RRR ने 12वें दिन हिंदी बेल्ट में कमाए इतने करोड़, वर्ल्डवाइड अब 1000 करोड़ क्लब से बस इतनी दूर है फिल्म

Published : Apr 06, 2022, 02:53 PM ISTUpdated : Apr 06, 2022, 02:54 PM IST
RRR ने 12वें दिन हिंदी बेल्ट में कमाए इतने करोड़, वर्ल्डवाइड अब 1000 करोड़ क्लब से बस इतनी दूर है फिल्म

सार

एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर हिंदी बेल्ट में 200 करोड़ क्लब से बस चंद कदम की दूरी पर है। फिल्म ने 12वें दिन भी अच्छी कमाई की और बुधवार को अब यह इस क्लब में शामिल हो जाएगी। 

मुंबई। RRR में जूनियर एनटीआर (Junior NTR) और राम चरण तेजा (Ram Charan Teja) की जोड़ी लोगों को खूब पसंद आ रही है। यही वजह है कि दूसरे हफ्ते में भी फिल्म बॉक्सऑफिस पर जबर्दस्त कमाई कर रही है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, सोमवार की तुलना में मंगलवार को फिल्म की कमाई में हल्की गिरावट देखने को मिली, लेकिन बावजूद इसके फिल्म ने 6.50 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं सोमवार को हिंदी बेल्ट में फिल्म का कलेक्शन 7 करोड़ रुपए था। 

हिंदी बेल्ट में फिल्म की कमाई अब तक 198.09 करोड़ पहुंच गई है। RRR बुधवार को 200 करोड़ क्लब में पहुंच जाएगी। बता दें कि 500 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने अब तक सिर्फ हिंदी बेल्ट में ही 200 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। वर्ल्डवाइड फिल्म की कमाई 939 करोड़ रुपए हो गई है। ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन के मुताबिक, फिल्म ने पहले हफ्ते में ही दुनियाभर में 709 करोड़ रुपए कमा लिए थे। वहीं दूसरे हफ्ते में शुक्रवार को फिल्म ने 41.53, शनिवार को 68.17, रविवार को 82.40, सोमवार को 20.34 और मंगलवार को 17.61 करोड़ की कमाई की। इस तरह फिल्म की कुल कमाई 939.41 करोड़ पहुंच गई है। 

RRR अब 1000 करोड़ से चंद कदम दूर, इन 10 बॉलीवुड फिल्मों ने भी की बजट से कई गुना ज्यादा कमाई

तीसरे हफ्तें में RRR को मिलेगी चुनौती : 
RRR के सामने दूसरे हफ्ते में कोई भी बड़ी फिल्म न होने की वजह से दिक्कत नहीं है। लेकिन तीसरे हफ्ते में 13 और 14 अप्रैल को तीन बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं, जिनसे RRR को कड़ी चुनौती मिलेगी। 13 अप्रैल को साउथ के सुपरस्टार थलापति विजय की फिल्म Beast रिलीज हो रही है। वहीं अगले दिन यानी 14 अप्रैल को कन्नड़ सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) और शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की जर्सी (Jersey) रिलीज होंगी। ये तीनों ही बड़े स्टार्स की फिल्म हैं, जिनसे RRR की कमाई पर असर पड़ सकता है।  

ये भी पढ़ें : 
तो इस शख्स की वजह से करीब आए थे अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय, फिर ऐसे बढ़ी थी दोनों के बीच नजदीकियां

RRR अब 1000 करोड़ से चंद कदम दूर, इन 10 बॉलीवुड फिल्मों ने भी की बजट से कई गुना ज्यादा कमाई

मौत के इतने साल भी दिव्या भारती की इन चीजों को सीने से लगाकर रखा है पति साजिद ने, दूसरी पत्नी का खुलासा

ये है TV की अनुपमा के रियल पति, 9 साल पहले की थी शादी, बेटे को जन्म देने से पहले गुजरी थी मुश्किल दौर से

Divya Bharti कभी सुसाइड नहीं कर सकती, जब बेटी की मौत के बाद मां ने किए चौंकाने वाले खुलासे

Lock Upp शो में मंदाना करीमी ने Ex पति का खोला काला चिट्ठा, बताया एक नया शॉकिंग सच

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Border 2 एक्टर को करनी पड़ी मुंबई मेट्रो की सवारी, ये वीडियो हुए वायरल
Border 2 Day 2 Box office: 'धुरंधर' से ज्यादा पैसा कूट रही सनी देओल की फिल्म, कर डाली इतनी कमाई