचने से बस कुछ ही दूरी पर है। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो यह 819 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी है।

मुंबई। एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म RRR बॉक्सऑफिस पर जबर्दस्त कमाई कर रही है। 25 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म के कलेक्शन में रविवार को तेजी देखने को मिली। शनिवार की तुलना में रविवार को फिल्म की कमाई में करीब 14 परसेंट का उछाल देखने को मिला। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, RRR ने रविवार को हिंदी बेल्ट में 20.50 करोड़ रुपए की कमाई की। इस तरह फिल्म का कुल कलेक्शन 184.59 करोड़ रुपए पहुंच गया है। 

मंगलवार तक 200 करोड़ क्लब में होगी RRR:
RRR अब हिंदी बेल्ट में 200 करोड़ क्लब में शामिल होने से बस चंद कदम की दूरी पर है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि वीकडेज में मंगलवार तक फिल्म आसानी से इस क्लब में पहुंच जाएगी। बता दें कि अभी अगले 10 दिनों तक कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है। ऐसे में RRR के बॉक्सऑफिस कलेक्शन में और तेजी देखने को मिल सकती है। 

अप्रैल के दूसरे वीक में मिलेगी टक्कर : 
अप्रैल के दूसरे वीक में 13 और 14 अप्रैल को तीन बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं। इनसे RRR को कड़ी टक्कर मिल सकती है। 13 अप्रैल को तमिल के सुपरस्टार विजय जोसफ की फिल्म बीस्ट रिलीज होगी। उसके अगले दिन कन्नड़ सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 रिलीज हो रही है। इसके साथ ही 14 अप्रैल को शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर की फिल्म 'जर्सी' भी रिलीज होने जा रही है। इस तरह तीन बड़ी फिल्मों की रिलीज से RRR की कमाई पर असर पड़ेगा। 

दुनियाभर में 800 करोड़ कमा चुकी RRR, नौवें दिन हिंदी बेल्ट में जानें कितनी हुई फिल्म की कमाई

पहले हफ्ते में ही 700 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी RRR: 
वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म 800 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी है। ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन के मुताबिक, फिल्म ने सिर्फ 9 दिनों में 819 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। पहले हफ्ते में फिल्म की कमाई 709 करोड़ से ज्यादा रही है। इस तरह फिल्म अब तक की छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म बन गई है। RRR ने अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म 2.0 का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। जानकारों का मानना है कि फिल्म अब 1000 करोड़ क्लब में शामिल होने को तैयार है और यह दूसरे हफ्ते के खत्म होने तक इस बेंचमार्क को छू सकती है। 

ये भी पढ़ें : 
परवीन बाबी फिल्मों में लेकर आई बोल्डनेस, इंडस्ट्री में कदम रखते ही बदलकर रख दिया था पूरा ट्रेंड

इस हीरोइन के प्यार में पड़ प्रभुदेवा ने उजाड़ ली थी अपनी बसी बसाई गृहस्थी, एक्ट्रेस से भी मिला धोखा

आखिर क्यों अक्षय कुमार की सास से शादी नहीं कर पाए ऋषि कपूर, किनकी वजह से बिखरकर रह गया सपना

अब ऐसी दिखने लगी है ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन, हाईट के मामले में छूने लगी मम्मी का कंधा

60 की उम्र में भी जया प्रदा 25 साल की हीरोइनों को खूबसूरती में देती है मात, अब यहां रहती हैं बिजी

PREV

Recommended Stories

Dharmendra की वो फिल्म, जिसके दनादन बने 12 रीमेक, 6 बार तो बॉलीवुड में ही बनी!
2025 में 10 सीक्वल का हुआ बंटाधार, किसी का 5वां तो किसी का आया चौथा पार्ट पर सब फेल