24वें दिन फिर बढ़ी द कश्मीर फाइल्स की कमाई, 250 करोड़ क्लब से बस चंद कदम दूर है फिल्म

Published : Apr 04, 2022, 12:17 PM ISTUpdated : Apr 04, 2022, 03:17 PM IST
24वें दिन फिर बढ़ी द कश्मीर फाइल्स की कमाई, 250 करोड़ क्लब से बस चंद कदम दूर है फिल्म

सार

द कश्मीर फाइल्स को रिलीज हुए 24 दिन हो चुके हैं। लेकिन बावजूद इसके फिल्म बॉक्सऑफिस पर अब भी मजबूती के साथ खड़ी है। घरेलू बॉक्सऑफिस पर यह मूवी 250 करोड़ क्लब में शामिल होने से महज चंद कदम की दूरी पर है। 

मुंबई। कश्मीरी हिंदुओं (Kashmiri Hinduon) पर हुए अत्याचार पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) को रिलीज हुए महीनाभर होने वाला है। बावजूद इसके यह मूवी बॉक्सऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाए हुए है। रिलीज के 24वें दिन भी फिल्म ने अच्छी कमाई की और शनिवार की तुलना में इसका कलेक्शन बढ़ गया है। 11 मार्च को रिलीज हुई यह फिल्म अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की बच्चन पांडे (Bachchan Pandey) और राजामौली की RRR जैसी बड़े बजट की फिल्मों के सामने भी मजबूती से डटी रही। 

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, फिल्म ने 24वें दिन यानी रविवार को 3 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इसके साथ ही हिंदी बेल्ट में फिल्म की कमाई अब तक 245.03 करोड़ रुपए हो चुकी है। शनिवार को फिल्म ने 2.25 करोड, जबकि शुक्रवार को 1.50 करोड़ रुपए कमाए थे। वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म अब तक 270 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। 

द कश्मीर फाइल्स ने 23वें दिन किया इतने करोड़ का बिजनेस, जानें अब तक किस राज्य से कितनी हुई कमाई

द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) के कलेक्शन में शनिवार के मुकाबले रविवार को 33 परसेंट का उछाल देखने को मिला। फिल्म को रिलीज हुए 3 हफ्ते बीत चुके हैं। फर्स्ट वीक में फिल्म ने 97.30 करोड़, दूसरे हफ्ते में 110.03 करोड़ और तीसरे हफ्ते में 30.95 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अब तक 38.14 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि वीकडेज में यह फिल्म घरेलू बॉक्सऑफिस पर 250 करोड़ क्लब में एंट्री ले लेगी। 

यहां हुई फिल्म की सबसे ज्यादा कमाई : 
द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) ने सबसे ज्यादा कमाई महाराष्ट्र रीजन के मुंबई में की है। यहां फिल्म ने 65.69 करोड़ रुपए कमाए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर दिल्ली और यूपी हैं, जहां फिल्म की कमाई 64.29 करोड़ रुपए रही। इसके बाद ईस्ट पंजाब, निजाम-आंध्रप्रदेश, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडू, केरल, बिहार, झारखंड जैसे राज्यों का नंबर आता है। बता दें कि फिल्म में अनुपम खेर के अलावा भाषा सुंबली, पुनीत इस्सर, चिन्मय मंडलेकर, दर्शन सिंह, पल्लवी जोशी और मिथुन चक्रवर्ती ने काम किया है।  

ये भी पढ़ें : 
परवीन बाबी फिल्मों में लेकर आई बोल्डनेस, इंडस्ट्री में कदम रखते ही बदलकर रख दिया था पूरा ट्रेंड
इस हीरोइन के प्यार में पड़ प्रभुदेवा ने उजाड़ ली थी अपनी बसी बसाई गृहस्थी, एक्ट्रेस से भी मिला धोखा

आखिर क्यों अक्षय कुमार की सास से शादी नहीं कर पाए ऋषि कपूर, किनकी वजह से बिखरकर रह गया सपना

अब ऐसी दिखने लगी है ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन, हाईट के मामले में छूने लगी मम्मी का कंधा

60 की उम्र में भी जया प्रदा 25 साल की हीरोइनों को खूबसूरती में देती है मात, अब यहां रहती हैं बिजी

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Sanjay Dutt के घर में पसरा मातम, 'धुरंधर' की सक्सेस के बीच इस करीबी का हुआ निधन
Varun Dhawan के खिलाफ कौन खेल रहा 'गंदा खेल', Border 2 प्रोड्यूसर ने दी देशद्रोहियों को बधाई?